Friday, 24 August 2018

क्या सनी देओल बनेंगे राजकुमार संतोषी के योद्धा ?

अब यह तय हो गया  है कि सनी देओल और राजकुमार संतोषी अपने सारे मतभेद भुला कर एक बार फिर साथ आने जा रहे हैं ।

राजकुमार संतोषी की एक पीरियड ड्रामा फिल्म में सनी देओल सिख योद्धा फ़तेह सिंह की भूमिका करेंगे।

सनी देओल और राजकुमार संतोषी का यह साथ २२ साल बाद बनने जा रहा है।

इस जोड़ी ने, १९९० के दशक में, घायल (१९९०), दामिनी (१९९३) और घातक (१९९६) जैसी एक्शन फिल्मों का निर्माण किया था। इन फिल्मों ने, सनी देओल और राजकुमार संतोषी को सफलता और प्रशंसा दोनों ही दिलाई।

कहा जाता था कि राजकुमार संतोषी ने सनी देओल की  खूबियों और खामियों को ध्यान में रख कर ही फ़िल्में बनाई थी। दामिनी ने तो सनी देओल को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी दिलवाया था।

१६ साल पहले, इन दोनों के ईगो का टकराव हुआ २००२ में  शहीद भगत सिंह पर फिल्मों के कारण।

सनी देओल ने, अपने भाई बॉबी देओल को भगत सिंह बना कर फिल्म २३ मार्च १९३१ - शहीद का निर्माण किया था। इस फिल्म में सनी देओल शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की भूमिका में थे। फिल्म के निर्देशक गुड्डू धनोआ थे।

दूसरी तरफ, राजकुमार संतोषी अभिनेता अजय देवगन को भगत सिंह बना कर फिल्म द लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह बना रहे थे।

सनी देओल और राजकुमार संतोषी की फ़िल्में ७ जून २००२ को टकराई। दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटी। इसके बाद, संतोषी और देओल का दोस्ताना बिलकुल ख़त्म हो गया।

२०१३ में, राजकुमार संतोषी ने फ़तेह सिंह पर फिल्म बनाने का ऐलान संजय दत्त के साथ किया था।लेकिन, बात नहीं बन पाई।

अब, राजकुमार संतोषी ने स्क्रिप्ट को चुस्त दुरुस्त कर लिया है और सनी देओल को भी फिल्म में शामिल कर लिया है।

अगर, योद्धा फ़तेह सिंह पर फिल्म शुरू हो जाती है तो राजकुमार संतोषी और सनी देओल घातक के २२ साल बाद कैमरे के आमने-सामने होंगे। 


सनी देओल के बॉबी देओल और पापा धर्मेंद्र के साथ फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से ३१ अगस्त को रिलीज़ हो रही है।

रायलसीमा के स्वतंत्रता सेनानी बने चिरंजीवी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: