ले हेलियस फिल्म्स की प्रस्तुति निर्माता प्रबीर सिन्हा ,
शिवानंद सिन्हा और निर्देशक नितेश राय का अलबम '
पल जो ' का संगीत वीनस कंपनी द्वारा अंधेरी के द
व्यू में रिलीज़ हुआ जहां मुख्य अतिथि फ़िल्म अभिनेता मुश्ताक़ खान ,
सुनील पाल , अली खान , सलमान शेख ,
विक्रम ( जूली फेम ) , संगीतकार
दिलीप सेन और महान गायक स्वर्गीय मो. रफी के सुपुत्र शाहिद रफी खास तौर पर युवा
प्रतिभाशाली गायक - गीतकार - संगीतकार शाश्वत प्रतीक को संगीत के क्षेत्र में उसके
उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देने पहुंचे थे ।
संगीत के लिए साधना जरूरी है ।
जब माता सरस्वती की कृपा हो जाती है तो संगीत की दुनिया में मुक़ाम हासिल करना बेहद
आसान हो जाता है ।
शाश्वत प्रतीक की प्रतिभा गॉड
गिफ्ट है । मात्र तेरह साल की उम्र में वह गायन में रुचि लेना शुरू कर दिया था ।
बॉलीवुड में युवा दिलों की धड़कन सुरों के सरताज़ अरिजीत सिंह और अतिफ असलम से
प्रभावित शाश्वत भी उनके नक्शेकदम पर चलते हुए अलबम '
पल जो ' के जरिये बॉलीवुड में एंट्री मारा है ।
संगीत के विषय में बात करते हुए
शाश्वत ने बताया कि मैं धुन को ध्यान में रखकर गीतों की रचना कर कंपोज करता हूँ ।
मुझे हर अंदाज़ के गीत पसंद है। निर्माता प्रबीर सिन्हा ,
शिवानंद सिन्हा और निर्देशक नितेश राय अपनी अलबम पल जो की सफलता और होनहार
शाश्वत के सुरताल से आश्वस्त हैं ।.
सनी लियोन बनी फेसबुक पर मोस्ट एंगेजिंग सेलिब्रिटी - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment