जाट रेजिमेंट भारतीय सेना में पैदल सेना रेजिमेंटों में से एक है।
यह सेना दो सौ से अधिक
वर्षों से अस्तित्व में रहा है और यह पहले और दूसरे विश्व युद्ध के साथ-साथ कई
अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय लड़ाइयों का भी हिस्सा रहा है।
ऐतिहासिक रूप से,
जाट अपने शानदार लड़ाई और युद्ध कौशल के लिए जाने जाते हैं। जाट रेजिमेंट
भारतीय सेना की सबसे लंबी सेवा रेजिमेंटों में से एक है।
जाट रेजिमेंट की प्रसिद्ध कहानियों के साथ बहादुरी और बलिदान के समृद्ध
इतिहास के बारे में जानने के लिए देखीये रेजिमेंट डायरीज़ का नवीनतम एपिसोड।
देखिये प्रत्येक गुरुवार को रात १० बजे एपिक
चैनल में ।
तेलुगु फिल्म अभिनेता नन्दीमुरि हरिकृष्ण का निधन - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment