क्या सोनाक्षी सिन्हा आइटम गर्ल बनती जा रही हैं?
यह सवाल, सोनाक्षी सिन्हा की रिलीज़ होने वाली तीन
फिल्मों में आइटम सांग करने से लगाया जा रहा है।
कल रिलीज़ हो रही कॉमेडी ऑफ़ एरर फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी सोनाक्षी की
फिल्म है। वह इस फिल्म में चीन में रहने
वाली हैप्पी की भूमिका कर रही हैं।
यानि,
सोनाक्षी सिन्हा खुद की फिल्म में, खुद के लिए
आइटम करेंगी। इसे जस्सी गिल के साथ
सोनाक्षी सिन्हा ने भी गाया है। यह आइटम
सांग, चीन की पृष्ठभूमि पर फिल्माया गया है।
मूल गीत मेरा नाम चिन चिन चूं,
फिल्म हावड़ा ब्रिज (१९५८) का क्लब नंबर था । इस गीत को, गीता दत्त ने गाया था । धुन ओपी नय्यर की थी और बोल कमर जलालाबादी ने
लिखे थे । इस गीत को हेलेन पर फिल्माया
गया था।
दूसरा आइटम नंबर धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म यमला पगला
दीवाना फिर से का है। इस गीत के बोल,
१९७३ में रिलीज़ धर्मेंद्र और रेखा की फिल्म कहानी किस्मत की के गीत रफ्ता
रफ्ता देखो आँख मेरी लड़ी है है।
यह गीत मूल फिल्म में रेखा और धर्मेंद्र पर
फिल्माया गया था।
यमला पगला दीवाना फिर से
में इस आइटम सांग को तमाम दूसरे बॉलीवुड एक्टर्स पर फिल्माया गया है। लेकिन, इस गीत पर
सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान साथ थिरक रहे हैं।
सोनाक्षी सिन्हा का तीसरा आइटम, २६ अगस्त को
फिल्म टोटल धमाल के लिए फिल्माया जाएगा।
दिलचस्प बात यह है कि यह गीत भी हेलेन पर फिल्माया गया गीत है।
मूंगड़ा मुखड़े वाला यह गीत,
१९७१ में रिलीज़ विनोद खन्ना की फिल्म इंकार से लिया गया है। इस गीत को उषा
मंगेशकर ने गाया है।
सूत्र बताते हैं कि
इस गीत को बड़े पैमाने पर फिल्माया जायेगा।
इस गीत को फिल्माने में चार दिन लगेंगे। इस गीत में सोनाक्षी सिन्हा के साथ अजय देवगन भी दिखाई देंगे।
क्या इन गीतों से सोनाक्षी सिन्हा को आइटम गर्ल माना जा सकता है ?
ऐसा मानना ठीक नहीं लगता। आजकल तो
बड़ी अभिनेत्रियों का आइटम सांग करना आम बात हो चली है।
कैटरीना कैफ जैसी अभिनेत्री भी आइटम सांग करने में नहीं झिझकती।
अभी फिल्म बागी २ के लिए जैक्विलिन फर्नॅंडेज़
ने तेज़ाब के गीत एक दो तीन चार का रिक्रिएट वर्शन पर डांस किया था।
इसलिए, सोनाक्षी
सिन्हा को आइटम गर्ल बताना उचित नहीं लगता।
खुश हैं शाहिद कपूर- क्लिक करें
No comments:
Post a Comment