लक्ष्मी एक तमिल फिल्म का टाइटल है। प्रभुदेवा की यह फिल्म संगीतमय,
नृत्य गीतों से भरी फिल्म है।
फिल्म की कहानी एक १० साल की बच्ची की है,
डांस जिसका शौक है। वह प्राइड ऑफ़
इंडिया जूनियर टाइटल जीतना चाहती है।
लेकिन, उसकी विधवा
माँ उसके इस शौक को पूरा करने में अक्षम है।
लक्ष्मी एक कैफ़े में गाने सुनने जाया करती है। उस कैफ़े का मालिक
कृष्णा/वीके उसे देखता है। उसे लक्ष्मी के
वहां आने पर ऐतराज़ नहीं।
लक्ष्मी किसी प्रकार से डांस अकादमी में अपने दाखिले के
लिए पैसे बटोर पाती है। वह अकादमी के
सदस्यों को अपने डांस से प्रभावित भी करती है। लेकिन,
दाखिले के फाइनल राउंड में वह कमज़ोर पड़ जाती है और ठीक से डांस नहीं कर
पाती। उसे बाहर कर दिया जाता है।
इस मौके
पर कृष्णा आगे आता है। वह अकादमी के सदस्यों से लक्ष्मी को एक मौक़ा और देने के लिए
कहता है।
अकादमी के सदस्य कृष्णा को पहचान
जाते हैं।
वह उसके सामने एक शर्त रखते हैं
कि वही टीम को कोचिंग देगा।
कौन है कृष्ण ?
कृष्णा का परिचय ही फिल्म लक्ष्मी को गीत-संगीत और डांस से भरपूर फिल्म
बनाता है।
इस फिल्म में लक्ष्मी की भूमिका
दित्या भांडे ने की है।
प्रभु देवा कृष्णा
उर्फ़ वीके बने हैं।
लक्ष्मी की माँ की
भूमिका ऐश्वर्या राजेश ने की है।
इस फिल्म
का लेखन और निर्देशन ए एल विजय ने किया है।
संगीत सैम सीएस का है।
यह फिल्म २४
अगस्त को रिलीज़ हो रही है।
No comments:
Post a Comment