संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत का हिस्सा बनने के बाद,
शाहिद कपूर काफी खुश नज़र आते हैं।
पद्मावत की बड़ी सफलता के बावजूद शाहिद
कपूर फ़िल्में साइन करने की जल्दी में नहीं हैं।
फिलहाल,
उनके पास सिर्फ एक फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू ही है। आजकल, वह इस फिल्म
पर पूरी तरह से ध्यान लगाए हुए हैं।
श्रद्धा कपूर और यामी गौतम के साथ उनकी फिल्म
बत्ती गुल मीटर चालू में, बिजली की कटौती से लेकर बिजली का बिल ज्यादा
आने तक जैसी आम लोगों की परेशानियों को ले कर बनी फिल्म है।
शाहिद कपूर ने अपने १५ साल लम्बे फिल्म करियर में,
भिन्न जॉनर की फ़िल्में की हैं। यह फ़िल्में रोमांस भी थी,
एक्शन भी और एक्शन कॉमेडी भी। उन्होंने कई ऐसी फिल्मे की,
जिनसे उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनायीं है।
कहानी से पाठक समझ गए होंगे कि बत्ती गुल मीटर चालू सोशल इश्यू पर आधारित
फिल्म है। अपनी इस फिल्म के बारे में शाहिद कपूर कहते है,
"मैं खुद को बहुत लकी मानता हूँ कि मैं इस तरह की सामाजिक समस्याओं पर बनी
फिल्मो का हिस्सा बनता रहता हूँ।
फिल्म हैदर कश्मीर में ह्यूमन राइट्स के उल्लंघन
जैसे विषय पर आधारित फिल्म थी तो वही
फिल्म उड़ता पंजाब युवा आबादी द्वारा नशीली दवाओं के
दुरुपयोग और उससे जुड़े विभिन्न षड्यंत्रों के आसपास घूमती थी।"
टीसीरिज़ और कीर्ति पिक्चर्स द्वारा निर्मित फिल्म बत्तीगुल मीटर चालू में
शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर, यामी गौतम
और दिव्येंदु शर्मा भी नज़र आएंगे।
यह फिल्म २१ सितम्बर को सिनेमा घरो में प्रदर्शित की जाएगी।
फिर बिकिनी में बिपाशा बासु का काला जादू - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment