३१ अगस्त से, ज़ी क्लासिक नए फिल्म चैनल ज़ी बॉलीवुड में
बदल जाएगा।
इस हिंदी चैनल का उद्देश्य १०१
प्रतिशत शुद्ध मनोरंजन है। इस चैनल से,
भिन्न जॉनर की हिंदी फ़िल्में, भिन्न
सेगमेंट के तहत प्रसारित की जाएँगी। इन
सेग्मेंट्स के तहत हिंदी में रोमांस, कॉमेडी,
एक्शन और ड्रामा फ़िल्में दिखाई जाएंगी।
१०१ प्रतिशत शुद्ध रोमांस के
अंतर्गत चेन्नई एक्सप्रेस और जब वी मेट जैसी रोमांटिक फ़िल्में रिलीज़ होंगी।
१०१
प्रतिशत शुद्ध कॉमेडी के अंतर्गत फिर हेरा
फेरी, हॉउसफुल और वेलकम जैसी कॉमेडी फ़िल्में रिलीज़ की जायेंगी।
१०१ प्रतिशत शुद्ध पंगा में अग्निपथ, जोश और ग़दर
जैसी एक्शन फ़िल्में दिखाई जाएँगी।
१०१ प्रतिशत शुद्ध ड्रामा के अंतर्गत लगान,
जुदाई और राजा हिंदुस्तानी जैसी नाटकीयता से भरपूर फ़िल्में प्रसारित
होंगी।
उपरोक्त भिन्न जॉनर की फिल्मों के अलावा, ज़ी बॉलीवुड
मनोरंजन के कुछ दूसरे मसालेदार व्यंजन भी इन दिनों में परोसेगा।
मनोरंजन का यह
मसाला भिन्न दिनों में, भिन्न टाइम स्लॉट में परोसा जाएगा।
शनिवार और रविवार रात ९ बजे होगा मेरे सैटरडे-संडे आएंगे।
सोमवार से शुक्रवार सुबह १० बजे सुबह हो गई मामू।
सोमवार से शुक्रवार ही दोपहर २ बजे दोपहर का तड़का।
इन्ही दिनों में यानि सोमवार से शुक्रवार रात ९ बजे चलती है क्या ९ से १२ तथा दिन ख़त्म होते होते रात १२ बजे रात बाकी।
रविवार को सुबह १०.३० बजे,
दोपहर २ बजे और शाम ५ बजे माँ कसम संडे है के अंतर्गत मनोरंजक कार्यक्रम
पेश किये जाएंगे।
यह कार्यक्रम क्या होंगे,
कैसे बने होंगे, यह तो दर्शकों को ही तय करना है।
इसके लिए
ज़रूरी होगा पहले ही दिन से ज़ी बॉलीवुड को देखना।
चीन पर लगी हैं अमिताभ बच्चन की आँखें २ - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment