Tuesday, 28 August 2018

बॉक्स ऑफिस पर गोल्ड बरसाती अक्षय कुमार की ९ फ़िल्में

अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड ने १०० का आंकड़ा छू ही लिया।

यह फिल्म १३वे दिन १००.४५ करोड़ का कारोबार कर, अक्षय कुमार की १०० करोड़ कमाने वाली १०वी फिल्म बन गई।

अपनी रिलीज़ के १२वे दिन यानि रविवार को इसके १०० करोड़ का आंकड़ा छू लेने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन फिल्म ९९ के फेर में पड़ गई।

अब सोमवार को इस फिल्म ने १.४५ करोड़ का आंकड़ा समेत कर १०० करोड़ क्लब में अपना नाम दर्ज करा लिया।

भारत द्वारा, ७० साल पहले आज़ादी के बाद, ओलंपिक्स में हॉकी का पहला गोल्ड जीतने की घटना पर आधारित इस फिल्म ने, जॉन अब्राहम की थ्रिलर फिल्म सत्यमेव जयते से टकराव के बावजूद १०० करोड़ का आंकड़ा पाने का बड़ा काम किया है।

अक्षय कुमार का बॉलीवुड में डेब्यू १९९१ मे, राज सिप्पी की फिल्म सौगंध से हुआ था।

वह खिलाड़ी कुमार बन गए।  लेकिन, उन्हें १०० करोड़ में आने तक २१ साल लग गए।

१०० करोड़ क्लब में आने वाली उनकी पहली फिल्म हाउसफुल २ थी। यह फिल्म २०१२ में रिलीज़ हुई थी।

इसके बाद, अक्षय  कुमार की राउडी राठौर, हॉलिडे अ सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी, एयरलिफ्ट, हाउसफुल ३, रुस्तम और टॉयलेट एक प्रेम कथा ने १०० करोड़ क्लब में प्रवेश पाया था।

इत्तेफ़ाक़ की बात है कि अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड इस साल की आठवी फिल्म है, जिसने १०० करोड़ क्लब में प्रवेश किया। 

नवदीप सिंह की हंटर में सैफ का नागा अवतार - पढ़ने के लिए क्लिक करें  

No comments: