सोनू सूद का सिम्बा लुक |
आज की सबसे गर्म खबर यही है कि सोनू
सूद ने, ऐतिहासिक फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी
छोड़ दी है।
उनके, मणिकर्णिका छोड़ने के लिए मणिकर्णिका की रियल
किरदार यानि कंगना रनौत को जिम्मेदार बताया जा रहा है।
खबर
है कि सोनू सूद,
अपनी फिल्म की नायिका कंगना रनौत के
रवैये से पहले से ही नाराज़ थे। उन्हें
लगता था कि फिल्म के डायरेक्टर कृष के बजाय कंगना रनौत डायरेक्शन देती रहती हैं, जबकि उन्हें फिल्म डायरेक्शन के बारे में कुछ
भी नहीं मालूम।
(शायद सोनू सूद को ही नहीं
मालूम कि कंगना रनौत ने फिल्म मेकिंग का कोर्स करने के लिए, २०१४ में अमेरिका की न्यू यॉर्क फिल्म अकडेमी में दाखिला लिया था।)
इसलिए, जैसे ही, कृष
ने एनटीआर बायोपिक के लिए फिल्म मणिकर्णिका को छोड़ा और कंगना रनौत ने मणिकर्णिका द
क्वीन ऑफ़ झाँसी की कमान सम्हाली, सोनू ने फिल्म छोड़ दी।
कहा जा रहा है कि मणिकर्णिका के कुछ हिस्सों की
शूट के दौरान डायरेक्टर कंगना रनौत और एक्टर सोनू सूद के बीच ज़बरदस्त तू तू मैं
मैं हुई। इसके बाद नाराज सोनू ने फिल्म
छोड़ दी।
हालाँकि, कंगना रनौत ने भी सोनू सूद के फिल्म से बाहर
चले जाने की पुष्टि तो की है। लेकिन कारण दूसरे दिए हैं।
कंगना रनौत के कैंप का कहना है कि सोनू सूद ने फिल्म के कुछ
हिस्सों के पैच वर्क के लिए दूसरे सितारों से मिलती तारीखें नहीं दी। वह सिम्बा में व्यस्त थे।
कुछ तो यह बताते हैं कि सोनू सूद किसी महिला फिल्म निर्देशक के साथ फिल्म नहीं
करना चाहते थे। इसलिए वह कभी सेट पर मौजूद
ही नहीं रहे।
सोनू के फिल्म से निकलने का एक तीसरा
कारण भी बताया जा रहा है।
सोनू सूद, इस समय रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्म सिम्बा में
रणवीर सिंह के पुलिस किरदार के विरोधी की खल भूमिका कर रहे हैं।
इस किरदार के लिए, सोनू सूद ने दाढ़ी बढ़ा रखी है।
मणिकर्णिका में, सोनू
सूद का चरित्र सदाशिवराव सफाचट चेहरे वाला योद्धा है। सोनू सूद पैचवर्क के लिए दाढ़ी कटवाने के लिए तैयार नहीं थे।
इसके बाद, फिल्म
स्क्रिप्ट को थोड़ा बदल कर, सदाशिव की कुछ साल बाद वापसी करवा के
उन्हें दाढ़ी के साथ पेश करने की सोची गई।
लेकिन,
यह कारगर साबित नहीं हुआ।
इसके बाद, सोनू
सूद के फिल्म से बाहर होने के अलावा कोई चारा नहीं था।
अब देखें, मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी में सदाशिवराव का
किरदार कैसे सामने आता है !
क्या खतरे में है मणिकर्णिका ?- पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment