अभिनेत्री विद्या बालन अपने किरदार में डूब कर अभिनय करने वाली अभिनेत्री
हैं।
वह अपनी भूमिका की बारीकी को समझती
हैं और उसके मुताबिक खुद को ढालने की कोशिश करती हैं।
पिछले साल,
तुम्हारी सुलु जैसी स्लीपर हिट फिल्म देने वाली विद्या बालन,
आजकल आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री और तेलुगु देशम पार्टी के मुखिया
स्वर्गीय नान्दीमुरि तारक रामाराव के जीवन पर फिल्म एनटीआर में काम कर रही
हैं।
इस फिल्म में वह,
एनटीआर की पत्नी बसवतारकम की भूमिका कर रही हैं। इस किरदार को स्वाभाविक
बनाने के लिए, विद्या बालन संगीत की कक्षा लेने लगी हैं।
एनटीआर की पत्नी बसवतारकम को संगीत में रूचि थी और वह बहुत बढ़िया हारमोनियम बजा
लेती थी।
हालाँकि, रील बसवतारकम के लिए हारमोनियम सीखना कोई
ज़रूरी नहीं था। फिर भी, विद्या बालन ने इस किरदार के लिए संगीत की
शिक्षा ली।
उनके लिए ऐसा करना ज़रूरी नहीं था, लेकिन,
बसवतारकम पब्लिक फिगर थी। उससे उनके बारे में बहुत ज़्यादा जानकारी पब्लिक डोमेन पर नहीं मिलती हैं ।
इसलिए, विद्या बालन
के लिए उपयुक्त था कि वह उपलब्ध सामग्री के अनुसार ही,
अपने किरदार की परिकल्पना
करे।
इसलिए उन्होंने संगीतकार या नितिन शंकर की क्लास के चार सेशन किये। एनटीआर में, विद्या बालन
के अलावा एन बालकृष्ण, राणा डग्गुबाती,
प्रकाश राज, जीशु सेन गोता,
रवि किशन और मुरली शर्मा आदि कर रहे हैं।
'बहन की गाली' रोकने का संदेश - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment