पिछले दिनों, करण जौहर ने एक ट्वीट के ज़रिये,
खुद के निर्देशन में बनने वाली फिल्म तख़्त का ऐलान किया। इस ट्वीट के साथ
लगे एक पोस्टर में इस फिल्म के एक्टर के तौर पर रणवीर सिंह,
करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, विक्की कौशल,
भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर के नाम दर्ज थे।
इससे पहले, करण जौहर ने, एक पीरियड
ड्रामा फिल्म कलंक का ऐलान किया था। इस
फिल्म में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित,
वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय
कपूर और सोनाक्षी सिन्हा, किआरा अडवाणी, कृति सैनन,
कुणाल खेमू और हितेन तेजवानी को लिया गया था। संजय दत्त और माधुरी दीक्षित
की जोड़ी को लेकर, करण जौहर ने कास्टिंग कू सा किया था। इन
फिल्मों में दो या अधिक बॉलीवुड के बड़े और चर्चित सितारे शामिल थे। उपरोक्त दो
फ़िल्में साबित करती थी कि करण जौहर की फ़िल्में मल्टीस्टारकास्ट फिल्मों के दौर में
जा रही हैं। क्या,
करण जौहर की फिल्म से मल्टीस्टारकास्ट फिल्मों का दौर शुरू हो रहा है ?
करण जौहर -मल्टीस्टार और सोलो स्टार
करण जौहर, जिस दौर में, धड़क,
राज़ी, इत्तेफ़ाक़, बद्रीनाथ की
दुल्हनिया, ओके जानू, आदि
रोमांटिक जोड़ों को लेकर फ़िल्में बना रहे थे, उसी दौर में
उन्होंने बड़े बजट की, बड़े सितारों के साथ मल्टीस्टारकास्ट फिल्मों
का ऐलान भी किया था। रणबीर कपूर, अनुष्का
शर्मा, ऐश्वर्या राय बच्चन,
फवाद खान के साथ फिल्म ऐ दिल है मुश्किल इसका अच्छा उदाहरण थी। इसी दौरान
ऐलान की गई, उनकी ब्रह्मास्त्र सीरीज की तीन फ़िल्में
रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट,
मौनी रॉय, अक्किनेनी नागार्जुन और डिंपल कपाड़िया के साथ
बनाई जा रही हैं। संभव है कि बाद की दो ब्रह्मास्त्र फिल्मों में कुछ नए नाम भी
जुड़ जाएँ। हाल ही में, उन्होंने अक्षय कुमार,
करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और किआरा अडवाणी के साथ
कॉमेडी ड्रामा रोमांस फिल्म गुड न्यूज़ का ऐलान किया है।
क्या बन रहा है मल्टीस्टार फिल्मों का सिलसिला ?
इससे ऐसा लगता है कि करण जौहर सितारा बहुल फिल्मों का सिलसिला बनाने जा
रहे हैं। जबकि, वास्तविकता तो यह है कि सोलो हीरो फिल्मों
के साथ मल्टीस्टारर फ़िल्में दूसरे निर्माताओं द्वारा भी बनाई जा रही हैं। अब आदित्य चोपड़ा और उनके यशराज फिल्म्स बैनर को
ही लीजिये। इस बैनर के तहत बनाई जा रही
विजय कृष्ण आचार्य निर्देशित पीरियड ड्रामा फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान का दर्शकों
को बेताबी से प्रतीक्षा है। क्योंकि, इस फिल्म
में अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ,
जैकी श्रॉफ और फातिमा सना शैख़ (दंगल गर्ल) जैसे बड़े सितारे शामिल किये गए
हैं। फिल्म में कुछ विदेशी सितारे भी हैं।
यह बैनर, सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में एक एक्शन
क्राइम ड्रामा फिल्म हृथिक रोशन, टाइगर श्रॉफ,
संजय दत्त और वाणी कपूर के साथ बना रहा है।
इसी प्रकार से, कुछ दूसरे निर्माता सितारा बहुल फ़िल्में
बनाते रहे हैं और बना भी रहे हैं। पेश है
ऐसी ही कुछ फ़िल्में-
एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा- निर्माता विधु विनोद चोपड़ा की नवोदित
निर्देशक शैली चोपड़ा धर निर्देशित कॉमेडी ड्रामा रोमांस फिल्म एक लड़की को देखा तो
ऐसा लगा अनिल कपूर, जूही चावला, सोनम कपूर,
राजकुमार राव, रिजायना कैसांद्रा (दक्षिण से),
मधुमालती कपूर, आदि सितारे हैं। यह फिल्म अनिल कपूर और सोनम
कपूर की बाप- बेटी जोड़ी के कारण ख़ास चर्चा में हैं।
मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी- दक्षिण के भारी बजट की फ़िल्में बनाने में
माहिर निर्देशक कृष की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी प्रथम भारतीय स्वतंत्रता
संग्राम पर केंद्रित फिल्म है। इस फिल्म
में कंगना रानौत, सोनू सूद, अंकिता
लोखंडे, अतुल कुलकर्णी,
जीशुआ सेनगुप्ता, सुरेश ओबेरॉय, आदि भिन्न
ऐतिहासिक चरित्र कर रहे हैं।
यमला पगला दीवाना फिर से - २०११ में शुरू, यमला पगला
दीवाना सीरीज की तीसरी फिल्म में भी पिता और बेटों की धर्मेन्द्र,
सनी देओल और बॉबी देओल की तिकड़ी कॉमेडी का धमाल मचा रही है। इस तिकड़ी के
साथ कृति खरबंदा, जॉनी लीवर, असरानी,
सतीश कौशिक के नाम भी शामिल है। फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा,
सोनाक्षी सिन्हा, सलमान खान, गिप्पी
ग्रेवाल और रेखा की मेहमान भूमिका फिल्म को ज़बरदस्त बड़ी स्टारकास्ट वाली फिल्म बना
रही है।
५ वेडिंग्स - नम्रता सिंह गुजराल निर्देशित हॉलीवुड प्रोजेक्ट ५ वेडिंग्स
में नर्गिस फाखरी और राजकुमार राव की जोड़ी के साथ कैंडी क्लार्क,
बो डेरेक और डच अमेरिकन एक्टर अन्नेलिएस वान डर पोल जैसे कुछ हॉलीवुड
सितारे भी हैं।
हैप्पी फिर भाग जायेगी - निर्माता आनंद एल राय की मुदस्सर अज़ीज़ निर्देशित
२०१६ में रिलीज़ कॉमेडी फिल्म हैप्पी भाग जाएगी की सीक्वल फिल्म हैप्पी फिर भाग
जाएगी में सोनाक्षी सिन्हा, जस्सी गिल, डायना पेंटी,
जिमी शेरगिल और अली फज़ल के साथ कुछ विदेशी सितारे भी हैं।
भैयाजी सुपरहिट - लम्बे समय से बन रही निर्देशक नीरज पांडेय की एक्शन
कॉमेडी फिल्म भैयाजी सुपरहिट में सनी देओल की दोहरी भूमिका है। इस फिल्म में, उनके साथ
हिट जोड़ी बनाने वाली प्रीटी ज़िंटा और अमीषा पटेल के अलावा मिथुन चक्रवर्ती,
अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, प्रकाश राज,
सिमरन कौर मुंडी, आदि सितारों की भीड़ फिल्म को हिट बनाने के
लिए जुटी हुई है।
मल्टीस्टारर फिल्मों के जीपी दत्ता की पल्टन- जेपी दत्ता हमेशा से सितारों
भरी युद्ध फ़िल्में बनाते रहे हैं। बॉर्डर
और एलओसी कारगिल इसका प्रमाण है। इन्ही
जेपी दत्ता की फिल्म पल्टन, १९६७ के भारत-चीन युद्ध पर है। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ,
सोनू सूद, अर्जुन रामपाल,
गुरमीत चौधरी, सिद्धांत कपूर,
हर्षवर्द्धन राणे, लव सिन्हा, एशा गुप्ता,
मोनिका गिल, सोनल चौहान, दीपिका
कक्कर, आदि बॉलीवुड सितारे अपना युद्ध कौशल दिखा
रहे हैं।
टोटल धमाल - २००७ में शुरू धमाल सीरीज की तीसरी फिल्म टोटल धमाल में
बॉलीवुड के बड़े सितारे सचमुच धमाल मचा रहे हैं।
इस फिल्म में माधुरी दीक्षित, अजय देवगन,
अनिल कपूर, रितेश देशमुख, अरशद वारसी,
जावेद जाफ़री, आशीष चौधरी और निहारिका रायज़ादा जैसे बड़े
सितारों के साथ कुछ टिमटिमाते सितारे भी हैं।
भारत- सलमान खान की घरेलु फिल्म भारत से प्रियंका चोपड़ा के निकल जाने के
बावज़ूद फिल्म में सितारों की भीड़ लगाने का सिलसिला जारी है। फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ की मशहूर
जोड़ी के साथ सुनील ग्रोवर, दिशा पाटनी, तब्बू,
नोरा फतेही और सतीश कौशिक को भी शामिल किया गया है। आगे भी इस फिल्म में स्टारों की भीड़ बढ़ सकती
है।
हाउसफुल ४- साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल सीरीज की फ़िल्में हमेशा से
सितारा बहुल रही है। इसी परंपरा में इस
सीरीज की चौथी फिल्म हाउसफुल ४ भी है। इस
फिल्म में अक्षय कुमर, रितेश देशमुख, बॉबी देओल,
चंकी पांडेय, बोमन ईरानी, कृति सैनन,
कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े जैसे सितारे चमक रहे हैं।
एबीसीडी ३- निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर को रेस की असफलता के बावजूद रेमो
डिसूज़ा पर भरोसा कायम है। इसीलिए,
कटरीना कैफ और वरुण धवन के साथ मल्टीस्टारर फिल्म एबीसीडी ३ में प्रभु
देवा, राघव जुयाल, धर्मेश
येलाण्डे और पुनीत पाठक जैसे जाना पहचाने सितारे अपने डांसिंग शूज को पहन कर स्टेज
पर उतर चुके हैं।
पानीपत- निर्माता- निर्देशक आशुतोष गोवारिकर भी मोहनजोदड़ो की असफलता से
विचलित हुए बिना पानीपत के तीसरे युद्ध पर फिल्म पानीपत का निर्माण संजय दत्त,
अर्जुन कपूर, कृति सैनन,, कबीर बेदी,
आदि के सितारों के साथ कर रहे हैं।
जीरो - आनंद एल राय निर्देशित बौने किरदार वाली फिल्म में शाहरुख़ खान,
अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ, अभय देओल और
तिग्मांशु धुलिया के साथ सलमान खान, दीपिका
पादुकोण, रानी मुख़र्जी, काजोल,
आलिया भट्ट, करिश्मा कपूर, जूही चावला
और आर माधवन का कैमिया का फिल्म को मल्टीस्टारर बना देता है।
बड़े और छोटे सितारों की मल्टीस्टारर
कुछ ऎसी सितारा बहुल फ़िल्में भी बनाई जा रही हैं,
जिनकी स्टार कास्ट बहुत बड़ी नहीं।
पर यह एक्टर अपने अपने फन के माहिर हैं।
इन्हे देखने की चाहत दर्शकों में बनी रहती है। यही काऱण है कि ख़ास वर्ग के
दर्शकों के इन एक्टरों को लेकर सितारा बहुल फ़िल्में बनाई जा रही है। निर्देशक प्रीतिश चक्रवर्ती की कॉमेडी साइंस
फिक्शन फिल्म मंगल हो में संजय शर्मा, अन्नू कपूर,
व्रजेश हिरजी, मुकेश भट्ट, आरिफ शैख़ और
मुरली शर्मा फिल्म के हास्य को स्तरीय बनाने जा रहे हैं। इसके अलावा,
शैलेश वर्मा की फिल्म नास्तिक में अर्जुन रामपाल,
टीनू आनंद, मीरा चोपड़ा, रवि किशन,
दिव्या दत्ता, ईहाना ढिल्लों और हर्षाली मल्होत्रा,
तिग्मांशु धुलिया की फिल्म मिलन टॉकीज में अली फज़ल,
श्रद्धा श्रीनाथ, रिचा सिन्हा, आशुतोष राणा,
संजय मिश्रा, सिकंदर खेर और पंकज त्रिपाठी,
आशुतोष चौबे की डाकू फिल्म सोन चिड़िया में सुशांत सिंह राजपूत और भूमि
पेडनेकर के साथ मनोज बाजपेयी,
रणवीर शोरे और आशुतोष राणा जैसे सितारे है। यह फ़िल्में अपने इन मध्यम
दर्जे की स्टारकास्ट के साथ भी भीड़ खींच ले जाते हैं। चक रसेल की जंगल फिल्म जंगली
का बड़ा आकर्षण विद्युत् जम्वाल है। उनके
साथ अतुल कुलकर्णी, मकरंद देशपांडेय,
पूजा सावंत, आदि फिल्म का आकर्षण बढ़ा रहे हैं।
जूनियर और सीनियर बच्चन की तापसी - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment