टेलीविज़न से
फिल्मों में आने के बाद,
एकता कपूर ने, कॉमेडी, हॉरर,
सेक्स कॉमेडी, डार्क कॉमेडी, गैंगस्टर, आदि न जाने कितने जॉनरों में फ़िल्में बनाई।
एकता की यह ज़्यादा फ़िल्में कम बजट से बनाई
गई थी, इसलिए हिट हो गई।
अब एकता कपूर इम्तियाज़ अली से हाथ मिला कर, रोमांस के बैक टू द पास्ट में चली गई हैं।
उनकी अगली फिल्म मशहूर लैला मजनू कथा पर
फिल्म लैला मजनू होगी।
इस फिल्म के
निर्देशक इम्तियाज़ अली नहीं, उनके १२ साल छोटे भाई साजिद अली कर रहे हैं।
साजिद अली, पिछले चार सालों से लैला मजनू की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे।
एकता कपूर और इम्तियाज़ अली ने, इस प्राचीन लोकगाथा को अपनी फिल्म का
कथानक बना तो डाला,
मगर, शायद उन्हें इस फिल्म की सफलता में संदेह
था।
इसीलिए, इम्तियाज़ और एकता ने तय किया कि सेफ खेला जाए। इस फिल्म में बड़े चहरे लेकर पैसे फंसाना
ठीक नहीं।
इसलिए, फिल्म में नए मजनू के साथ उतनी ही नई लैला को लेना
तय किया गया।
इस हेतु लंबा खोज अभियान चलता रहा ।
इसका परिणाम, तृप्ति डिमरी के रूप में नई लैला और अविनाश तिवारी के रूप में नए
मजनू सामने आ रहे हैं।
इन दोनों का
कोई बॉलीवुड कनेक्शन नहीं है।
पिछले दिनों,
इस फिल्म का
ट्रेलर जारी किया गया।
जिसमे यह
दोनों नए चेहरे टाइटल किरदार करते नज़र आते हैं। लेकिन, ट्रेलर से यह दोनों चेहरे बिलकुल प्रभावित
नहीं करते।
उनमे कोई
प्रतिभा नज़र नहीं आती।
चहरे मोहरे से
भी यह अति साधारण है।
इससे साफ़ है
कि एकता कपूर का नए चहरे लेकर प्ले सेफ वाला
फार्मूला सफल
रहा !
No comments:
Post a Comment