टोरेट्ट सिंड्रोम यानि हिचकी की बीमारी से ग्रस्त लड़की के स्कूल टीचर
बनने की कहानी पर, रानी मुख़र्जी की फिल्म हिचकी को न केवल
बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली थी, बल्कि इस
फिल्म को देश विदेश में फिल्म मेलों में सराहना भी मिली
थी।
इस फिल्म की शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबॉर्न में दर्शकों द्वारा प्रंशसा हुई थी।
मेलबॉर्न मेले में रानी मुख़र्जी ने असाधारण अभिनय के लिए श्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी जीता था।
रानी मुख़र्जी की प्रदीप सरकार निर्देशित फिल्म हिचकी को रूस में भी अच्छी सफलता मिली थी।
अब यह फिल्म कज़ाख़स्तान में रिलीज़ होने जा रही है। चूंकि, कज़ाख जनता को हिंदी फिल्मों में रूचि है, इसलिए, हिचकी को कज़ाख़स्तान की आधिकारिक भाषा रशियन में डब कर रिलीज़ किया जाएगा।
कज़ाख़स्तान में हिचकी १५ स्क्रीन्स में रिलीज़ की जाएगी। २०१५ के बाद, सबसे ज़्यादा प्रिंट्स में रिलीज़ होने वाली फिल्म हिचकी ही है।
यह फिल्म अगले महीने २० सितम्बर को रिलीज़ होगी।
रानी मुख़र्जी कहती हैं, "यह फिल्म हमारी कमियों और उन पर विजय पाने की कहानी है। मुझे ख़ुशी है कि अब फ़िल्में अपनी यूनिवर्सल अपील के कारण भिन्न संस्कृति और भाषाओँ में रिलीज़ हो रही हैं।"
यहाँ याद दिलाते चलें कि हिचकी, अमेरिकी ड्रामा फिल्म फ्रंट ऑफ़ द क्लास की भारतीय और महिला संस्करण है। फ्रंट ऑफ़ द क्लास मे, रानी मुख़र्जी की टीचर वाली भूमिका अभिनेता ट्रीट विलियम्स ने निभाई थी।
India’s most explosive film on Human Trafficking: Love Sonia - पढ़ने के लिए क्लिक करें
इस फिल्म की शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबॉर्न में दर्शकों द्वारा प्रंशसा हुई थी।
मेलबॉर्न मेले में रानी मुख़र्जी ने असाधारण अभिनय के लिए श्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी जीता था।
रानी मुख़र्जी की प्रदीप सरकार निर्देशित फिल्म हिचकी को रूस में भी अच्छी सफलता मिली थी।
अब यह फिल्म कज़ाख़स्तान में रिलीज़ होने जा रही है। चूंकि, कज़ाख जनता को हिंदी फिल्मों में रूचि है, इसलिए, हिचकी को कज़ाख़स्तान की आधिकारिक भाषा रशियन में डब कर रिलीज़ किया जाएगा।
कज़ाख़स्तान में हिचकी १५ स्क्रीन्स में रिलीज़ की जाएगी। २०१५ के बाद, सबसे ज़्यादा प्रिंट्स में रिलीज़ होने वाली फिल्म हिचकी ही है।
यह फिल्म अगले महीने २० सितम्बर को रिलीज़ होगी।
रानी मुख़र्जी कहती हैं, "यह फिल्म हमारी कमियों और उन पर विजय पाने की कहानी है। मुझे ख़ुशी है कि अब फ़िल्में अपनी यूनिवर्सल अपील के कारण भिन्न संस्कृति और भाषाओँ में रिलीज़ हो रही हैं।"
यहाँ याद दिलाते चलें कि हिचकी, अमेरिकी ड्रामा फिल्म फ्रंट ऑफ़ द क्लास की भारतीय और महिला संस्करण है। फ्रंट ऑफ़ द क्लास मे, रानी मुख़र्जी की टीचर वाली भूमिका अभिनेता ट्रीट विलियम्स ने निभाई थी।
India’s most explosive film on Human Trafficking: Love Sonia - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment