तेलुगु फिल्म 'अन्तरिक्षम ९००० किलोमीटर पर ऑवर' के फर्स्ट लुक में एक्टर वरुण तेज एक
अंतरिक्ष यात्री के वेश में नज़र आ रहे हैं।
फर्स्ट फ्रेम एंटरटेनमेंट बैनर
के अंतर्गत बनाई गई अंतरिक्षम स्पेस के कथानक वाली पहली तेलुगु फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन संकल्प
रेड्डी कर रहे हैं।
इंजीनियरिंग के पढ़ाई
करने वाले संकल्प रेड्डी की बतौर निर्देशक यह दूसरी फिल्म है।
उनकी पहली फिल्म द गाज़ी अटैक तेलुगु के अलावा
हिंदी में भी रिलीज़ हुई थी। यह फिल्म,
१९७१ के भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तान की पनडुब्बी गाज़ी को
नष्ट करने की घटना पर फिल्म थी। इस फिल्म
को राष्ट्रिय फिल्म पुरस्कार भी मिला।
ऐसा
लगता है कि संकल्प का गैरमामूली विषयों पर
फिल्म बनाने का चस्का लगा हुआ है। इसीलिए
उनकी दूसरी ही फिल्म अंतरिक्ष जैसे विषय पर है।
फिल्म के नायक वरुण तेज को अपने करियर की दूसरी फिल्म कंचे से काफी प्रशंसा
मिली। वरुण तेज की यह फिल्म द्वितीय विश्व
युद्ध पर पहली भारतीय फिल्म थी।
अंतरिक्षम ९००० किलोमीटर पर ऑवर में
श्रेष्ठ तकनीक का उपयोग किया गया है।
इस फिल्म में, वरुण तेज का
साथ अदिति राव हैदरी और लावण्या त्रिपाठी दे रही हैं। अदिति राव हैदरी ने इसी साल
सम्मोहनम जैसी हिट तेलुगु फिल्म दी है।
वह
इस साल पद्मावत में मेहरुन्निसा और दास देव में चांदनी की भूमिका में नज़र आई
थी।
उत्तर प्रदेश में अयोध्या की लावण्या
को तेलुगु फिल्मों में अच्छी सफलता मिल चुकी है।
फिल्म अंतरिक्षम ९००० किलोमीटर पर ऑवर, २१ दिसंबर
को रिलीज़ होगी।
बॉलीवुड न्यूज़ १९ अगस्त - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment