Showing posts with label Sonakshi Sinha. Show all posts
Showing posts with label Sonakshi Sinha. Show all posts

Sunday, 2 November 2025

#Jatadhara का गीत ‘शिव स्तोत्रम्’ रिलीज़




 फिल्म ‘जटाधारा’ का गीत ‘शिव स्तोत्रम्’ रिलीज़ हो चुका है, और यह अध्यात्म और सिनेमा का ऐसा अद्भुत संगम है, जिसे देखकर और सुनकर मन श्रद्धा से भर उठता है। इस भक्ति गान के पीछे निर्माता प्रेरणा अरोड़ा की गहरी व्यक्तिगत आस्था और समर्पण झलकता है।






ज़ी स्टूडियोज़ और प्रेरणा अरोड़ा द्वारा प्रस्तुत यह गीत दृश्य और श्रव्य चमत्कार से प्रेरित भक्ति की सच्ची भावना से ओतप्रोत भगवान शिव को समर्पित एक दिव्य अनुभव है।






राजीव राज द्वारा संगीतबद्ध और गाया गया यह स्तोत्रम्, अपनी भव्यता में श्रद्धा का सार पकड़ता है। प्रेरणा अरोड़ा की सोच से जन्मे इस गीत में उन्होंने संगीत टीम के साथ मिलकर भगवान शिव की शक्ति, सौंदर्य और करुणा का सार बुना है। हर दृश्य में एक दिव्य ऊर्जा प्रवाहित होती है, जो इस ट्रैक को एक भव्य भक्ति गान बना देती है। यह गीत न केवल सुनने में अलौकिक है, बल्कि आत्मा को झकझोर देने वाला भी है।






फिल्म के मुख्य अभिनेता सुधीर बाबू अपने तीव्र और सशक्त अभिनय से गीत के दृश्यों में ऐसी प्राण-शक्ति भरते हैं कि हर क्षण श्रद्धा और जोश से सराबोर हो उठता है।






 सुधीर बाबू ने कहा, “‘शिव स्तोत्रम्’ की शूटिंग मेरे लिए वास्तव में एक दिव्य अनुभव था। विशेष रूप से सेट पर बिताया गया हर पल ऐसा था, जैसे मैं स्वयं भगवान शिव की उपस्थिति में खड़ा हूं। जब मैंने पहली बार इस ट्रैक को सुना, तो उसकी ऊर्जा और आभा सिर्फ एक गीत तक सीमित नहीं थी, बल्कि यह एक आध्यात्मिक जागरण जैसा था। सच कहूं तो एक अभिनेता के रूप में, ऐसे प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है, जो आत्मा को श्रद्धा के साथ गहराई से जोड़ दे। मुझे गर्व है कि ‘जटाधारा’ में भक्ति की वही भावना और भगवान शिव की शक्ति का सार विद्यमान है।”






निर्माता प्रेरणा अरोड़ा ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “‘शिव स्तोत्रम्’ जटाधारा' की आत्मा है। शुरुआत से ही मेरा उद्देश्य एक ऐसा गीत रचना था, जो पारंपरिक सीमाओं से परे जाकर सच्ची भावना, श्रद्धा और विस्मय को जगाए। मैंने अपनी आस्था से जुड़कर संगीत टीम के साथ मिलकर इसे साकार किया है। हमने इसमें अपना पूरा दिल लगाया है और मुझे विश्वास है कि दर्शक उस पवित्र स्पंदन को बड़े पर्दे पर महसूस करेंगे। विश्वास और एकता की शक्ति को समर्पित, यह भगवान शिव को हमारी विनम्र भेंट है।”






इसमें दो राय नहीं है कि गूंजते मंत्रों और प्रतीकात्मक दृश्यों से सजा ‘शिव स्तोत्रम्’ इस वर्ष का सबसे प्रभावशाली भक्ति गीत बनकर उभरेगा, क्योंकि यह एक ऐसा गीत है, जो शाश्वत और नवीन होने के साथ अध्यात्म और सिनेमा को भी जोड़ता है ।






वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल द्वारा निर्देशित और ज़ी स्टूडियोज़ तथा प्रेरणा अरोड़ा द्वारा प्रस्तुत ‘जटाधारा’ एक द्विभाषी सुपरनैचुरल फैंटेसी थ्रिलर है। इसका निर्माण उमेश कुमार बंसल, शिविन नारंग, अरुणा अग्रवाल, प्रेरणा अरोड़ा, शिल्पा सिंघल और निखिल नंदा ने किया है। सह-निर्माताओं में अक्षय केजरीवाल और कुसुम अरोड़ा, क्रिएटिव प्रोड्यूसर दिव्या विजय, और सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर भाविनी गोस्वामी शामिल हैं।





फिल्म में सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि सह कलाकारों में दिव्या खोसला, शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश, नवीन नेनी, रोहित पाठक, झांसी, राजीव कनकाला और सुभलेखा सुधाकर शामिल हैं।






ज़ी म्यूज़िक कंपनी द्वारा समर्थित इसका संगीत एल्बम सिनेमा को नई आध्यात्मिक ऊंचाइयों तक ले जाने का वादा करता है। ‘जटाधारा’ न केवल आस्था और नियति की कहानी है, बल्कि प्रकाश और अंधकार के सनातन संघर्ष की भव्य यात्रा भी है, जिसे प्रेरणा अरोड़ा ने अपनी आध्यात्मिक दृष्टि और अटूट समर्पण से जीवंत किया है।

Friday, 17 October 2025

#Jatadhara के खजाने की रक्षा धन पिशाची #SonakshiSinha करती है !



सुपरस्टार महेश बाबू ने आज दोपहर ३ बजे,  हैदराबाद के एएए सिनेमाघर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में अलौकिक थ्रिलर जटाधारा का ट्रेलर लॉन्च किया। सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत तथा वेंकट कल्याण और अभिषेक जैसवाल की जोड़ी द्वारा निर्देशित यह फिल्म केरल के अनंत पद्मनाभ स्वामी मंदिर के रहस्यों पर आधारित है।





यह फिल्म आगामी माह ७ नवंबर, २०२५ को हिंदी और तेलुगु में रिलीज़ होगी। ज़ी स्टूडियोज़ और प्रेरणा अरोड़ा द्वारा निर्मित, इस फिल्म में दिव्या खोसला और शिल्पा शिरोडकर जैसे कलाकार भी शामिल हैं।





ज़ी स्टूडियोज़ साउथ की प्रचारात्मक पोस्ट फिल्म के अलौकिक विषय को नवरात्रि के अष्टमी उत्सव से जोड़ती है। इसी माह १ अक्टूबर को धन पिसाची गीत की रिलीज़ से  यह स्पष्ट होता है कि यह फिल्म बुराई पर भलाई की जीत का कथानक है।





यह फिल्म अनंत पद्मनाभ स्वामी मंदिर के रहस्यों को वीएफएक्स दृश्यों में दिखाती है। मंदिर से जुड़ी चमत्कारी घटनाओं के कई वृत्तांत हैं, जैसे संकट के समय में देवता का हस्तक्षेप, शहर को प्राकृतिक आपदाओं से बचाना और इच्छाओं की पूर्ति करना।




विगत दिवस जारी फिल्म के पोस्टर में सोनाक्षी सिन्हा को सोने के बर्तन और रत्नों जैसे रहस्यमय तत्वों के बीच अलंकृत पारंपरिक पोशाक में दिखाया गया है, जो धन और राक्षसी आकर्षण का प्रतीक है। एक पोस्ट में एक उग्र महिला पात्र संभवतः सोनाक्षी सिन्हा, एक देवी जैसी भूमिका में, आग की लपटों और भीड़ के बीच नृत्य करती दिखाई दे रही हैं। पोस्ट के साथ ऊपर लिखा गया पाठ, रहस्य पैदा करने के लिए अंधेरे पर  इस चरित्र की पकड़ पर ज़ोर देता है। 





यद्यपि, मंदिर के रहस्य मंदिर की उत्पति और अवतार पर है।  किन्तु, जटाधरा का कथानक मंदिर के छुपे हुए रहस्यमय खजाने, उसकी खोज और उसकी रक्षा में लगी शक्तियों पर केंद्रित प्रतीत होता है। बताते हैं कि मंदिर के तहखाने को एक श्राप के कारण खोला नहीं जा सका है।  कहते हैं कि इस खजाने की रक्षा सर्प करते है।  ऐसा कथानक दर्शकों को आकर्षित करने वाला भी है। 

Monday, 15 September 2025

#SonakshiSinha और #SudheerBabu की #Jatadhara ७ नवम्बर से !



प्रतीक्षा अन्ततः समाप्त हुई। हिंदी और तेलुगु पेटी में, फिल्म जटाधरा की प्रतीक्षा कर रहे दर्शक सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत फिल्म जटाधरा को ७ नवंबर २०२५ को अपनी भाषा हिंदी और तेलुगु में देख सकेंगे। आज फिल्म के निर्माताओं ने जटाधारा का एक भव्य मोशन पोस्टर जारी कर इसकी घोषणा की !  





ध्यान रहे कि ज़ी स्टूडियोज़ और प्रेरणा अरोड़ा द्वारा फिल्म के कैरेक्टर पोस्टर और धमाकेदार टीज़र जारी होने के बाद से ही दर्शकों के बीच इस फ़िल्म को लेकर उत्साह बना हुआ है। वह बड़ी अधीरता से बड़े परदे के माध्यम से इस महाकाव्य के संसार में प्रवेश करना चाहते थे । आज जब फिल्म निर्माताओं ने एक ज़बरदस्त मोशन पोस्टर के साथ इसकी रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है, तो इसने दर्शकों के उत्साह को अगले स्तर तक पहुँचा दिया है।

 




ऊर्जा से भरपूर है, दैवीय मंत्रों की गूंज के साथ ब्रह्मांडीय दृश्य प्रस्तुत करने वाले इस पोस्टर में सुदीप बाबू के साथ सोनाक्षी सिन्हा, दिव्या खोसला, शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश, नवीन नेनी, रोहित पाठक, झाँसी, राजीव कनकाला, शुभलेखा सुब्बाकर समेत अन्य कलाकारों की सशक्त उपस्थिति दिखाई देती है। इसे आप अच्छाई और बुराई के साथ प्रकाश और अंधकार, मानव इच्छा और ब्रह्मांडीय नियति का एक भव्य टकराव भी कह सकते हैं।

 




इस सिलसिले में ज़ी स्टूडियोज़ के सीईओ उमेश कुमार बंसल का कहना है,“ज़ी स्टूडियोज़ जिस प्रकार से जटाधारा को दुनिया तक पहुँचाने का प्रयत्न कर रहा है, उस पर हमें गर्व है। यकीन मानिए यह सिर्फ़ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक ऐसा अनुभव है जो स्केल, कहानी और दृष्टिकोण को नए स्तर पर ले जाएगा। हमें यकीन है कि हमारे साझेदार एस के जी इंटरप्राइजेज के साथ, सुदीप बाबू, सोनाक्षी सिन्हा और पूरी टीम दर्शकों को एक ऐसी दुनिया में ले जाएंगे,जैसी उन्होंने पहले कभी नहीं देखी होगी ।”

 




प्रेज़ेंटर और प्रोड्यूसर, प्रेरणा अरोड़ा ने कहा, “रुस्तम की सफलता के बाद मैं ज़ी स्टूडियोज़ के साथ एक और बड़ी साझेदारी लेकर आई हूँ। यह मेरे लिए गर्व और आभार का क्षण है। यह फिल्म एक गहराई से जुड़ी कहानी है, जो हमारी सांस्कृतिक जड़ों को वैश्विक स्तर की सिनेमाई दृष्टि के साथ जोड़ती है। अपनी टीम के साथ हम दर्शकों को एक अनोखा अनुभव देने जा रहे हैं, जो भावनात्मक रूप से प्रभावशाली और दृश्य रूप से अविस्मरणीय होगा।”





 

निर्देशक अभिषेक जैसवाल और वेंकट कल्याण भी इस फिल्म के विषय में बताते हैं,"जटाधारा एक लोककथा पर आधारित है, जहाँ अंधकार दैवीय शक्ति से टकराते हुए, दर्शकों को ईश्वर की उपस्थिति की अनुभूति कराता है। यह विश्वास, डर और ब्रह्मांडीय नियति की कहानी है।”




 

ज़ी स्टूडियोज़ और प्रेरणा अरोड़ा द्वारा प्रस्तुत ‘जटाधारा’ का निर्माण उमेश कुमार बंसल, शिविन नारंग, अरुणा अग्रवाल, प्रेर्ना अरोड़ा, शिल्पा सिंघल और निखिल नंदा द्वारा किया गया है। को-प्रोड्यूसर अक्षय केजरीवाल और कुस्सुम अरोड़ा हैं। क्रिएटिव प्रोड्यूसर दिव्या विजय और सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर भाविनी गोस्वामी हैं। फिल्म का दमदार साउंडस्केप ज़ी म्यूज़िक कम्पनी द्वारा प्रस्तुत किया गया है। 

Friday, 8 August 2025

#Jatadhara की धनपिशाचिनी #SonakshiSinha



बाहुबली और सालार अभिनेता प्रभास ने, आज रहस्य रोमांच से भरपूर फिल्म जटाधरा की झलकियां अनावृत की ।





यह झलकियां हिंदी फिल्म दर्शकों के लिए चौंकाने वाली है।  क्योंकि, फिल्म जटाधरा में मस्त मस्त नैनों वाली फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा दुष्टावतार में है। वह बुराई से उपजी एक राक्षसी जैसी भूमिका कर रही है। 





फिल्म में तेलुगु फिल्म अभिनेता सुधीर बाबू जटाधारी की शीर्षक भूमिका कर रहे है।  दुष्टों का नाश करने वाले महादेव से प्रेरित जटाधरा चरित्र सोनाक्षी सिन्हा की दुष्ट धनपिशाचिनी की चालों का विनाश करता है। यह सोनाक्षी की पहली तेलुगु फिल्म है। 





वैसे यह फिल्म कोई विशिष्ट पौराणिक महाकाव्य नहीं है। वेंकट कल्याण की लिखी यह महागाथा आंध्र पदेश के अनंत पद्मनाथ स्वामी मंदिर के साथ जुड़ी अलौकिक शक्तियों से जुड़ी कल्पकथाओं और सिद्धांतों की पड़ताल करती है।  इस दृष्टि से फिल्म में जितने अलौकिक प्रसंग है, उनका आधार क्या है, इसका पता फिल्म देख कर चल सकता है।





फिल्म जटाधरा का निर्देशन लेखक वेंकट कल्याण ने अभिषेक जैसवाल के साथ किया है। इस फिल्म में शुभलेखा सुधाकर, राजशेखर अनिन्गी, दिव्या विज और शिल्पा शिरोड़कर की भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं है।





अभी इस फिल्म के प्रदर्शन की तिथि निश्चित नहीं है। किन्तु, इस फिल्म को तेलुगु और हिंदी में प्रदर्शित क्या जायेगा, यह निश्चित है। 

Friday, 17 July 2020

भुज का प्राइड Sonakshi Sinha की सूंदरबेन


डिज्नी प्लस हॉटस्टार से स्ट्रीम होने वाली फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया का सोनाक्षी सिन्हा के किरदार वाला फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हुआ। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा सरपंच सुंदरबेन जेठवा की भूमिका कर रही है. पाकिस्तान से युद्ध के दौरान भारतीय वायु सेना का भुज हवाई अड्डा ध्वस्त हो जाता है. युद्ध चरम स्थिति में है. इस हवाई अड्डे का सामरिक महत्त्व है. इसलिए स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्निक स्थानीय लोगों की मदद से इस हवाई आड़े के मरम्मत का फैसला करते हैं. इसमे उनका साथ संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा के किरदार करते हैं. सोनाक्षी सिन्हा की सुंदरबेन अपनी नेतृत्व क्षमता का परिचय देते हुए गाँव की २९९ महिलाओं को हवाई पट्टी की मरम्मत के लिए ले कर आती है. इन ऐतिहासिक घटनाओं के कारण, भारत पाकिस्तान के खिलाफ जंग जीत पाने में कामयाब हुआ था. इस फिल्म के लेखक, निर्देशक और एक निर्माता अभिषेक दुधैया हैं .  

Wednesday, 5 February 2020

वेब सीरीज में Sonakshi Sinha


दबंग एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का भी डिजिटल डेब्यू होने जा रहा है। एक ओटीटी प्लेटफार्म से उनकी बात फाइनल स्टेज पर है। इस प्रमुख प्लेटफार्म ने उन्हें दो वेब सीरीज के प्रस्ताव दिए थे। सोनाक्षी को इनमे से एक काफी पसंद आया। यह एक डार्क थ्रिलर सीरीज है। इसमें सोनाक्षी सिन्हा की मुख्य भूमिका होगी।  इस वेब सीरीज का नाम फालेन रखा गया है। इस सीरीज को, अमेरिकन क्राइम ड्रामा टेलीविज़न सीरीज की तर्ज पर बनाया जा रहा है।  डेक्सटर की कहानी एक फॉरेंसिक तकनीशियन की है, जो विजिलान्ते भी है। वह कानून के चंगुल से छूट गए अपराधियों की ह्त्या करता चलता है।

२०१८ में डिजिटल डेब्यू की खबर !
२०१८ में खबर थी कि सोनाक्षी सिन्हा, नेटफ्लिक्स के लिए एक सीरीज से डिजिटल डेब्यू करेंगी।  उस समय, सैफ अली खान, सेक्रेड गेम्स से डिजिटल दुनिया में धूम मचाये हुए थे।  लेकिन, यह सीरीज उस समय परवान नहीं चढ़ सकी। खुद सोनाक्षी का चुनाव भी सलमान खान की फिल्म दबंग ३ में हो गया।  हालाँकि, दबंग ३ को बॉक्स ऑफिस पर साधारण सफलता ही मिली। लेकिन, इस दौरान सोनाक्षी सिन्हा ने कुछ फ़िल्में साइन कर ली।

आकर्षक डिजिटल प्लेटफार्म
कभी ओटीटी प्लेटफार्म पर राधिका आप्टे और नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी का ही बोलबाला था।  लेकिन, डिजिटल प्लेटफार्म से सैफ अली खान के जुड़ने के बाद, स्थितियां  बड़ी तेज़ी से बदली हैं।  बड़े फिल्म निर्माता और निर्देशक डिजिटल सीरीज के निर्माण में कूद पड़े हैं।  ऐसे में सोनाक्षी सिन्हा का डिजिटल सीरीज के लिए बेताब होना स्वाभाविक भी है।

अमेज़न की सीरीज
सोनाक्षी सिन्हा की वेब सीरीज, अमेज़न प्राइम की पिछले दिनों ऐलान की गई १४ सीरीज में से एक है।  इस सीरीज का निर्देशन, अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड का निर्देशन कर चुकी रीमा कागटी करेंगी।  इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा के साथ गली बॉय के विजय वर्मा और जॉन अब्राहम की फिल्म कमांडो ३ के विलेन गुलशन देवइया भी ख़ास भूमिका कर रहे हैं।

रीमा कागटी होंगी लेखक-निर्देशक
वेब सीरीज फालेन की शूटिंग फरवरी के मध्य में शुरू हो जायेगी। यह एक मिनी सीरीज होगी। इसका मतलब यह कि यह सीरीज ८ एपिसोड्स में ख़त्म हो जायेगी। इस वेब सीरीज को, निर्देशक रीमा कागटी ने ही काफी रिसर्च के बाद लिखा है। इसे रियल घटना पर भी बताया जा रहा है।  सोनाक्षी सिन्हा की अजय देवगन के साथ एक सितारा बहुल युद्ध की पृष्ठभूमि पर फिल्म भुज : द प्राइड ऑफ़ इंडिया १४ अगस्त २०२० को रिलीज़ होगी ।


Saturday, 1 February 2020

Sonakshi Sinha - आज मै जवान हो गयी हू





Friday, 20 December 2019

Salman Khan की नायिका होने की 'ख़ुशी'


प्रभुदेवा निर्देशित फिल्म दबंग ३ में, दबंग चुलबुल पांडेय की रज्जो है।  लेकिन, चुलबुल पांडेय के रॉबिनहुड टाइप पुलिस अफसर बनने की कहानी का एक किरदार खुशी भी है, जो युवा चुलबुल पांडेय का पहली नज़र का पहला प्यार है।  इस भूमिका को सई मांजरेकर कर रही हैं। सई, दबंग में रज्जो के पिता की भूमिका करने वाले महेश मांजरेकर की बेटी हैं।  दबंग से सई का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है।  क्या सई को दबंग ३ की ख़ुशी बनने की ख़ुशी मनानी चाहिए ? जानते हैं सलमान खान की फिल्म से डेब्यू करने वाली कुछ अभिनेत्रियों के करियर के बारे में -

ज़रीन खान - सलमान खान को कैटरीना कैफ की याद दिलाने वाली ज़रीन खान का हिंदी फिल्म डेब्यू सलमान खान की फिल्म वीर (२०१०) से हुआ था।  अनिल 'ग़दर' शर्मा की यह एक्शन फिल्म बुरी तरह से असफल हुई।  ज़रीन खान को हॉरर (१९२१) और इरोटिक (हेट स्टोरी ३)  फिल्मों तक पहुँच जाना पड़ा।

हेज़ल कीच- हेज़ल कीच की बड़ी भूमिका वाली फिल्म बॉडीगार्ड सलमान खान के साथ ही थी। इस फिल्म में वह, सलमान  खान के किरदार से एकतरफा प्रेम करने वाली करीना कपूर की सहेली बनी थी। फिल्म हिट हुई। लेकिन हेज़ल के नसीब में क्रिकेटर युवराज सिंह की मिसेज बनना लिखा था। 

डेज़ी शाह- सलमान खान की फिल्मों में, सह नर्तकी के तौर पर जुड़ी, गणेश आचार्य की सहायक डेज़ी शाह को, सलमान  खान ने फिल्म जय हो में अपनी दोस्त की ख़ास भूमिका में लिया था।  बॉक्स ऑफिस पर जय हो ठीकठाक गई। लेकिन डेज़ी शाह को गुजराती फिल्मों में भाग्य आजमाने के लिए मज़बूर होना पड़ा।

शुरुआती फिल्मों में सलमान खान की नायिकाये
सलमान खान के करियर की शुरुआती फिल्मों में भाग्यश्री (मैंने प्यार किया), बागी अ रिबेल फॉर लव (नगमा), सनम बेवफा (चांदनी), पत्थर के फूल (रवीना टंडन)कुर्बान (आयेशा जुल्का) और लव (रेवती) नवोदित अभिनेत्रियां थी।  इसके बादउन्होंने लकी नो टाइम फॉर लव तक स्थापित अभिनेत्रियों के साथ ही फ़िल्में की। लकी में उनकी नायिका ऐश्वर्या राय की हमशक्ल स्नेहा उल्लाल नवोदित थी।  इन सभी नवोदित अभिनेत्रियों (रवीना टंडन के अलावा) का करियर सलमान खान जैसे नाम के बावजूद बन नहीं  पाया। तेरे नाम की भूमिका चावला भी असफल हुई।

सोनाक्षी सिन्हा या डेज़ी शाह
दबंग ३ की सोनाक्षी सिन्हा के करियर का आगाज़ भी सलमान खान की फिल्म दबंग से हुआ था।  लेकिन, वह अक्षय कुमार, अजय देवगनशाहिद कपूर, आदि के साथ फ़िल्में करके, बॉलीवुड में १० साल लम्बी पारी खेल चुकी हैं।  क्या सई भी ऐसी कोई पारी खेल पाएंगी ? या भाग्यश्री से डेज़ी शाह तक अभिनेत्रियों के करियर पर चल निकलती हैं।


Saturday, 7 December 2019

Dabangg 3 - तो ऐसे हुआ चुलबुल नामकरण और सीखा कालर के पीछे चश्मा लगाना !


दबंग ३, पहली दो दबंग फिल्मों की प्रीक्वेल फिल्म है।  इस फिल्म में चुलबुल पांडेय के रॉबिनहुड बनने का चित्रण होगा।  फिल्म में, चुलबुल पांडेय का पहला प्यार भी दिखाया जाएगा।  इस भूमिका को सई मांजरेकर कर रही हैं।

दबंग ३ का सलमान खान और सई मांजरेकर के बीच फिल्माये गए गीत नैना लड़ गए का वीडियो आज जारी हुआ है।  सलमान खान, अपनी पहले की दो दबंग फिल्मों, ख़ास तौर पर दबंग (२०१०) से प्रभावित लगते हैं।  इस गीत में इसकी काफी झलक मिल जाती हैं।

दबंग ३ में चुलबुल पांडेय का पहला प्यार ख़ुशी है। इस भूमिका को सई मांजरेकर ने किया है।  लेकिन, उनको मेकअप और गेटअप में ऐसे पेश किया गया है कि वह सोनाक्षी सिन्हा की कॉपी नज़र आती हैं।  क्योंकि, हावभाव भी वैसे ही व्यक्त किये गए हैं।  (कहीं सोनाक्षी सिन्हा को सई की छोटी बहन तो नहीं दिखाया गया है!)

नैना लड़ गए गीत को साजिद-वाजिद ने तैयार किया है।  वह  दबंग के तेरे मस्त मस्त दो नैन से महाप्रभावित लगते हैं।  पूरे गीत में इसकी छाप है।  इस गीत को कोरियोग्राफ भी उसी प्रकार से किया गया है।

नैना लड़े के वीडियो में कोई खासियत नहीं।  लेकिन, इतना  पता चलता है कि सई ने ही सलमान खान को चुलबुल नाम दिया और कालर के पीछे चश्मा टांगना सिखाया ! यह फिल्म २० दिसंबर को प्रदर्शित होने जा रही है।  प्रभुदेवा निर्देशित इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा दक्षिण के सुपर स्टार सुदीप खल भूमिका में नज़र आएंगे।   

Saturday, 23 November 2019

Dabangg 3 के गीत Yu Karke के शूट के दौरान Sonakshi Sinha का साड़ी अवतार









Tuesday, 22 October 2019

Dabangg 3 का पोस्टर : हिन्दुस्तानी सभ्यता की चक्की से बनी हमारी सुपर सेक्सी रज्जो


Sunday, 6 October 2019

इस ‘नागा साधू' के साथ क्या कर रही है Sonakshi Sinha ?


अब सैफ अली खान बदले के मूड में हैं। पिछले पांच सालों में रोमांटिक, कॉमेडी या ड्रामा फिल्मों में नज़र आये सैफ अली खान ने अब चोला बदल लिया है। लेकिन, वह फिल्म लाल कप्तान में एक नागा साधू का वेश धर कर, धार्मिक प्रवचन नहीं दे रहे। नवदीप सिंह निर्देशित लाल कप्तान में सैफ अली खान बदला लेंगे। निर्माता आनंद एल राय की यह फिल्म जीने के लिए, मरने मारने को तैयार दो भाइयों की है। सैफ अली खान एक भाई है। वह नागा साधू बने बदला लेने के लिए भटक रहे हैं। सैफ के साथ सह भूमिकाओं में सिमोन सिंह, जोया हुसैन, मानव विज, दीपक डोबरियाल, आदि के नाम तो पहले से ही चर्चा में थे। लेकिन, अब यकायक सोनाक्षी सिन्हा का नाम उभर कर आया है।  फिल्म के जारी ट्रेलर में, सोनाक्षी सिन्हा की आवाज़, सैफ अली खान के करैक्टर के खतरनाक होने का हवाला देती है। ट्रेलर में सोनाक्षी सिन्हा तो नहीं दिखाई देती, लेकिन बताया जा रहा है कि फिल्म में उनकी ख़ास भूमिका है। वह बदला लेने के लिए सैफ अली खान के नागा साधू की मदद करती हैं। संभव है कि कुछ एक्शन भी करने को मिले। कलंक और खानदानी शफाखाना की असफलता के बाद, सोनाक्षी सिन्हा को अक्षय कुमार तथा विद्या बालन, कृति कुल्हारी, आदि चार दूसरी अभिनेत्रियों के साथ मिशन मंगल की सफलता बांटने का मौका मिला था। लेकिन, अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में सवाल कि हनुमानजी संजीवनी बूटी किसके लिए लाये थे का सही जवाब न दे पाने वाली शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी और राम, लक्ष्मण और भारत की भतीजी सोनाक्षी सिन्हा की सोशल मीडिया पर बाकायदा छीछालेदर हुई थी । क्या लाल कप्तान में सैफ अली खान के नागा साधू की मदद कर वह दर्शकों की सहानुभूति बटोर पायेगी ? जवाब ११ अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस देगा।

Friday, 2 August 2019

Sonakshi Sinha के स्टाइल आइकॉन



सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का द कपिल शर्मा शो अपने स्टार मेहमानों और मंच पर प्रकट होने वाले विचित्र बातों के लिए जाना जाता है। शो के मेजबान कपिल को बॉलीवुड के सबसे बड़े नामों से उनके सबसे गहरे राज़ और सबसे मजेदार यादें निकलवाले का तरीका पता है। हाल ही में, दबंग अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और रैपर बादशाह को शो के सेट पर अपनी आगामी कॉमेडी-ड्रामा ख़ानदानी शफ़ाखाना का प्रचार करते देखा गया। स्टाइल और फैशन के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने अपने बॉलीवुड के स्टाइल आइकन का खुलासा किया।

कपिल के साथ बातचीत में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, “मुझे लगता है कि रणवीर सिंह वर्तमान में बॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता हैं। मेरे हिसाब से रणवीर में बहुत ही बोल्ड फैशन सेंस है और वह जो भी पहनते हैं उसे सहजता से कैरी करते हैं। वह बहुत आत्मविश्वास से कपड़े पहनते हैं और प्रभावित करने में कभी भी नहीं चूकते।”

ये दोनों लुटेरा में सह-कलाकार थे और उसके बाद से बेहद करीबी दोस्त हैं। रणवीर सिंह के फैशन ने उद्योग को दो हिस्सों में बदल दिया है, जहां एक पक्ष कहता है कि वह जो पहनते हैं वह बोल्ड है, अन्य उनके बारे में मजाक बनाने में व्यस्त हैं और द कपिल शर्मा शो में सोनाक्षी सिन्हा ने स्पष्ट कर दिया कि वह किस तरफ है। सोनाक्षी ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें लगता है कि अक्षय कुमार उद्योग में सबसे फिट व्यक्ति हैं और ऋतिक रोशन एक ऐसे अभिनेता हैं जो अपने हर पहनावे में सुरुचिपूर्ण और स्टाइलिश दिखते हैं।

शो में आगे, अभिनेत्री ने यह भी खुलासा किया कि कैसे सलमान खान ने फिल्म दबंग में उनकी पहली फिल्म भूमिका के लिए उनसे संपर्क किया, जबकि वह एक फैशन शो में एक दर्शक प्रबंधक के रूप में काम कर रही थीं।

Thursday, 18 July 2019

Director Jagan Shakti की डेब्यू फिल्म Mission Mangal का ट्रेलर

Thursday, 11 July 2019

गुप्त रोगों का इलाज़ करेंगी Sonakshi Sinha



शिल्पी दासगुप्ता की फिल्म खानदानी शफाखाना की बबिता उर्फ़ बेबी बेदी, अपने परिवार के पारिवारिक दवाखाना को चलाने का फैसला करती है। इस खानदानी दवाखाना को चलाने में हिचक इस लिए है कि इस शफाखाना में गुप्त रोगों का इलाज़ होता है। यही कारण है कि बेबी बेदी बनी सोनाक्षी सिन्हा, खानदानी शफाखाना के ट्रेलर में गुप्त रोग, नामर्दी, आदि आदि बालिग़ संवाद धड़ल्ले से बोलती नज़र आ रही हैं। सोनाक्षी सिन्हा का प्रशंसक उनका यह अंदाज़ देख कर चौंक उठा है।

मासूम और माशूक सोनाक्षी
सोनाक्षी सिन्हा की अब तक कि फिल्मों पर नज़र डालें तो अकिरा जैसी इक्कादुक्का फिल्मों को छोड़ दे तो वह परदे पर मासूम और माशूक ही नज़र आयी हैं। उनका परदे का साथी सलमान खान हो या अक्षय कुमार या फिर रणवीर सिंह, सोनाक्षी सिन्हा बड़ी बड़ी आँखों से उसे मीठी नज़रों से देखती रही हैं। दर्शक उनकी इस चितवन पर मर मिटा है।

खानदानी शफाखाना क्यों ?
खानदानी शफाखाना जैसी फिल्म करना, किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस के लिए आसान नहीं था। सोनाक्षी सिन्हा खुद चौंकी थी, जब शिल्पी उनके पास इस फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर पहुंची। सोनाक्षी सिन्हा कहती हैं, “मेरा ट्रैक रिकॉर्ड रहा है कि मैं पारिवारिक फ़िल्में ही करती हूँ।इसके बावजूद जब शिल्पी ने फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई तो सोनाक्षी सिन्हा गदगद हो उठी। फिल्म की कहानी नायिका के उस खानदानी शफाखाना को चलाने की थी, जिसमे सेक्स सम्बन्धी रोगों का ईलाज किया जाता है और सलाह दी जाती है। कहती हैं सोनाक्षी सिन्हा, “जब पुरुष सेक्स स्पेशलिस्ट पर कोई आपत्ति नहीं करता तो महिला पर क्यों ? वैसे मैंने यह फिल्म इस लिए स्वीकार की कि इसे परिवार के साथ देखा जा सकता है।"

या करना होगा इंतज़ार ?
अकिरा के बाद, फ़ोर्स २, नूर, इत्तेफाक और हैप्पी फिर भाग जायेगी जैसी फिल्मों से अपनी इमेज को बदलने की असफल कोशिश कर चुकी सोनाक्षी सिन्हा को खानदानी शफाखाना से उम्मीदें हैं कि वह परदे की इस महिला गुप्त रोग विशेषज्ञ की सलाह सुनने सिनेमाघरों तक ज़रूर पहुंचेगा। क्या ऐसा होगा या फिर सोनाक्षी सिन्हा को मिशन मंगल के बाद भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया तथा दबंग ३ की रिलीज़ का इंतज़ार करना होगा कि दर्शक उनका कौन सा अंदाज़ पसंद करता है?

Wednesday, 10 July 2019

SONAKSHI SINHA TURNS DOCTOR FOR KARAN CHHABRA



"People still hesitate to talk about the topic of sex education openly and this needs to change. There should be a separate period in school to educate students at the right age" said Bollywood actress Sonakshi Sinha in chat with TV show host Karan Singh Chhabra while promoting her upcoming film which deals with the same subject. 

On a lighter note , Karan made the dabang girl doctor for a day and asked to give medicine s to the needy in Bollywood. "This was a funny segment where I gave her situations and she had to take names from her fraternity. On being asked Who needs to be given a medicine to stop gossiping she instantly named SIDHARTH MALHOTRA"  said Chhabra .

On working with the bubbly actress Karan added "This is probably the seventh time I am working with her. This time I shot for two episodes on the same day with her for two different channels and she is a delight to talk to anytime"

Monday, 8 July 2019

Sonakshi Sinha के बेबी बेदी बनने का राज ?


Sonakshi Sinha का ट्विटर अकाउंट खोलिए। सोनाक्षी सिन्हा के चित्र के साथ उनका नाम नदारद नज़र आता है। उसकी जगह बेबी बेदी लिखा होता है। कौन है यह बेबी बेदी !

सोनाक्षी सिन्हा को अपने ट्विटर हैंडल में सोनाक्षी सिन्हा के बजाय बेबी बेदी की क्या ज़रुरत पड़ गई? दरअसल, यह कार्य के प्रति समर्पण का केस है।

सोनाक्षी सिन्हा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म खानदानी शफाखाना २ अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म में वह अपने खानदानी दवाखाने को फिर से शुरू करती है। इस दवाखाने को खोलने की हिचक यह है कि इस दवाखाने में मर्दाना  कमजोरी का इलाज़ होता है। यानि यह सेक्स क्लिनिक है। तमाम विरोध के बावजूद सोनाक्षी सिन्हा का करैक्टर बेबी बेदी इस दवाखाने को खोलता है और सफलतापूर्वक चलाता है।

शिल्पी दासगुप्ता निर्देशित यह फिल्म पूरी तरह से सोनाक्षी सिन्हा पर निर्भर है। खुद सोनाक्षी को इस फिल्म की सफलता की सख्त ज़रुरत है। क्योंकि, उनकी पिछली रिलीज़ तीन फ़िल्में कलंक, वेलकम टू न्यू यॉर्क और हैप्पी फिर भाग जायेगी असफल हुई हैं।

यही कारण है कि सोनाक्षी सिन्हा ने अपने फिल्म के चरित्र को अपने प्रशंसकों के ज़ेहन में बैठाने के लिए अपने ट्विटर हैंडल पर नाम को बेबी बेदी कर दिया है। 

Tuesday, 18 June 2019

Baadshah की डेब्यू फिल्म Khandaani Shafakhana


फरवरी में, रैपर बादशाह (Baadshah) के फिल्म डेब्यू का ऐलान हुआ था।  इस फिल्म का निर्देशन डेब्यूटांट डायरेक्टर शिल्पी दासगुप्ता (Shilpi Dasgupta) कर रही थी।  इस फिल्म में, बादशाह की नायिका सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) थी।

ख़ास बात यह थी कि बादशाह की डेब्यू फिल्म की शूटिंग तो शुरू हो गई, लेकिन इसके टाइटल का  अतापता तक नहीं था।  यहाँ तक कि शूटिंग भी पूरी हो गई।  सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने ट्वीट किया, "कब से पूछ रहे हैं इस पिक्चर का नाम क्या है ?"

अब सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने ही अपनी फिल्म का टाइटल भी ट्वीट किया, "मैं रोमांचित हूँ यह बताते हुए कि मेरी अगली फिल्म का टाइटल खानदानी शफाखाना (Khandaani Shafakhana) होगा।  यह फिल्म २६ जुलाई को रिलीज़ हो रही है।"

खानदानी शफाखाना (Khandaani Shafakhana) एक आम परिवार के जीवन में घटने वाली घटना पर फिल्म है। यह फिल्म छोटे शहर की कहानी है।  एक लड़की अपने परिवार को चलाने के लिए, अपने पिता का दवाखाना चलाने की कोशिश करती है। उसे इस प्रयास में किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, इसका प्रदर्शन सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के किरदार के माध्यम से होगा।

इस फिल्म से, सोनाक्षी सिन्हा के नायक के तौर पर रैपर बादशाह (Baadshah) का डेब्यू हो रहा है। हालाँकि, रैपर बादशाह को अक्षय कुमार और करीना कपूर के साथ गुड न्यूज़ भी ऑफर हुई थी। इससे पहले उन्हें करण जौहर की फिल्म लस्ट स्टोरीज में विक्की कौशल वाली भूमिका भी दी गई थी।  लेकिन, उस समय पाने एल्बम में व्यस्त होने के कारण बादशाह ने इन फिल्मों को मना कर दिया।

Monday, 22 April 2019

क्या १०० करोड़ तक पहुंचेगी कलंक (KALANK) ?


करण जौहर (Karan Johar) के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions) का कलंकफॉक्स स्टार स्टूडियोज को भारी पड़ गया है। करण जौहर ने अपने फिल्म करियर की सबसे महंगी और सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म कलंक का ठीकरा फॉक्स स्टार स्टूडियोज (Fox Star Studios) के सर पर फोड़ दिया है।

संजय दत्त (Sanjay Dutt)माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)वरुण धवन (Varun Dhawan)आलिया भट्ट (Alia Bhatt)आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की फिल्म कलंक (Kalank) का बजट १५० करोड़ का था। फिल्म के २०० करोड़ आराम से कमा लेने की उम्मीद की जा रही थी। लेकिनअब इस फिल्म के बारे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि क्या कलंक १०० करोड़ क्लब में भी पहुँच पाएगी?

हालाँकिकलंक का पहले दिन का कलेक्शन इस साल का सबसे बड़ा २१.६० करोड़ का था।  लेकिनसमीक्षकों द्वारा इसे  सिरे से खारिज करना और पहला शो देख कर निकलते दर्शकों की क्रोध से भरी प्रतिक्रिया ने कलंक की बॉक्स ऑफिस पर वाट लगा दी।


इस फिल्म ने पांच दिन के एक्सटेनडेड वीकेंड में २१.६० करोड११.४५ करोड़११.६० करोड़९. ७५ करोड़ और ११.६३ करोड़ का कारोबार कर ६६.०३ करोड़ का वीकेंड प्राप्त किया। जबकि इस फिल्म के पहले तीन दिनों में ही १०० करोड़ क्लब में शामिल हो जाने की उम्मीद लगाई जा रही थी।

दरअसलकलंक (Kalank) को करण जौहर (Karan Johar) का अति आत्मविश्वास ले डूबा। उन्हेंबाहुबली  सीरीज की सफलता के बाद ऐसा लगने लगा था कि वह बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की नब्ज़ भांप ले जाते हैं। वह सितारे जमा करसंगीत और आलिया भट्ट और वरुण धवन की हिट जोड़ी ले करकरें करण हिट फिल्म के लिए आश्वस्त थे।

लेकिनकरण ने इस फिल्म के कॉस्ट्यूम और सेट्स पर जितना पैसा खर्च किया थाउसकी तुलना में कहानी और पटकथा पर थोडा दिमाग खर्च कर लिया होता तो करण का ड्रामा इतना बड़ा फ्लॉप नहीं होता। फिल्म साफ़ तौर पर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्मों की मुर्दा नक़ल साबित हो रही थी। इस फिल्म ने वरुण धवन (Varun Dhawan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के टॉप पर पहुँचने की कोशिशों को बड़ा झटका दिया है।

बेशककलंक (Kalank) के बड़ी फ्लॉप होने का खामियाज़ा करण जौहर (Karan Johar) के प्रोडक्शन हाउस को नहीं झेलना पड़ा है। बेशक यह नुकसान फॉक्स स्टार (Fox Star Studios) का है। लेकिनकरण जौहर की इज़्ज़त की तो वाट लग ही गई है।


कलंक की असफलता से सलमान खान (Salman Khan) को और उनकी फिल्म भारत (Bharat) के खरीदारों को सावधान रहने की ज़रुरत है।  कलंकपीरियड फिल्म हैभारत के विभाजन के दौर की। इस फिल्म में मुसलमान लडके का हिन्दू लड़की से प्यार भी है।

सलमान खान की फिल्म भारत भी पीरियड फिल्म है१९४७ में भारत विभाजन के दौर की। यह पूरी फिल्म सलमान खान जैसे नॉन एक्टर के इर्दगिर्द घूमती है।

कोरियाई फिल्म ओड टू माय फादर (Ode To My Father) इमोशन से भरपूर ड्रामा फिल्म थी। एक्टर ह्वांग जुंग-मिन (Hwang Jung-min) के संवेदनशील अभिनय ने फिल्म को दर्शकों के दलों में उतार दिया था।

पर सलमान खान तो कई बार यह साबित कर चुके हैं कि उन्हें अभिनय से को सरोकार नहीं है। ऐसे में सवाल यही है कि क्या अली अब्बास ज़फर ने फिल्म को इमोशन की भरपाई करने वाला ट्विस्ट दिया होगा ! अन्यथाभारत (Bharat) भी इस साल की दूसरी कलंक (Kalank) साबित होने जा रही है। 

भारत (Bharat) का ट्रेलर - क्लिक करें 

Sunday, 21 April 2019

फिल्म के लिए कलंक (Kalank) होते हैं हिट Item Song !


कृति सेनन (Kriti Sanon) फिल्म कलंक (Kalank) में अपने मुजरानुमा आइटम नंबर ऐरा गैरा   पर दो मुस्टंडों वरुण धवन (Varun Dhawan) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) को साथ नाचने के लिए तो मज़बूर कर पाई।  लेकिनदर्शकों ने कदम ताल देने तक से इंकार कर दिया। संजय दत्त (Sanjay Dutt)माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)वरुण धवन (Varun Dhawan)आलिया भट्ट (Alia Bhatt)सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और आदित्य रॉय कपूर जैसे सितारों की भीड़ वाली फिल्म दर्शकों की भीड़ जुटा पाने में नाकामयाब हो रही है।  यहबड़े बजट और बड़े सितारों वाली उन फिल्मों की भीड़ में शामिल हो जाती हैजो हिट आइटम सांग के बावजूद असफल हो गई।


आइटम गीतों की चेतावनी !
फिल्म शक्ति में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के इश्क़ कमीनाअक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म तीस मार खान के कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के शीला की जवानी और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म रॉय के जैक्विलिन फर्नांडेज़ (Jacquiline Ferandez) के चित्तियाँ कलाइयां जैसे हिट आइटम गीतों ने पहले ही चेतावनी दे दी थी कि आइटम सांग किसी फिल्म की सफलता की गारंटी नहीं।  लेकिन,बॉलीवुड है कि मानता नहीं।


हीरिये के बावजूद पंक्चर रेस
हिट आइटम नम्बरों की पहली चेतावनी १५ जून २०१८ को हीरिये ने दे दी थी। फिल्म रेस ३ (Race 3) के इस आइटम सॉंग में सलमान खान (Salman Khan) के साथ जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ (Jacquiline Fernandez) का किरदार अद्भुत पोल डांस कर रहा था। इसके बावजूद कि ईद पर सलमान खान को ईदी ज़रूर मिलती हैदर्शकों को सलमान खान की रेस देखना नागवार गुजरा।


जब ठग को जमीन पर पटका
यशराज फिल्मस (Yashraj Films) को आमिर खान (Aamir Khan)अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)फातिमा सना शैख़ (Fatima Sana Shaikh) और एक्सटेंडेड कैमिया में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) वाली फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान (Thugs of Hindustan) से काफी उम्मीदें थी। दर्शकों को सिनेमाघर तक लाने के लिए चिकनी चमेली कैटरीना कैफ पर दो आइटम गीत सुरैया (Suraiya) और मंज़ूर ए खुदा (Manzoor-e- Khuda) भी शामिल किये गए थे। लेकिन दिवाली वीकेंड पर रिलीज़ फिल्म की ठगी से नाराज़ दर्शकों ने फिल्म को रगड़ कर पटखनी दी।


सिर्फ ४४ दिनों में दो फ्लॉप
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के नाम ४४ दिनों में दो बड़ी फ़िल्में फ्लॉप करवाने का अनोखा कीर्तिमान दर्ज हो गया । ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान (Thugs of Hindustan) के बादशाहरुख़ खान की फिल्म जीरो (Zero) में भी कैटरीना कैफ (Katrina Kafi) पर एक आइटम  हुस्न परचम (Husn Parcham) फहरा रहा था। मगर दर्शकों को कैटरीना का हुस्न और परचम दोनों ही नागवार गुजरा। फिल्म पहले दिन ही धराशाई हो गई।


पुराने हिट गीतों के फ्लॉप आइटम
तीन ऎसी फ़िल्में भी फ्लॉप हुईजिनमे पुराने गीतों को आइटम सांग के बतौर शामिल किया गया था । इनमे डायना पेंटी (Diana Penty) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की दो हैप्पियों वाली फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी (Happy Phir Bhag Jayegi) में १९५८ की फिल्म हावड़ा ब्रिज (Howrah Bridge)का मेरा नाम चिन चिन चूअनिल कपूर (Anil Kapoor) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की फ्लिम फन्ने खान (Fanne Khan) में फिल्म प्रिंस का बदन पे सितारे लपेटे हुए और धर्मेंद्र (Dharmendra)सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) की फिल्म यमला पगला दीवाना ३ (Yamla Pagla Deewana 3) का फिल्म किस्मत का रफ्ता रफ्ता गीत बतौर आइटम नंबर रिप्राइज किया गया था। मगरबावजूद इन मशहूर गीतों के आइटम केयह तीनों फ़िल्में  बुरी तरह से असफल हुई।

बॉलीवुड न्यूज़ २१ अप्रैल २०१९ - क्लिक करें