अब सैफ अली
खान बदले के मूड में हैं। पिछले पांच सालों में रोमांटिक, कॉमेडी या ड्रामा फिल्मों
में नज़र आये सैफ अली खान ने अब चोला बदल लिया है। लेकिन, वह फिल्म लाल कप्तान में एक नागा
साधू का वेश धर कर, धार्मिक प्रवचन नहीं दे रहे। नवदीप सिंह निर्देशित लाल कप्तान
में सैफ अली खान बदला लेंगे। निर्माता आनंद एल राय की यह फिल्म जीने के लिए, मरने
मारने को तैयार दो भाइयों की है। सैफ अली खान एक भाई है। वह नागा साधू बने बदला लेने के लिए
भटक रहे हैं। सैफ के साथ सह भूमिकाओं में सिमोन सिंह, जोया हुसैन, मानव विज, दीपक
डोबरियाल, आदि के नाम तो पहले से ही चर्चा में थे। लेकिन, अब यकायक सोनाक्षी
सिन्हा का नाम उभर कर आया है। फिल्म के जारी ट्रेलर में, सोनाक्षी सिन्हा की आवाज़,
सैफ अली खान के करैक्टर के खतरनाक होने का हवाला देती है। ट्रेलर में सोनाक्षी
सिन्हा तो नहीं दिखाई देती, लेकिन बताया जा रहा है कि फिल्म में उनकी ख़ास भूमिका है। वह
बदला लेने के लिए सैफ अली खान के नागा साधू की मदद करती हैं। संभव है कि कुछ एक्शन
भी करने को मिले। कलंक और खानदानी शफाखाना की असफलता के बाद, सोनाक्षी सिन्हा को
अक्षय कुमार तथा विद्या बालन, कृति कुल्हारी, आदि चार दूसरी अभिनेत्रियों के साथ
मिशन मंगल की सफलता बांटने का मौका मिला था। लेकिन, अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा
करोड़पति में सवाल कि हनुमानजी संजीवनी बूटी किसके लिए लाये थे का सही जवाब न दे पाने
वाली शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी और राम, लक्ष्मण और भारत की भतीजी सोनाक्षी सिन्हा
की सोशल मीडिया पर बाकायदा छीछालेदर हुई थी । क्या लाल कप्तान में सैफ अली खान के नागा
साधू की मदद कर वह दर्शकों की सहानुभूति बटोर पायेगी ? जवाब ११ अक्टूबर को बॉक्स
ऑफिस देगा।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 6 October 2019
इस ‘नागा साधू' के साथ क्या कर रही है Sonakshi Sinha ?
Labels:
Saif Ali Khan,
Sonakshi Sinha,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment