अनुष्का शर्मा के साथ
यशराज फिल्म्स की फिल्म बैंड बाजा बारात (२०१०) से अपना फिल्म करियर शुरू करने
वाले रणवीर सिंह को अब एक नए चेहरे का हिंदी फिल्म दर्शकों से परिचय कराने का मौका
मिल रहा है । वह यशराज बैनर की ही गुजराती कॉमेडी फिल्म जयेशभाई जोरदार एक नए
चेहरे शालिनी पाण्डेय का बॉलीवुड से परिचय कराने जा रहे हैं । हालाँकि, जयेशभाई
ज़ोरदार, शालिनी पाण्डेय की पहली हिंदी फिल्म होगी । लेकिन, वह
अनुभवी फिल्म अभिनेत्री हैं । दक्षिण की फिल्मों में एक बड़ा नाम है । हिंदी फिल्म
दर्शकों ने उनकी हिट तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक फिल्म कबीर सिंह देखी है
। शालिनी ने मूल फिल्म में किअरा अडवाणी वाली भूमिका की थी. यशराज फिल्म्स ने
शालिनी पाण्डेय के साथ तीन फिल्मों को अनुबंध कर रखा है । इससे पहले यह बैनर, अनुष्का
शर्मा, परिणीती चोपड़ा, भूमि पेडनेकर और वाणी कपूर का परिचय अपने बैनर की तीन फिल्मों
के ज़रिये करा चुका है। जयेशभाई जोरदार की पृष्ठभूमि गुजराती है । शालिनी का किरदार
भी गुजराती है । इसके लिए रणवीर सिंह और शालिनी पाण्डेय को गुजराती उच्चारण में
महारत हासिल करनी होगी । जयेशभाई ज़ोरदार से गुजराती फिल्मों के जाने माने
डायरेक्टर दिव्यांग ठक्कर का भी हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है । वह केवी रीते जैश
और बे यार जैसी हिट गुजराती फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं । उनकी इस साल रिलीज़
फिल्म चासनी ने ज़ोरदार कारोबार किया है । रणवीर सिंह ने ’८३ की शूटिंग पूरी करने
के बाद जयेशभाई ज़ोरदार की शूटिंग मुंबई में शुरू कर दी है । इस फिल्म की शूटिंग
पूरी करने के बाद, वह करण जौहर की फिल्म तख़्त में व्यस्त हो जायेंगे।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 20 October 2019
Ranveer Singh के साथ Shalini Pandey का फिल्म डेब्यू
Labels:
Ranveer Singh,
कुछ चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment