Showing posts with label Badshah. Show all posts
Showing posts with label Badshah. Show all posts

Tuesday 18 June 2019

Baadshah की डेब्यू फिल्म Khandaani Shafakhana


फरवरी में, रैपर बादशाह (Baadshah) के फिल्म डेब्यू का ऐलान हुआ था।  इस फिल्म का निर्देशन डेब्यूटांट डायरेक्टर शिल्पी दासगुप्ता (Shilpi Dasgupta) कर रही थी।  इस फिल्म में, बादशाह की नायिका सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) थी।

ख़ास बात यह थी कि बादशाह की डेब्यू फिल्म की शूटिंग तो शुरू हो गई, लेकिन इसके टाइटल का  अतापता तक नहीं था।  यहाँ तक कि शूटिंग भी पूरी हो गई।  सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने ट्वीट किया, "कब से पूछ रहे हैं इस पिक्चर का नाम क्या है ?"

अब सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने ही अपनी फिल्म का टाइटल भी ट्वीट किया, "मैं रोमांचित हूँ यह बताते हुए कि मेरी अगली फिल्म का टाइटल खानदानी शफाखाना (Khandaani Shafakhana) होगा।  यह फिल्म २६ जुलाई को रिलीज़ हो रही है।"

खानदानी शफाखाना (Khandaani Shafakhana) एक आम परिवार के जीवन में घटने वाली घटना पर फिल्म है। यह फिल्म छोटे शहर की कहानी है।  एक लड़की अपने परिवार को चलाने के लिए, अपने पिता का दवाखाना चलाने की कोशिश करती है। उसे इस प्रयास में किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, इसका प्रदर्शन सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के किरदार के माध्यम से होगा।

इस फिल्म से, सोनाक्षी सिन्हा के नायक के तौर पर रैपर बादशाह (Baadshah) का डेब्यू हो रहा है। हालाँकि, रैपर बादशाह को अक्षय कुमार और करीना कपूर के साथ गुड न्यूज़ भी ऑफर हुई थी। इससे पहले उन्हें करण जौहर की फिल्म लस्ट स्टोरीज में विक्की कौशल वाली भूमिका भी दी गई थी।  लेकिन, उस समय पाने एल्बम में व्यस्त होने के कारण बादशाह ने इन फिल्मों को मना कर दिया।

Saturday 9 March 2019

सेक्स क्लीनिक में सोनाक्षी सिन्हा ?



खबर चौंकाऊ, मगर सच है कि बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा सेक्स क्लीनिक में काम करने जा रही है ।

मगर, सोनाक्षी सिन्हा, रियल में नहीं, रील लाइफ में सेक्स क्लीनिक में काम करती नज़र आयेंगी । इस फिल्म का नाम खानदानी शफाखाना रखा गया है । फिल्म का निर्देशन शिल्पी दासगुप्ता कर रही हैं । शिल्पी दासगुप्ता ने फिल्म फुकरे का सह निर्देशन किया था ।

खानदानी शफाखाना की कहानी एक छोटे शहर की आज़ाद ख्याल और अपने पैरों पर खडी लड़की की कहानी है । वह अपने पिता-दादा की विरासत को आगे बढ़ाना चाहती है । उसके रास्ते में कई चुनौतियाँ हैं । लेकिन, वह इन सबसे जूझते हुए, आगे बढ़ती चली जाती है ।



इस फिल्म का निर्माण संजयलीला भंसाली का भंसाली प्रोडक्शंस कर रहा है । संजय, इस फिल्म को पद्मावत के ठीक बाद, दीपिका पादुकोण के साथ शुरू करना चाहते थे । परन्तु, कई घटनाओ के कारण फिल्म पद्मावत की रिलीज़ के तुरंत बाद नही शुरू हो सकी है । फिल्म में दीपिका पादुकोण की जगह ही सोनाक्षी सिन्हा को लिया गया है ।

फिल्म की ज़्यादातर शूटिंग कानपुर में, जून से शुरू हो जायेगी । फिल्म में, सोनाक्षी सिन्हा की सहयोगी भूमिकाओं में वरुण शर्मा, बादशाह और अन्नू कपूर होंगे । यह फिल्म रैपर बादशाह की, बतौर नायक पहली हिंदी फिल्म होगी ।


'८३ के हीरोज की जुबानी वर्ल्ड कप १९८३ - क्लिक करें 

Monday 11 February 2019

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के साथ बादशाह (Badshah) का एक्टिंग डेब्यू


गायक-रैपर बादशाह (Badshah) जल्द ही नवोदित निर्देशक शिल्पी दासगुप्ता की फ़िल्म में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के साथ अपना डेब्यू करने के लिए तैयार है।

हालिया सालों में कई चार्टबस्टर हिट के साथ मनोरंजन करने के बाद, बादशाह अब नए क्षेत्र में हाथ आजमाने के लिए तैयार है। एक अखबार में छपी खबर के अनुसार है रैपर-संगीतकार अब निर्देशक शिल्पी दासगुप्ता की फ़िल्म के साथ अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे है, जिसका शीर्षक अभी तक तय नहीं किया गया है।

मुख्य भूमिका में सोनाक्षी सिन्हा के साथ इस फ़िल्म में वरुण शर्मा (Varun Sharma), अनु कपूर Annu Kapoor), कुलभूषण खरबंदा (Kulbhooshan Kharbanda) और नादिरा बब्बर (Nadira Babbar) भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे।

बादशाह जल्द ही पंजाब में फ़िल्म की कास्ट में शामिल होंगे और वह फ़िल्म में भी अपने वास्तविक जीवन से जुड़ा किरदार निभाएंगे, एक संगीतकार जो पंजाबी है।

इस नई शैली को आजमाने के लिए बादशाह काफी बेचैन है, अपनी बेचैनी व्यक्त करते हुए बादशाह ने लिखा,"मैं काफ़ी नर्वस हूँ लेकिन मैंने एक नए पड़ाव में कदम रखा है। इस साल मैंने कई नए क्षेत्र में हाथ आजमाया है, पहले एक प्रोड्यूसर के तौर पर और अब एक्टिंग के साथ। भूषण जी और मृग दोनों ने मुझे बहुत समझाया कि किस तरह यह किरदार मेरे लिए परफ़ेक्ट है। यह फ़िल्म अद्वितीय और अलग है, जब भी मैं इसके बारे में सोचता हूं मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। इसके साथ ही प्रतिभाशाली कलाकरों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूँ, सोनाक्षी सिन्हा जो मेरी बहुत अच्छी दोस्त है और वरुण शर्मा इत्यादि सभी के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं।"


उन्होंने आगे कहा "किरदार मूल रूप से मेरे वास्तविक जीवन से मेल खाता है, गायक-रैपर जो पंजाब से तालुख रखता है और उसे खुश रहना और ह्यूमर पसंद है। बहुत समझाने के बाद, मैंने यह किरदार करने के लिए हामी भर दी। टीम ने पंजाब में फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और मैं भी जल्द ही पंजाब में शूट करने के लिए रवाना होने वाले है।

भूषण ने अभिनेता पर अपना भरोसा दिखाते हुए कहा कि वह अतीत में कई परियोजनाओं में उनके साथ काम कर चुके है और उनके बखूबी जानते है। "जब मैंने स्क्रिप्ट और किरदार के बारे में पढ़ा तो सबसे पहले मेरे दिमाग में बादशाह का ही नाम आया था। बस स्क्रीन पर अपने व्यक्तित्व ही तरह, वह एक आनन्दित और पंजाबी पुरुष है। उनको इस किरदार के लिए तैयार करने के लिए मुझे थोड़ा समय लगा, लेकिन मुझे खुशी है कि वह आखिरकार तैयार हो गए।"


यह फिल्म भूषण कुमार, महावीर जैन और मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्मित है।