खबर चौंकाऊ, मगर सच है कि बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा सेक्स
क्लीनिक में काम करने जा रही है ।
मगर, सोनाक्षी सिन्हा, रियल में नहीं, रील लाइफ में सेक्स क्लीनिक में काम करती नज़र आयेंगी । इस फिल्म का नाम खानदानी शफाखाना रखा गया है । फिल्म का निर्देशन शिल्पी दासगुप्ता कर रही हैं । शिल्पी दासगुप्ता ने फिल्म फुकरे का सह निर्देशन किया था ।
खानदानी शफाखाना की कहानी एक छोटे शहर की आज़ाद ख्याल और अपने पैरों पर खडी लड़की की कहानी है । वह अपने पिता-दादा की विरासत को आगे बढ़ाना चाहती है । उसके रास्ते में कई चुनौतियाँ हैं । लेकिन, वह इन सबसे जूझते हुए, आगे बढ़ती चली जाती है ।
इस फिल्म का निर्माण संजयलीला भंसाली का भंसाली प्रोडक्शंस कर रहा है । संजय, इस फिल्म को पद्मावत के ठीक बाद, दीपिका पादुकोण के साथ शुरू करना चाहते थे । परन्तु, कई घटनाओ के कारण फिल्म पद्मावत की रिलीज़ के तुरंत बाद नही शुरू हो सकी है । फिल्म में दीपिका पादुकोण की जगह ही सोनाक्षी सिन्हा को लिया गया है ।
फिल्म की ज़्यादातर शूटिंग कानपुर में, जून से शुरू हो जायेगी । फिल्म में, सोनाक्षी सिन्हा की सहयोगी भूमिकाओं में वरुण शर्मा, बादशाह और अन्नू कपूर होंगे । यह फिल्म रैपर बादशाह की, बतौर नायक पहली हिंदी फिल्म होगी ।
मगर, सोनाक्षी सिन्हा, रियल में नहीं, रील लाइफ में सेक्स क्लीनिक में काम करती नज़र आयेंगी । इस फिल्म का नाम खानदानी शफाखाना रखा गया है । फिल्म का निर्देशन शिल्पी दासगुप्ता कर रही हैं । शिल्पी दासगुप्ता ने फिल्म फुकरे का सह निर्देशन किया था ।
खानदानी शफाखाना की कहानी एक छोटे शहर की आज़ाद ख्याल और अपने पैरों पर खडी लड़की की कहानी है । वह अपने पिता-दादा की विरासत को आगे बढ़ाना चाहती है । उसके रास्ते में कई चुनौतियाँ हैं । लेकिन, वह इन सबसे जूझते हुए, आगे बढ़ती चली जाती है ।
इस फिल्म का निर्माण संजयलीला भंसाली का भंसाली प्रोडक्शंस कर रहा है । संजय, इस फिल्म को पद्मावत के ठीक बाद, दीपिका पादुकोण के साथ शुरू करना चाहते थे । परन्तु, कई घटनाओ के कारण फिल्म पद्मावत की रिलीज़ के तुरंत बाद नही शुरू हो सकी है । फिल्म में दीपिका पादुकोण की जगह ही सोनाक्षी सिन्हा को लिया गया है ।
फिल्म की ज़्यादातर शूटिंग कानपुर में, जून से शुरू हो जायेगी । फिल्म में, सोनाक्षी सिन्हा की सहयोगी भूमिकाओं में वरुण शर्मा, बादशाह और अन्नू कपूर होंगे । यह फिल्म रैपर बादशाह की, बतौर नायक पहली हिंदी फिल्म होगी ।
'८३ के हीरोज की जुबानी वर्ल्ड कप १९८३ - क्लिक करें
No comments:
Post a Comment