Friday 15 March 2019

एवेंजर्स से सहमे हुए कलंक के सितारे !


भारतीय बॉक्स ऑफिस पर, हॉलीवुड की फ़िल्में बॉलीवुड की फिल्मों की सांस फुला सकती है।  पिछले शुक्रवार रिलीज़ फिल्म बदला ने एक बार फिर इसे पुख्ता किया था।

बदला से तीन गुणा कैप्टेन मार्वल
अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू, अमृता सिंह और मानव कौल अभिनीत फिल्म बदला के सामने, पहली बार सुपरहीरो बन रही ब्री लार्सन की फिल्म कैप्टेन मार्वल रिलीज़ हुई थी। बदला ने जहाँ सुस्त शुरुआत करते हुए, पहले दिन ५ करोड़ का कारोबार किया, वहीँ कैप्टेन मार्वल ने पहले शो से ही उड़ान भर दी थी।  फिल्म ने हॉलीवुड फिल्मों का दूसरा सबसे अच्छा इनिशियल १५ करोड़ का दर्ज किया।

करण जौहर का अनुभव
हालाँकि, माउथ पब्लिसिटी के ज़रिये बदला के दर्शक बढ़ेंगे, लेकिन यह फिल्म कैप्टेन मार्वल की रफ़्तार नहीं रोक पाएगी। शायद इसे भांपते हुए ही, फिल्म कलंक के अनुभवी निर्माता करण जौहर ने अपनी फिल्म की रिलीज़ की तारिख दो दिन पहले कर दी है।

अब दो दिन पहले कलंक
फिल्म कलंक की रिलीज़ की मूल तारीख़ १९ अप्रैल बताई गई थी।  इसके एक हफ्ते बाद यानि २६ अप्रैल को मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की सुपरहीरोज फिल्म अवेंजर्स एन्डगेम रिलीज़ हो रही है।  इस लिहाज़ से, कलंक को सिर्फ एक हफ्ते का ही समय था बॉक्स ऑफिस पर चांदी बटोरने का।

३०० करोड़ के लिए दौड़
मगर, कलंक एक महंगी सितारा बहुल फिल्म है।  इस फिल्म का बजट १५० करोड़ के करीब है।  हालाँकि, फिल्म में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर  जैसे सितारों का मजमा लगा हुआ है।  इन सितारों को देखने के लिए भीड़ का जुटाना स्वभाविक है। लेकिन, १५० करोड़ की फिल्म को ३०० करोड़ से ऊपर का कारोबार करना ही होगा।

इसलिए दो दिन पहले !
इसे देखते हुए करण जौहर ने फिल्म कलंक को १९ अप्रैल के बजाय १७ अप्रैल को ही रिलीज़ करने का फैसला किया है।  इस प्रकार से कलंक को महावीर जयंती और गुड फ्राइडे के हॉलिडे क्राउड को आकर्षित करने का मौका मिलेगा ही, ९ दिन का सप्ताह भी मिल जाएगा। 

रोहित शेट्टी का कॉप सिनेमेटिक यूनिवर्स ! - क्लिक करें 

No comments: