Friday 15 March 2019

रोहित शेट्टी का कॉप सिनेमेटिक यूनिवर्स !


निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी और करण जौहर ने बड़ी चतुराई से, मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स और डीसी एक्सटेंडेड यूनिवर्स की तर्ज पर सिंघम और सिम्बा यूनिवर्स गढ़ लिया है। उन्होंने, सूर्यवंशी फिल्म का ऐलान करते समय, इन शब्दों का इस्तेमाल किया।

सिंघम और सिम्बा यूनिवर्स क्यों ?
सिंघम और सिम्बा यूनिवर्स ही क्यों ? क्यों नहीं गोलमाल यूनिवर्स ? गोलमाल फ्रैंचाइज़ी क्यों ? सिम्बा फ्रैंचाइज़ी और सिंघम फ्रैंचाइज़ी क्यों हैं? क्योंकि, रोहित शेट्टी कॉप फिल्मों का सिलसिला बनाना चाहते हैं।  पहले उन्होंने, अजय देवगन को लेकर कॉप बाजीराव सिंघम का संसार बुना। सिंघम और सिंघम रिटर्न्स जैसी हिट फ़िल्में दी।

बीच बीच में कॉमेडी
इस बीच वह अजय देवगन के साथ गोलमाल फ्रैंचाइज़ी पर भी फ़िल्में बनाते रहे। शाहरुख़ खान के साथ भी एक्शन कॉमेडी चेन्नई एक्सप्रेस और दिलवाले भी बना डाली। चेन्नई एक्सप्रेस तो हिट हुई थी।  लेकिन, दिलवाले की असफलता के बाद, उनका कोई दूसरा एक्शन कॉमेडी यूनिवर्स बनाने का सपना टूट गया।

रणवीर सिंह के साथ सिम्बा
जब ऐसा लगता था कि सिंघम रिटर्न्स के बाद, रोहित शेट्टी तीसरी सिंघम फिल्म बनाएंगे कि तभी उन्होंने रणवीर सिंह को लेकर सिम्बा का ऐलान कर दिया।  यह फिल्म मोटे तौर पर, एनटीआर जूनियर की भ्रष्ट कॉप के कथानक वाली तेलुगु फिल्म टेम्पर पर आधारित थी। उस समय, फिल्म प्रेमियों को ऐसा लगा था कि रोहित शेट्टी भी रणवीर सिंह की हवा में बह गए हैं। उन्हें पद्मावत के अलाउद्दीन खिलजी के सहारे की ज़रुरत पड़ रही है। लेकिन, ऐसे लोग शायद गलत थे। वह तो असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर संग्राम भालेराव के साथ सिम्बा का संसार बुनना चाहते थे। इसमें उन्हें सफलता मिली थी।

सिम्बा के साथ सिंघम और सूर्यवंशी
सिम्बा के दर्शक, उस समय काफी चौंके थे, जब फिल्म में सिम्बा की मदद के लिए अजय देवगन भी बाजीराव सिंघम बने नज़र आये।  फिल्म के अंत में, अक्षय कुमार भी पुलिस वर्दी में दिखाई दिए । रोहित शेट्टी ने उन्हें वीर सूर्यवंशी नाम दिया था।  यही शुरुआत थी रोहित शेट्टी के पुलिस यूनिवर्स की।

पुलिस वर्दी में अक्षय कुमार
आज अक्षय कुमार की कॉप फिल्म सूर्यवंशी के दो पोस्टर जारी किये गए हैं। इन पोस्टरों में, अक्षय कुमार बावर्दी गन थामे अपराधों के सफाये में लगे नज़र आ रहे हैं। पोस्ट पर गोली का जवाब गोली से की टैग लाइन अंग्रेज़ी में लिखी नज़र आती  है। इन पोस्टरों में, रोहित शेट्टी की फिल्मो की शैली में ढेरों पुलिस गाड़ियां और स्वचालित बन्दूक चलाने के लिए तैयार पुलिसकर्मी नज़र आ रहे हैं।

टकराव के चार कोण !
सूर्यवंशी के निर्माता रोहित शेट्टी के साथ करण जौहर हैं। बैनरो में, धर्मा प्रोडक्शंस, रोहित शेट्टी फिल्म्स, आरएस पिक्चर्स, केप ऑफ़ गुड फिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट के नाम शामिल हैं। यह फिल्म ईद २०२० के लिए ऐलान की गई है। इसी दिन, सलमान खान के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाल्लाह के रिलीज़ किये जाने का ऐलान किया गया है। इसका मतलब है कि अगर रिलीज़ की तारीखों में कोई बदलाव नहीं हुआ तो भारतीय बॉक्स ऑफिस पर चौकोणीय मुक़ाबला होगा। क्यों ईद २०२० पर दो बड़ी हॉलीवुड फ़िल्में भी रिलीज़ होंगी। 

नवोदय टाइम्स १५ मार्च २०१९ - क्लिक करें 

No comments: