Sunday, 17 March 2019

बॉलीवुड न्यूज़ १७ मार्च २०१९


दिनेश विजन का भूतिया संसार 
पिछले साल रिलीज़ हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री की सफलता के बाद, निर्माता दिनेश विजन को भूतिया फिल्मों का चस्का लग गया लगता हैं। वह कम से कम, आधा दर्जन फिल्मों का भूतिया संसार बनाना चाहते हैं। यह भूतिया फ़िल्में, हॉरर कॉमेडी के तौर पर २०२२ तक रिलीज़ होंगी। इस श्रंखला की पहली फिल्म स्त्री एक्टर राजकुमार राव के साथ रूह अफज़ा हो सकती है। सभी जानते हैं कि यह टाइटल तनमन को ठंडा कर देने वाले पेय पदार्थ पर है। लेकिन, क्या खुशबू से भरा तन-मन को ठंडा कर देने वाला पेय पदार्थ किसी आत्मा को बेचैन कर सकता ? रूफ अफज़ा में दिनेश विजन यही साबित करना चाहते हैं। इस फिल्म का निर्देशन मृगदीप सिंह लाम्बा करेंगे। रूह अफज़ा के साथ ही भूतिया फिल्मों की श्रंखला शुरू हो जायेगी । रूह अफज़ा के बाद, उनकी दूसरी हॉरर कॉमेडी फिल्म  मुन्झा होगी। यह फिल्म रूह अफज़ा की सीक्वल फिल्म होगी। इसके बाद दिनेश विजन का प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स कम से कम तीन हॉरर कॉमेडी फ़िल्में विकसित करेगा। यह सभी फ़िल्में एक दूसरे को क्रॉसओवर करेंगी।  यानि इनका एक दूसरे से सम्बन्ध होगा। रूह अफज़ा और मुंझा के बाद स्त्री २ का निर्माण किया जाएगा। इसके बाद रूह अफज़ा २ और मुन्झा २ बनाई जाएंगी। 



एफएचएम के कवर पर कियरा अडवाणी
पुरुषों की लाइफस्टाइल मैगज़ीन एफएचएम के मार्च २०१९ अंक के मुख्य पृष्ठ पर कियरा अडवाणी, अपने सेक्सी अंदाज़ में पुरुषों पर ख़ास तौर पर गज़ब ढा रही हैं।  इस मैगज़ीन के लिए फोटो सेशन में, कियरा अडवाणी गुलाब गाउन में उन्मुक्त भाव में नज़र आ रही हैं।  पंखे की तेज़ हवा, उनके  गाउन को भी उड़ा ले जाती है। अब कियरा के शरीर में केवल इनर वियर ही बचे हैं।  लस्ट स्टोरीज के कामुक दृश्य के बाद कियरा के इन्स्टाग्राम पर ३० लाख से ज़्यादा फॉलोवर हो गए हैं।  कियरा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में अति ग्लैमरस चित्र अपलोड कर,  इनका ख़ास ख्याल भी रखती हैं। जहाँ तक फिल्म फ्रंट की बात हैं, उनके पास इतनी फिल्में हैं कि वह व्यस्त नज़र आती हैं। अफवाह है कि वह अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी में शोभिता धुलिपला  नहीं कियरा नायिका हैं। कियरा अडवाणी अक्षय कुमार के साथ, फिल्म गुड न्यूज़ में अभिनय कर रही हैं। लेकिन, फिल्म में अक्षय की जोड़ीदार करीना कपूर खान है। जबकि, कियरा की जोड़ी दिलजीत दोसांझ के साथ बनाई गई है। कियरा अडवाणी, एक दूसरी तमिल फिल्म अर्जुन रेड्डी की  रीमेक फिल्म कबीर सिंह में शाहिद कपूर के साथ जोड़ी बना रही हैं।



सैफ की हॉरर कॉमेडी में फातिमा सना शैख़
ज़ोंबी कॉमेडी फिल्म गो गोवा गॉन (२०१३) के बाद, सैफ अली खान एक हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत पुलिस करने जा रहे हैं।  इस कॉमेडी फिल्म के तमाम भूत ३डी में होंगे। इस फिल्म में, सैफ अली खान का किरदार भूत का होगा या पुलिस का, अभी साफ नहीं है।  जयंत कृपलानी निर्देशित फिल्म भूत पुलिस का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा किया जा रहा है। पहले, इस फिल्म को तांत्रिक टाइटल के साथ बनाया जा रहा था। उस समय, अभिषेक बच्चन से बातचीत की जा रही थी। अब टाइटल बदलने के साथ ही, अभिषेक बच्चन भी बदल दिए गए हैं। फिल्म भूत पुलिस में सैफ अली खान के साथ फातिमा सना शैख़ फीमेल लीड हैं।  फातिमा सना शैख़ को, आमिर खान के साथ हिट फिल्म दंगल के बजाय, आमिर खान और अमिताभ बच्चन की सुपरफ्लॉप फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की अभिनेत्री की जाता है।  बेशक ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान सना से ज़्यादा आमिर और अमिताभ की असफलता है।  लेकिन, ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की असफलता के बाद फातिमा सना  शैख़ की प्रतिष्ठा में कमी आई है।  यही कारण है कि वह आमिर खान से सैफ अली खान पर आ गई हैं, जो लम्बे समय से असफलता से जूझ रहे हैं। फिल्म भूत पुलिस की शूटिंग अगस्त से शुरू होगी। 


पुलवामा, बालकोट और अभिनन्दन टाइटल वाली फ़िल्में
बॉलीवुड के कौवे, पुलवामा अटैक और अभिनन्दन की वापसी के ब्रह्मभोज को खाने आ गए हैं।  पुलवामा, बालकोट और अभिनंदन शीर्षक वाली फिल्मों के टाइटल पंजीकृत कराये जा रहे हैं। खबर है कि इन प्रोजेक्ट में बॉलीवुड के ए लिस्टर भी रूचि दिखा रहे हैं। बॉलीवुड के ऐसे कौवो में पहले है टी-सीरीज के मालिक और फिल्म निर्माता भूषण कुमार।  यह वही भूषण कुमार है, जो अपनी म्यूजिक कंपनी के ज़रिये पाकिस्तानी गायकों को खूब कमाई करवाते हैं।  पुलवामा अटैक के बाद भी उन्होंने अपना पाकिस्तानी प्रेम तब तक जारी रखा, जब तक महाराष्ट्र नव निर्माण सेना से धमकी नहीं मिल गई। ऐसे बॉलीवुड के भूषण ने, बालकोट पर हमले पर एक फिल्म बनाने का ऐलान किया है। फिल्म की कहानी भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनन्दन वर्धमान की वीरता पर केन्द्रित होगी। अभिनन्दन को बालकोट पर हमले का हीरो बताया जा रहा है ।  जबकि, अभिनन्दन बालकोट हमले के बाद, पाकिस्तान के जहाजों के भारत की सेना के आधार कैंप पर हमले की कोशिश को विफल करने मे अग्रणी थे । यह है बॉलीवुड का हाल! इस फिल्म में अभिनन्दन की भूमिका करने वाले एक्टर का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन, सूत्र बताते हैं कि अक्षय कुमार या अजय देवगन जैसे एक्टर इस फिल्म का हिस्सा बन सकते हैं।



माउंट एवेरेस्ट पर चढ़ेगी अलिया भट्ट !
आलिया भट्ट माउंट एवरेस्ट पर चढ़ेंगी । वह, करण जौहर की अरुणिमा सिन्हा के जीवन पर अनाम फिल्म में केंद्रीय भूमिका करने जा रही हैं। अरुणिमा सिन्हा के एक हादसे के बाद पैर काट दिए गए थे। अपंगता के बावजूद, अरुणिमा ने हिम्मत नहीं हारी।  उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी चोटियों में गिनी जाने वाली माउंट एवरेस्ट को फतह करने का फैसला किया। निर्माताओं को लगता है कि अरुणिमा सिन्हा का जीवन लाखों करोड़ों भारतीयों के लिए प्रेरणा बन सकता है।  आलिया भट्ट आज की युवा पीढ़ी की सबसे पसंदीदा अभिनेत्री हैं। इसलिए, उनके द्वारा अरुणिमा का किरदार करना, युवा दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बन सकता है।  आलिया भट्ट ने कहानी सुनने के बाद फिल्म को तत्काल हाँ कर दी थी। लेकिन, इस फिल्म के लिए उन्हें काफी तैयारी करनी होगी।  उन्हें खुद को बिना टांगो के सहारे चलते हुए, खुद को स्वभाविक बनाना होगा   कलंक और ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों के पूरी होने के बाद, अलिया को बायोपिक फिल्म की तैयारी  के लिए काफी समय निकालना होगा  



अभिमन्यु के मर्द को दर्द नहीं होता ?
मर्द को दर्द नहीं होता के पोस्टर दिलचस्पी पैदा करने वाले हैं। इस फिल्म के अब तक रिलीज़ पोस्टरों में फिल्म के नायक अभिमन्यु दासानी के भिन्न पोज नज़र आते हैं। इन पोस्टरों से ऐसा आभास होता है कि अभिमन्यु का किरदार सूर्य एक ऐसा युवक है, जिसे कितनी भी बड़ी चोट लग जाए, उसे दर्द नहीं होता। अब इस फिल्म का राधिका मदान वाला पोस्टर जारी हुआ है। इस फिल्म में वह किक मारती नज़र आ रही हैं। पोस्टर में उनके किरदार के परिचय में लिखा गया है- सुप्री एज निंजा वारियर ब्लैक बेल्ट। इन पोस्टरों से दर्शकों में फिल्म के प्रति उत्सुकता पैदा होना स्वाभाविक है। अभिमन्यु दासानी, फिल्म मैंने प्यार किया में सलमान खान की नायिका भाग्यश्री के बेटे हैं। जबकि फिल्म की राधिका मदान टीवी एक्ट्रेस हैं। उनका फिल्म डेब्यू पिछले साल रिलीज़ विशाल भरद्वाज की दो बहनों की कहानी पर फ्लॉप फिल्म पटाखा से हुआ था। इसलिए, मर्द को दर्द नहीं होता की सफलता की ज़रुरत अभिमन्यु दासानी और राधिका मदान दोनों को ही है। मर्द को दर्द नहीं होता के लेखक निर्देशक वासन बाला हैं। फिल्म का निर्माण रॉनी स्क्रूवाला के बैनर आरवीएसपी द्वारा किया जा रहा है। फिल्म में दूसरी भूमिकाओं में गुलशन देवइया, महेश मांजरेकर और जिमित त्रिवेदी है।  




क्या एन्डगेम से डरी कलंक ?
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर, हॉलीवुड की फ़िल्में बॉलीवुड की फिल्मों की सांस फुला सकती है।  पिछले शुक्रवार, अमिताभ बच्चन की फिल्म बदला के सामने पहली बार सुपरहीरो बन रही ब्री लार्सन की फिल्म कैप्टेन मार्वल रिलीज़ हुई थी। बदला ने पहले दिन ५ करोड़ का कारोबार किया, वहीँ कैप्टेन मार्वल ने पहले शो से ही उड़ान भरते हुए १५ करोड़ का इनिशियल दर्ज किया।  इसे भांपते हुए, फिल्म कलंक के अनुभवी निर्माता करण जौहर ने अपनी फिल्म कलंक की रिलीज़ की तारिख दो दिन पहले कर दी है।  पहले कलंक १९ अप्रैल को रिलीज़ होनी थी।  इसके एक हफ्ते बाद २६ अप्रैल को मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की सुपरहीरोज फिल्म अवेंजर्स एन्डगेम रिलीज़ हो रही है।  इस लिहाज़ से, कलंक को सिर्फ एक हफ्ते का ही समय था बॉक्स ऑफिस पर चांदी बटोरने का। कलंक महंगी सितारा बहुल फिल्म है।  इस फिल्म का बजट १५० करोड़ के करीब है। फिल्म में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, आदि सितारों को देखने के लिए दर्शक जुटेंगे । लेकिन, १५० करोड़ की फिल्म को ३०० करोड़ से ऊपर का कारोबार करना ही होगा।  इसे देखते हुए करण जौहर ने फिल्म कलंक को १९ अप्रैल के बजाय १७ अप्रैल को ही रिलीज़ करने का फैसला किया है।  इस प्रकार से कलंक को महावीर जयंती और गुड फ्राइडे के हॉलिडे क्राउड को आकर्षित करने का मौका मिलेगा ही, ७ दिन के बजाय ९ दिन का सप्ताह भी मिल जाएगा। 


जंगली के ट्रेलर में जंगल रोमांच
विद्युत जामवाल की फिल्म जंगली जंगल के रोमांच पर बच्चों को पसंद आने वाली फिल्म है । इस फिल्म में, भोला हाथी और उसके दोस्त राज (विद्युत् जामवाल) की दोस्ती का अद्भुत चित्रण हुआ है । जंगली का ट्रेलर इसे साबित करता हैं। निर्देशक चक रसेल के इस जंगल क्रॉनिकल मेंमानव और पशु के रिश्तों का मार्मिक चित्रण हुआ है। राज एक पशु चिकित्सक है । वह प्राचीन युद्ध कला कलरीपयट्टू का महारथी है । वह करीब दस साल बाद मुंबई से अपने गृहनगर पहुंचता है, जहां एक प्रसिद्ध हाथी अभयारण्य में उसके पिता और बचपन के मित्र भोला हाथी रहते हैं। घर पहुंचने के कुछ समय बाद ही यह भावनात्मक यात्रा नाटकीय रुप से एक बदले का रुप ले लेती है । जिसके फलस्वरुप राज को इस गांव में पनप रहे हाथियों के अवैध शिकार के रैकेट का पर्दाफाश करना पड़ता है। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में, राज और भोला हाथी की बचपन की दोस्ती का तकाजा है कि यह दोनों बुरे लोगों से लड़ते हैं । फिल्म में जंगल के माहौल के खुशनुमा और रोमांच से भर देने वाले दृश्य, बाल दर्शकों को बहुत पसंद आयेंगे । जंगली ५ अप्रैल को रिलीज हो रही है ।  



नोटबुक का फ्लोटिंग सेट !
दो नए चेहरों जहीर इकबाल और प्रनूतन अभिनीत तथा नितिन कक्कड़ निर्देशित फिल्म नोटबुक का अनूठा फ्लोटिंग सेट आजकल चर्चा में है । इस फिल्म की कहानी, २००७ के दौरान की, एक झील के बीच पानी में बने एक स्कूल पर केंद्रित है ।  इसीलिए खास तौर पर, पानी के बीच खड़ा एक सेट ख़ास तौर पर बनाया गया । इस सेट को बनाने में ३० दिन का समय लगा । क्रू के ८० सदस्यों ने चौबीसों घंटे काम करके बनाया । इस असाधारण सेट को दो युवा लड़कियों उर्वी अशर और शिप्रा रावल द्वारा डिजाइन किया गया है । उन्होंने फिल्म नोटबुक के सेट के लिए बतौर आर्ट डिजाइनर के काम किया। इस फ्लोटिंग सेट के बारे में बताते हुए, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक नितिन कक्कड़ ने कहा, "यह पहली बार है कि जब मैंने एक वास्तविक स्थान पर बनाए गए सेट पर शूटिंग की है ।आर्ट डिजाइनर उर्वी और शिप्रा के काम बहुत सराहनीय है । कभी लगा तक नहीं था कि फिल्म का सेट इतना अच्छा होगा। यह बहुत मुश्किल था, क्योंकि यह पानी में तैरता हुआ था । जिस दिन सेट पर काम पूरा हुआ  और सेट तोड़ा जाना था तो मेरा दिल भर आया था। अब मैं इस सेट से जुड़ी यादों को जीवन भर संजोऊंगा।“ नोटबुक २९ मार्च को रिलीज़ होगी ।



साथ फिल्म करेंगे अमिताभ बच्चन और शाहरुख़ खान !
शाहरुख़ खान और अमिताभ बच्चन की जोड़ी की पिछली भूतनाथ (२००८) थी । लेकिन, इन दोनों की निर्माता-एक्टर जोडी फिल्म बदला में नज़र आई थी । बदला को दर्शकों और समीक्षकों की प्रशंसा और प्यार मिल रहा है । इसके बाद ही, अमिताभ बच्चन और शाहरुख़ खान के साथ फिल्म करने की अफवाह उड़ने लगी । हुआ यह कि अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया कि यह तो हो गया..अब कल नौकरी कहाँ... ५० सालों से यही पूछता आ रहा हूँ । इस पर शाहरुख़ खान ने रिट्वीट किया कि अगर आपको नौकरी मिल जाए तो मुझे भी रिकमेंड कर देना  इस पर बिग बी ने लिखा,”हे हे हे..सर साथ मे काम करते हैं...मेरे पास एक आईडिया है ।” इसके साथ ही यह अफवाह उड़ने लगी कि शाहरुख़ खान और अमिताभ बच्चन कोई फिल्म साथ करने जा रहे हैं । परिस्थितियां अनुकूल हैं । अमिताभ बच्चन को झुण्ड के बाद किसी फिल्म का इंतज़ार रहेगा । जीरो की असफलता के बाद, शाहरुख़ खान के प्रोजेक्ट फाइनल नहीं हो पा रहे हैं । वह बिलकुल खाली हैं । ऐसे में कोई आश्चर्य नहीं अगर मोहब्बतें, कभी ख़ुशी कभी गम, वीर-ज़ारा, कभी अलविदा न कहना, आदि हिट फ़िल्में साथ कर चुके अमिताभ बच्चन और शाहरुख़ खान फिर एक साथ नज़र आयें ।  

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ही मेरा मूल मंत्र - शिल्पा सरोच - क्लिक करें 

No comments: