Showing posts with label वीडियो समीक्षा. Show all posts
Showing posts with label वीडियो समीक्षा. Show all posts

Friday, 13 December 2019

Hrithik Roshan Takes The Dheeme Dheeme Challenge With Kartik Aaryan



Couple of days back, Deepika Padukone and Kartik Aaryan had send the paparazzi into a tizzy when the two danced to Dheeme Dheeme at the airport, where the Pati Patni Aur Woh actor taught Queen bee how to effortlessly move to his song and burn the dance floor. We were still not over that yet and now we have Hrithik Roshan  dance to this hit number.

We all know that Hrithik Roshan is an ace dancer and no one can dance like him. No wonder at the recently concluded Star Screen Awards,  Hrithik Roshan was on stage and the actor was asked to flaunt his moves. The Greek God, soon asked to sway on the latest hit number Dheeme Dheeme. Kartik Aaryan who was hosting the event was also on stage and Hrithik called out to him, for some inspiration for those signature moves. Once the two actors were on stage it was pure magic and literally the two stars burned the stage with their moves. A video has gone viral on the Internet where we see two of them swaying to the song on stage and it’s surely an epic moment the two shared.

There’s also a video from the awards doing the rounds where we see Deepika Padukone again dancing to the song and doing the signature steps with Kartik Aaryan. Looks like no one can get enough of this number and the effect that Chintu Tyagi aka Kartik Aaryan has. The actor’s Dheeme Dheeme dance challenge has taken the nation by storm and PPAW has hit the bulls eye at the box-office! This boy and his magic is unbeatable.

Saturday, 7 December 2019

Dabangg 3 - तो ऐसे हुआ चुलबुल नामकरण और सीखा कालर के पीछे चश्मा लगाना !


दबंग ३, पहली दो दबंग फिल्मों की प्रीक्वेल फिल्म है।  इस फिल्म में चुलबुल पांडेय के रॉबिनहुड बनने का चित्रण होगा।  फिल्म में, चुलबुल पांडेय का पहला प्यार भी दिखाया जाएगा।  इस भूमिका को सई मांजरेकर कर रही हैं।

दबंग ३ का सलमान खान और सई मांजरेकर के बीच फिल्माये गए गीत नैना लड़ गए का वीडियो आज जारी हुआ है।  सलमान खान, अपनी पहले की दो दबंग फिल्मों, ख़ास तौर पर दबंग (२०१०) से प्रभावित लगते हैं।  इस गीत में इसकी काफी झलक मिल जाती हैं।

दबंग ३ में चुलबुल पांडेय का पहला प्यार ख़ुशी है। इस भूमिका को सई मांजरेकर ने किया है।  लेकिन, उनको मेकअप और गेटअप में ऐसे पेश किया गया है कि वह सोनाक्षी सिन्हा की कॉपी नज़र आती हैं।  क्योंकि, हावभाव भी वैसे ही व्यक्त किये गए हैं।  (कहीं सोनाक्षी सिन्हा को सई की छोटी बहन तो नहीं दिखाया गया है!)

नैना लड़ गए गीत को साजिद-वाजिद ने तैयार किया है।  वह  दबंग के तेरे मस्त मस्त दो नैन से महाप्रभावित लगते हैं।  पूरे गीत में इसकी छाप है।  इस गीत को कोरियोग्राफ भी उसी प्रकार से किया गया है।

नैना लड़े के वीडियो में कोई खासियत नहीं।  लेकिन, इतना  पता चलता है कि सई ने ही सलमान खान को चुलबुल नाम दिया और कालर के पीछे चश्मा टांगना सिखाया ! यह फिल्म २० दिसंबर को प्रदर्शित होने जा रही है।  प्रभुदेवा निर्देशित इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा दक्षिण के सुपर स्टार सुदीप खल भूमिका में नज़र आएंगे।   

Wednesday, 27 November 2019

फिल्म द बॉडी का गीत Jhalak Dikhla Jaa Reloaded


इमरान हाश्मी की १३ दिसंबर २०१९ को प्रदर्शित होने जा रही क्राइम थ्रिलर फिल्म द बॉडी का एक गीत का वीडियो रीलोड हुआ है।  रीलोड इस लिहाज़ से कि यह गीत इमरान हाश्मी की २००६ में प्रदर्शित थ्रिलर फिल्म अक्सर का गीत है।  पुराने गीत को इमरान हाश्मी  अलावा उदिता गोस्वामी और डिनो मोरया पर फिल्माया गया था।  हिमेश रेशमिया का गाया और संगीतबद्ध किया गया यह  गीत काफी मशहूर हुआ था।

अब १३ साल बाद  यह गीत रीलोड हुआ है तो एक बार फिर इमरान हाश्मी केंद्र में हैं। इस वीडियो में नताशा स्टानकोविच और स्कारलेट मेलिश विल्सन डांस कर रही हैं।  गीत में ऋषि कपूर की भी एंट्री होती है, जो फिल्म में एक डिटेक्टिव किरदार कर रहे हैं।


क्लब में फिल्माए गए इस गीत को पार्टी सांग के तौर पर रीलोड किया गया है।  यह काम तनिष्क बागची ने ही किया हैं। जो इसी प्रकार के गीतों से मशहूर हैं।  गीत को कोरियोग्राफ आदिल शैख़ ने किया है।  लेकिन, वह इसमें  कोई मौलिकता नहीं ला पाए है।  गीत काफी अप्रभावी लगता है।

ऋषि कपूर, इमरान हाश्मी, शोभिता धूलिपला और वेदिका अभिनीत यह फिल्म १३ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।  देखते यह गीत फिल्म के लिए कितने दर्शक खींच पाता है !

Wednesday, 13 November 2019

फिल्म Panipat गीत Mard Maratha एक समीक्षा


आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh  Gowarikar) निर्देशित फिल्म पानीपत (Panipat) का गीत मर्द मराठा थोड़ी देर पहले रिलीज़ हुआ है।  इस गीत को अजय-अतुल (Ajay-Atul) जोड़ी ने संगीतबद्ध किया है। बोल जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने लिखे हैं। गीत को अजय-अतुल के साथ सुदेश भोसले (Sudesh Bhosle), कुणाल गांजावाला (Kunal Ganjawala), स्वप्निल भांडोडकर (Swapnil Bandodkar), पद्मनाभ गायकवाड़ (Padmanabh Gaikwad) और प्रियंका बर्वे (Priyanka Barve) ने गाया है।
, ,.
इस गीत में फिल्म की लगभग पूरी स्टारकास्ट (संजय दत्त (Sanjay Dutt), ज़ीनत अमान (Zeenat Amaan), आदि को छोड़ कर) अर्जुन  कपूर (Arjun Kapoor),कृति सैनन (Kriti Sanon), पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure), मोहनीश बहल (Mohnish Bahl), सुहासिनी मुले (Suhasini Muley), रविंद्र महाजनी (Ravindra Mahajani), आदि शामिल है। यह गीत मराठा जश्न को दर्शाता जोश से भरा गीत है।

इसमें कोई शक नहीं कि गीत में भव्य सेट्स, वस्त्राभूषण, हथियार, दरबार और  दरबारी मुस्तैद है।  गीत में शामिल चरित्र गीत की चंद पंक्तियों में अपनी भावनाये भी प्रकट कर जाते हैं।  एक ही गीत में इतना सब कुछ तारीफ के काबिल है।

पानीपत में, अफगान बादशाह और आक्रमणकारी अहमद शाह  दुर्रानी या अब्दाली की भूमिका संजय दत्त ने की है।   बाजीराव पेशवा के सेनापति सदाशिव राव भाऊ की भूमिका अर्जुन कपूर कर रहे हैं। फिल्म में इन्ही दोनों किरदारों का महत्त्व है।  इसीलिए इन दोनों चरित्रों के  एक्टरों संजय दत्त और अर्जुन कपूर का भी महत्व है।  संजय दत्त, शायद इस प्रकार की भूमिकाओं के लिए ही बने हैं।इसलिए, उनके अहमद शाह अब्दाली के तौर पर फबने में कोई शक नहीं।

मगर, तस्वीर तब पूरी होगी, जब अर्जुन कपूर अपनी भूमिका में खरे उतरेंगे। अर्जुन कपुर, पहली बार किसी कॉस्ट्यूम ड्रामा फिल्म में काम कर रहे हैं।  वह एक राजसी भूमिका, वह भी योद्धा की, को अंजाम दे रहे हैं। फिल्म पानीपत में, अर्जुन कपूर, मराठा शासक पेशवा बाजीराव के भतीजे की भूमिका कर रहे है।  इस पेशवा बाजीराव को रील लाइफ में रणवीर सिंह (Ranveer Singh), संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani) में सफलतापूर्वक कर चुके हैं। शायद यह कारण है कि पानीपत का ट्रेलर देखते समय दर्शकों को बरबस रणवीर सिंह और उनके पेशवा बाजीराव की याद आ जाती है।  दर्शक, रणवीर के मुक़ाबले अर्जुन कपूर को तौलने लगता है।  हालाँकि, यह गलत होगा। लेकिन दर्शकों का क्या !


ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या अर्जुन कपूर ने, सदाशिव राव भाऊ की भूमिका सही तरह से अंजाम दी होगी ? सब कुछ निर्भर करेगा आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन और फिल्म की स्क्रिप्ट पर।  आशुतोष गोवारिकर को अर्जुन कपूर के अभिनय और शारीरिक संरचना को ध्यान में रखते हुए, अभिनय करना होगा।  अगर वह ऐसा  करा ले गए तो अर्जुन कपूर परदे पर इस वीर मराठा को अमर कर देंगे।










Saturday, 26 October 2019

Nora Fatehi के आइटम पर Rakul Preet का डाका Marjaavaan का Haiya Ho



निर्देशक मिलाप ज़वेरी (Milap Zaveri) की एक्शन रोमांस फिल्म मरजावां (Marjaavaan) का नया गीत हैया हो थोड़ी देर पहले ही सोशल मीडिया पर जारी हुआ है।  तनिष्क बागची (Tanishq Bagchi) द्वारा रीक्रिएट इस गीत को तुलसी कुमार (Tulsi Kumar) और जुबिन नौटियाल (Zubin Nautiyal) ने गया है। इस गीत का वीडियो रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) पर बनाया गया है।

निर्देशक मोहित सूरी (Mohit Suri) की फिल्म एक विलेन (२०१४) के पांच साल बाद, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) की नायक-खलनायक जोड़ी एक बार फिर साथ आ रही है।  इस फिल्म में दो नायिका अभिनेत्रियां तारा सुतरिया (Tara Sutaria) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) हैं।  

हैया हो को देखते हुए, अनायास ही मिलाप ज़वेरी निर्देशित फिल्म सत्यमेव जयते (Satyamev Jayate) का दिलबर दिलबर गीत याद आ जाता है।  ऐसा लगता है, जैसे हैया हो गीत को, नोरा फतेही (Nora Fatehi) से छीन कर रकुल प्रीत को दे दिया गया है।  इस गीत की कोरियोग्राफी और सेट की सजावट से दिलबर दिलबर गीत बार बार याद आता है।  हैया हो का एक्शन से मिश्रण भी सत्यमेव जयते की चुगली करता है। 

ऐसा शायद फिल्म मरजावां के एक निर्माता निखिल अडवाणी (Nikhil Advani) और निर्देशक मिलाप ज़वेरी होने के कारण हुआ है।  क्योंकि, सत्यमेव जयते को हिट बनाने में, नोरा फतेही के दिलबर दिलबर गीत का भी  बड़ा हाथ था।

क्या, सत्यमेव जयते की तरह मरजावां भी बड़ी हिट फिल्म साबित होगी ? या यह गीत दर्शकों में यह कसक पैदा करेगा कि काश ! रकुल प्रीत की जगह नोरा फतेही होती! लेकिन, इसमें कोई शक नहीं कि हैया हो गीत में रकुल प्रीत भी पर्याप्त सेक्सी लगी हैं।