Showing posts with label Milap Zaveri. Show all posts
Showing posts with label Milap Zaveri. Show all posts

Saturday, 26 October 2019

Nora Fatehi के आइटम पर Rakul Preet का डाका Marjaavaan का Haiya Ho



निर्देशक मिलाप ज़वेरी (Milap Zaveri) की एक्शन रोमांस फिल्म मरजावां (Marjaavaan) का नया गीत हैया हो थोड़ी देर पहले ही सोशल मीडिया पर जारी हुआ है।  तनिष्क बागची (Tanishq Bagchi) द्वारा रीक्रिएट इस गीत को तुलसी कुमार (Tulsi Kumar) और जुबिन नौटियाल (Zubin Nautiyal) ने गया है। इस गीत का वीडियो रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) पर बनाया गया है।

निर्देशक मोहित सूरी (Mohit Suri) की फिल्म एक विलेन (२०१४) के पांच साल बाद, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) की नायक-खलनायक जोड़ी एक बार फिर साथ आ रही है।  इस फिल्म में दो नायिका अभिनेत्रियां तारा सुतरिया (Tara Sutaria) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) हैं।  

हैया हो को देखते हुए, अनायास ही मिलाप ज़वेरी निर्देशित फिल्म सत्यमेव जयते (Satyamev Jayate) का दिलबर दिलबर गीत याद आ जाता है।  ऐसा लगता है, जैसे हैया हो गीत को, नोरा फतेही (Nora Fatehi) से छीन कर रकुल प्रीत को दे दिया गया है।  इस गीत की कोरियोग्राफी और सेट की सजावट से दिलबर दिलबर गीत बार बार याद आता है।  हैया हो का एक्शन से मिश्रण भी सत्यमेव जयते की चुगली करता है। 

ऐसा शायद फिल्म मरजावां के एक निर्माता निखिल अडवाणी (Nikhil Advani) और निर्देशक मिलाप ज़वेरी होने के कारण हुआ है।  क्योंकि, सत्यमेव जयते को हिट बनाने में, नोरा फतेही के दिलबर दिलबर गीत का भी  बड़ा हाथ था।

क्या, सत्यमेव जयते की तरह मरजावां भी बड़ी हिट फिल्म साबित होगी ? या यह गीत दर्शकों में यह कसक पैदा करेगा कि काश ! रकुल प्रीत की जगह नोरा फतेही होती! लेकिन, इसमें कोई शक नहीं कि हैया हो गीत में रकुल प्रीत भी पर्याप्त सेक्सी लगी हैं। 

Friday, 7 December 2018

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म मरजावां की शूटिंग हुई शुरू


सिद्धार्थ मल्होत्रा ने, ७ दिसंबर को, जिस फिल्म मरजावां की शूटिंग शुरू की है, उसमे उनके साथ तारा सुतरिया और रकुल प्रीत सिंह भी हैं। इस फिल्म में, सिद्धार्थ का साथ रितेश देशमुख दे रहे हैं।

मिलाप झावेरी की मरजावां
मरजावां, मिलाप मिलन झावेरी की निर्देशित फिल्म है, जिनकी पिछली फिल्म सत्यमेव जयते सुपरहिट हुई थी। मिलाप की सफलता का परिणाम हैं कि उनकी फिल्म के साथ टी-सीरीज के भूषण कुमार और एम्मे एंटरटेनमेंट की मोनिशा अडवाणी के साथ मधु भोजवानी और निखिल अडवाणी भी आ जुड़े हैं।

निखिल अडवाणी की शुभकामनाएं 
आज, इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई तो पूरी स्टार कास्ट के साथ भूषण कुमार, मिलाप झावेरी, मोनिशा अडवाणी और मधु भोजवानी मौजूद थे। निखिल अडवाणी तो खुद मौजूद नहीं थे।  लेकिन, उनकी शुभकामनायें पहुंच गई थी।  सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस शूटिंग के कुछ चित्र अपने सोशल अकाउंट में पोस्ट किये।

रितेश देशमुख नदारद क्यों ?
इस शूट में, रितेश देशमुख को मौजूद होना था।  लेकिन, वह अपनी मराठी फिल्म माउली की रिलीज़ में व्यस्त थे। उनकी केंद्रीय भूमिका वाली फिल्म माउली १४ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।  इसलिए, वह फिल्म की रिलीज़ के बाद, मरजावां की शूटिंग में हिस्सा लेंगे।


रोमांस नहीं, एक्शन है मरजावां
सिद्धार्थ मल्होत्रा की केंद्रीय भूमिका वाली फिल्म मरजावां टाइटल के बरख़िलाफ़ रोमांस फिल्म नहीं है।  यह फिल्म एक्शन से भरपूर है। वह फिल्म में रफ़टफ और क्रुद्ध नज़र आएंगे।  फिल्म की कहानी के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

किसी धर्म के खिलाफ नहीं
फिल्म में उनका किरदार किसी धर्म के खिलाफ नहीं है।  इसकी झलक उनके पोस्ट किये गए चित्र से होती है, जिसमे उनकी मुट्ठी बंधी उँगलियों में भिन्न धर्मों के संकेत वाले टैटू बने हुए हैं।  सिद्धार्थ ट्वीट करते हैं, "इश्क़ और इंतक़ाम का कोई मज़हब नहीं।  कोई एक रब नहीं। द एक्शन पैक्ड मरजावां शूट बिगिन्स टुडे।"

सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ियां
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने, रितेश देशमुख के साथ फिल्म एक विलेन में अभिनय किया था। सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह ने, २०१८ में रिलीज़ फिल्म ऐय्यारी में जोड़ी बनाई थी।  मरजावां में वह, रकुल प्रीत सिंह के साथ जोड़ी बना रहे हैं या तारा सुतरिया के साथ, इसका खुलासा नहीं हुआ है।

मरजावां, २ अक्टूबर २०१९ को रिलीज़ होगी।  


फोर्ब्स टॉप १०० की लिस्ट में दिव्यंका त्रिपाठी -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday, 31 October 2018

मरजावां से बन रही है एक विलेन और सत्यमेव जयते की तिकड़ी


सत्यमेव जयते की बड़ी सफलता के बाद भूषण कुमार, निखिल अडवाणी और मिलाप झावेरी की तिकड़ी फिर एक साथ है। इनकी अगली फिल्म का टाइटल मरजावां होगा।

लेकिन, इस फिल्म में सत्यमेव जयते के जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी नहीं होंगे।


यह एक्शन से भरपूर, ढेरो ड्रामा और सवेंदनशीलता से भरी प्रेम कहानी है। इस फिल्म की पृष्ठभूमि में मुंबई है।

इस फिल्म में रितेश देशमुख और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ तारा सुतरिया को लिया गया है।

रितेश देशमुख और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी उत्तेजनापूर्ण है। इस जोड़ी की पिछली फिल्म एक विलेन (२०१३) बड़ी हिट साबित हुई थी। संयोगवश, एक विलेन के संवाद मिलाप झावेरी ने ही लिखे थे।

फिल्म का नया चेहरा तारा सुतरिया की डेब्यू फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ है।  मरजावां में तारा की भूमिका सिद्धार्थ की प्रेमिका की है। 

निखिल अडवाणी आगे बताते हैं, "मेरी कंपनी एम्मे एंटरटेनमेंट, मिलाप झावेरी के साथ पिछले दो सालों से इस फिल्म को विकसित कर रहे हैं । मुझे उम्मीद है कि मरजावां के साथ दर्शकों की हमसे उम्मीदें बढ़ेंगी ही। तो तैयार रहिये मिलाप झावेरी की शैली में प्यार और लालसा के साथ एक्शन, डायलागबाज़ी के लिए।"   



मिलाप झावेरी कहते हैं, "मेरी फिल्म सत्यमेव जयते तो बॉक्स ऑफिस से जैसा रिस्पांस मिला है, उसके लिए मैं आभारी हूँ। मैं टी-सीरीज और एम्मे एंटरटेनमेंट के साथ फिर से जुड़ कर बेहद उत्साहित हूँ।  यह मेरा पारिवारिक निर्माण है।"

मरजावां इस साल दिसंबर में फ्लोर पर जाएगी।  इसकी रिलीज़ की तारीख़ २ अक्टूबर २०१९ तय की गई है।  


थाईलैंड में साँपों, नावों, चमगादड़ों और पालकियों के  साथ साथ  ठग्स - क्लिक करें 

Saturday, 25 August 2018

बनेगा सत्यमेव जयते का सीक्वल

सत्यमेव जयते, अपनी रिलीज़ के १०वे दिन, १.९५ करोड़ का कारोबार कर, अब तक ७७ करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर, सुपर हिट फिल्म का खिताब पा चुकी हैं।

इस फिल्म ने, १५ अगस्त को रिलीज़ अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड की, १०वे दिन की १.७६ करोड़ की कमाई को भी पीछे छोड़ दिया है।

ज़ाहिर है कि मिलाप ज़वेरी निर्देशित और जॉन अब्राहम की मुख्य भूमिका वाली फिल्म सत्यमेव जयते भी सीक्वल फिल्म के लायक मानी जाने जाए ।

जी हाँ, इस फिल्म के सीक्वल को बनाये जाने की खबरें हैं।

सत्यमेव जयते में, जॉन अब्राहम के किरदार को मार दिया गया था। लेकिन, सीक्वल फिल्म में उसे जीवित चाहे न दिखाया जाए, लेकिन जॉन अब्राहम को ज़रूर ले लिया गया है।

संभव है कि फिल्म में जॉन अब्राहम का किरदार बदला हुआ होगा।

सूत्र बताते हैं कि यह कुछ वैसा ही होगा, जैसा १९९९ की फिल्म वास्तव में रघु के किरदार के साथ हुआ था, जिसे वास्तव में माँ द्वारा मारा जा चुका दिखाया गया था। लेकिन, इस फिल्म के  सीक्वल हथियार (२००२) में संजय दत्त, रघु के बेटे के तौर पर वापस आ गये थे।

सूत्र बताते हैं कि अभी सत्यमेव जयते का सीक्वल स्क्रिप्ट की स्टेज तक नहीं पहुंचा है। सिर्फ जॉन अब्राहम को सीक्वल के बारे में बताया गया है। वह इसके लिए तैयार हैं।

फिल्म के एक निर्माता भूषण कुमार ने इसकी पुष्टि की है कि सत्यमेव जयते का सीक्वल बनाये जाने की योजना बनाई जा रही है।

लेकिन, इससे पहले, भूषण कुमार चाहेंगे कि मिलाप ज़वेरी लम्बी छुट्टी में जाकर अपनी थकान मिटाये। उन्होंने, वास्तव में सत्यमेव जयते के लिए काफी मेहनत की थी।

क्योंकि, सत्यमेव जयते के निर्देशक के आलावा उसके कहानीकार और पटकथाकार भी मिलाप ज़वेरी ही थे। 

लाइफ इन अ मेट्रो के सीक्वल में सितारों की भीड़ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday, 25 July 2018

जब जॉन अब्राहम और ऐशा शर्मा ने किया मढ आइलैंड का एरंगल समुद्री तट साफ़

पिछले दिनों, जॉन अब्राहम और ऐशा शर्मा मढ आइलैंड के एरंगल समुद्री तट पर फिल्म सत्यमेव जयते की शूटिंग कर रहे थे।

यहाँ टी सीरीज और  एम्मे एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फिल्म सत्य मेव जयते का एक रोमांटिक गीत 'पानियो सा' फिल्माया गया। इस गीत को आतिफ असलम और तुलसी कुमार ने गाया है। फिल्म के इस गाने में लीड एक्टर्स जॉन अब्राहम और ऐशा शर्मा मढ आइलैंड के एरंगल बीच को साफ़ करते हुए नज़र आएंगे। 

"इसे आम के आम गुठलियों के दाम कहना उचित होगा। सूत्रों का ने बताया कि यह गाना समुद्री तट पर फिल्माए जाने का विचार बनाया गया था। पर बीच गन्दगी से बहुत ही ज़्यादा भरा हुआ था। चूँकि टीम को शूट को जल्दी ख़तम करना था, क्यूंकि वहां पर हाई टाइड की संभावना की जा रही थी, इसलिए फिल्म के कलाकार, जो सुबह की शिफ्ट के लिए पहुंचे थे, उन्होंने बीच के साफ़ सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर समुद्री तट की  साफ़ सफाई करने में उनकी मदद की। बाद में इस एक्टिविटी को गाने का हिस्सा भी बना लिया गया।"

फिल्म के निर्देशक मिलाप ज़वेरी ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया, "गाने  में एक बहुत ही लवली मोमेंट  है जहां जॉन और ऐशा समुद्र तट सफाई अभियान के दौरान मिलते हैं। दोनों ही सितारों ने इस एक्टिविटी को काफी गंभीरता से लिया और उन्होंने  शॉट्स  में समुद्र तट को हकीकत में साफ़ कर दिया।" 

सत्यमेव जयते एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है।  इस फिल्म में मनोज बाजपेयी, अमृता खानविलकर, तोता रॉय चौधरी, आदि की भूमिकाये भी काफी महत्वपूर्ण हैं।  

यह फिल्म १५ अगस्त को रिलीज़ हो रही है।  

घर लायेंगे गोल्ड - गीत का विडियो  - देखने के लिए क्लिक करें 

Sunday, 1 July 2018

सत्यमेव जयते में जॉन की आइशा और मनोज की अमृता

मराठी फिल्मों में नृत्य-गीत करने और ग्लैमरस गुड़िया नज़र आने वाली अमृता खानविलकर का दिल चाहे मोर।

मराठी फिल्मों में, टाइपकास्ट होने से बचने के लिए अमृता ने हिंदी फिल्मों का रुख किया।

हिंदी की उनकी शुरूआती फ़िल्में मुंबई सालसा, कॉन्ट्रैक्ट, हैट्रिक और फूँक असफल रही। हिम्मतवाला (अजय देवगन) में एक आइटम सांग के लिए स्पेशल अपीयरेंस किया।

लेकिन, दर्शकों के बीच पहचान मिली, इसी साल रिलीज़ आलिया भट्ट की फिल्म राज़ी से। राज़ी में वह पाकिस्तानी मुस्लिम मुनीरा की भूमिका में दर्शकों को प्रभावित कर पाने में कामयाब हुई।

अब वह, जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेई की फिल्म सत्यमेव जयते में मनोज बाजपेई के  करैक्टर की पत्नी की भूमिका कर रहीं हैं।

सत्यमेव जयते में अमृता  की भूमिका परिपक्व ज़रूर है, लेकिन ऎसी ही भूमिकाओं में वह प्रभाव छोड़ सकती हैं।  याद कीजिये, फिल्म ऐयारी में मनोज  बाजपेयी के किरदार की पत्नी की भूमिका में जूही बब्बर ने दशक बाद भी दर्शकों को आकर्षित किया था।  ऐसा ही कुछ अमृता खानविलकर के साथ भी हो सकता है। 

लेकिन, ऐसी कोई गुंजाईश आइशा शर्मा के साथ नहीं होगी।

वह फिल्म में जॉन अब्राहम की प्रेमिका के ग्लैमर से भरपूर किरदार में होंगी।

इस प्रकार की भूमिका से दर्शकों की आँखों में तो पहुंचा जा सकता है, लेकिन आँखों के रास्ते दिल में नहीं घुसा जा सकता।  दिल में घुसने के लिए ग्लैमर के बजाय अभिनय ज़रूरी होता है।

आइशा की यह पहली फिल्म है।

वह मॉडल है।  उनकी बहन नेहा शर्मा, अनुभव सिन्हा की असफल फिल्म तुम बिन २ की नायिका थी ।

यह दोनों बहने, अपनी सोशल साइट्स पर खुद को ग्लैमरस और सेक्सी दिखाने में जुटी रहती है। 

लेकिन, आइशा को अगर हिंदी फिल्मों  में पाँव जमाने है तो अपनी एक्टिंग पर भरोसा करना होगा। 

निर्देशक मिलाप झावेरी की सजग नागरिक एक्शन थ्रिलर फिल्म सत्यमेव जयते भ्रष्टाचार के खिलाफ है।

ऐसी फिल्म में जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी के पुरुष किरदार ही अहम् होंगे।

ऐसे मेंअमृता खानविलकर और आइशा शर्मा के सामने जो कुछ मिला है, उसमें ही खुद को साबित करना होगा।

क्या यह दोनों खुद को साबित कर पाएंगी?


बॉलीवुड न्यूज़ १ जुलाई   - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday, 20 January 2016

क्या मिलाप जावेरी बना पाएंगे डायरेक्टर को एक्टर ?

२९ जनवरी को रिलीज़ हो रही सनी लियॉन की दोहरी भूमिका वाली सेक्स कॉमेडी फिल्म 'मस्तीज़ादे' में स्टोरी, स्क्रीनप्ले और डायलाग राइटर मिलाप जावेरी एक होटल में ठहरे मस्तीबाज़ मेहमान के किरदार में नज़र आएंगे, जो लैला लेले यानि सनी लियॉन के साथ मज़ा कर रहा होगा ।  संयोग यह है कि जिस मस्तीजादे फिल्म में मिलाप पहली बार कैमिया कर रहे हैं, उस फिल्म के डायरेक्टर भी मिलाप जावेरी ही हैं। मस्तीज़ादे में कैमिया करते ही मिलाप जावेरी उन सेलेब्रिटी डायरेक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो जाते हैं, जो फिल्म डायरेक्शन भी करते हैं और एक्टिंग भी कर लेते हैं ।
मिलाप जावेरी के कैमरा फेस करने का किस्सा दिलचस्प है।  वह इस रोल को करना नहीं चाहते थे।  वह लेखक मुश्ताक़ शेख को अपना लकी चार्म मानते हैं।  होटल के मस्तीबाज़ गेस्ट का किरदार मुश्ताक़ को ही करना था।  लेकिन,  वह किन्ही कारणों से उपलब्ध नहीं हो पाये तो मिलाप  ने डायरेक्टर की कुर्सी पर अपने असिस्टेंट को बैठाया।  सीन कैसे लिया जाना है बताया और जा खड़े हुए कैमरा के सामने। लेकिन, आम तौर पर ऐसा नहीं होता।  वर्ल्ड सिनेमा में ऐसे  सैकड़ों उदाहरण  हैं, जिनमे डायरेक्टर एक्टर बने या एक्टर डायरेक्टर बने या डायरेक्टर ने कैमिया किया।
अपनी फिल्म में डायरेक्टर बना एक्टर
वर्ल्ड  सिनेमा में ऐसे बहुत से फिल्म निर्देशक हैं, जो अपनी फिल्मों में नियमित नज़र आते हैं।  मेल ब्रुक्स, जेम्स कैमरून, वेस क्रेवन, क्लिंट ईस्टवूड, अल्फ्रेड हिचकॉक, पीटर जैक्सन, टेरी जोंस, फ्रिट्ज लैंग, रोमन पोलान्सकी, टाइलर पैरी, मार्टिन स्कॉर्सेस, केविन स्मिथ, आदि ढेरों डायरेक्टर हैं, जिन्होंने अपनी फिल्मों में मुख्य भूमिका की या छोटी बड़ी भूमिका में कैमिया किया।  भारतीय फिल्मकारों में सुभाष घई और प्रकाश झा हमेशा अपनी फिल्मों में कमरे के सामने अपनी झलक दिखलाते हैं। प्रकाश झा जय गंगाजल में प्रियंका चोपड़ा के अपोजिट एक भ्रष्ट पुलिस वाले का किरदार कर रहे हैं। दक्षिण के निर्देशकों में एस एस राजामौली और के एस रविकुमार अपनी फिल्मों  में ज़रूर नज़र आते हैं।  रविकुमार ने तो अपनी कई फिल्मों में सह भूमिकाएं की। कुणाल कोहली ने अपने निर्देशन में फिल्म फिर से... में नायक की भूमिका की है।  महेश मांजरेकर एक्टर डायरेक्टर हैं। वह कांटे फिल्म में एक लम्बी भूमिका कर चुके हैं।
एक्टर जिन्होंने अपनी निर्देशित फिल्मों में अभिनय किया
अभिनेता चार्ली चैपलिन ने अभिनय करने के अलावा फिल्मों में अभिनय भी किया।  उन्होंने अपनी निर्देशित सभी फिल्मों में अभिनय भी किया।  इसी परंपरा में वुडी एलन, एलन अल्डा, बेन अफ्लेक, वारेन बेट्टी, रॉबर्टो बेनिग्नि, निकोलस केज,  केविन कोस्ट्नर, बिली क्रिस्टल, जॉनी डेप्प, डैनी डेविटो, आदि अभिनेताओं ने अपनी निर्देशित फिल्मों में अभिनय भी किया।  भारतीय फिल्मकारों में देव  आनंद, राजकपूर, गुरुदत्त, विजय आनंद, आदि ने खुद द्वारा निर्देशित अपनी फिल्मों में मुख्य भूमिका की। साउथ के अभिनेता कमल हासन और एस जे सूर्या खुद की निर्देशित फिल्मों में अभिनय भी करते हैं।
कभी कभी खुद के निर्देशन में अभिनय करने वाले
वर्ल्ड सिनेमा के माइकल  बे,लक बेसन, फ्रांसिस फोर्ड कोप्पोला, रिचर्ड कर्टिस, जीन-लुक गोडार्ड, जॉर्ज लुकास, डेविड लिंच, रों  होवार्ड, आदि निर्देशक कभीं कभी अपनी निर्देशित फिल्मों में अभिनय कर लिया करते थे। भारतीय  निर्देशकों में मधुर भंडारकर ने फिल्म फैशन में छोटी भूमिका की थी। शेखर कपूर ने फिल्म बैंडिट क्वीन में लारी ड्राइवर का किरदार किया था। गौतम मेनन ने मिन्नाले, काका काका, वेट्टैयादु विळैयादु, आदि फिल्मों में भूमिकाये की हैं। फराह खान भी अपनी इक्का दुक्का फिल्मों में नज़र आई हैं। अनुराग कश्यप भी अपनी निर्देशित फिल्मों में कोई छोटा बड़ा रोल कर लिया करते हैं।
दूसरे डायरेक्टर की फिल्म में डायरेक्टर बना एक्टर
हिंदी  फिल्मों में डायरेक्टर्स की ऎसी जमात है, जो अभिनय में भी माहिर है।  तारे ज़मीन पर के क्रिएटिव डायरेक्टर अमोल गुप्ते ने खुद के द्वारा निर्देशित फिल्म स्टैनले का डब्बा में एक टीचर का किरदार किया था।  लेकिन, वह ऐसे अभिनेता हैं, जिनसे दूसरे डायरेक्टर भी  अभिनय कराना पसंद करते हैं।  अमोल ने विशाल भरद्वाज की फिल्म कमीने और रोहित शेट्टी के निर्देशन में फिल्म 'सिंघम २' में मुख्य विलेन का किरदार किया था।  २०१५ की शुरू में रिलीज़ अनुराग कश्यप की पीरियड फिल्म 'बॉम्बे वेल्वेट' के मुख्य विलेन का किरदार किया था।  फिल्म निर्देशक तिग्मांशु धूलिया अच्छे एक्टर माने जाते हैं।  उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' में दुष्ट किरदार कर खुद के लिए प्रशंसा बटोरी।  वह निखिल अडवाणी की फिल्म 'हीरो' में पुरानी हीरो में शम्मी कपूर वाले पुलिस किरदार को किया था।  वह केतन मेहता की फिल्म मांझी द माउंटेनमैन और हंसल मेहता की फिल्म शाहिद में ख़ास भूमिकाएं कर चुके हैं।  फरहान अख्तर मूल रूप में डायरेक्टर हैं।  उनके निर्देशन में आमिर खान और शाहरुख़ खान भी अभिनय कर चुके हैं।  रॉक ऑन फिल्म से वह  अभिनय के मैदान में उतरे।  वह अब तक १२ फ़िल्में कर चुके हैं।  जिनमे नायक की भूमिकाएं भी शामिल हैं। महेश भट्ट भी केतन मेहता की फिल्म टूटे खिलौने, बुद्धदेव दासगुप्ता की फिल्म अंधी गली, सुखवंत ढड्ढा की फिल्म लहू लुहान, मनोज कुमार के भाई राजीव गोस्वामी के निर्देशन में देशवासी, हरीश भोसले के निर्देशन में हक़ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।  दूसरे निर्देशक की फिल्मों में अभिनय करने वालों में सुधीर मिश्रा ( ट्रैफिक सिग्नल), फराह खान (शीरीं फरहाद की निकल पड़ी), अनुराग कश्यप (और देवदास,भूतनाथ रिटर्न्स, शागिर्द), महेश मांजरेकर (दबंग), आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।  
निर्देशक का कैमरे के सामने जाना कोई नई बात नहीं।  यह पब्लिसिटी का मामला है।  करण जौहर जैसा निर्देशक अगर एक्टिंग के मैदान में कूदेगा तो फिल्म को अच्छा प्रचार मिलेगा ही।  टी- सीरीज के भूषण कुमार इसे मार्केटिंग मानते हैं तो टिप्स के कुमार तौरानी का मानना है कि केवल एक्टर्स के ही लॉयल फैन नहीं होते।  डायरेक्टर के भी संख्या में प्रशंसक होते हैं, जो उन्हें परदे में भी देखना चाहते हैं।  तिग्मांशु धूलिया जैसा सक्षम अभिनेता अपने अभिनय के बल पर दर्शकों के ज़ेहन में रहता है।  हालाँकि गौरी शिंदे इसे हाइप  नहीं, स्क्रिप्ट का तकाज़ा मानती हैं।  कुल मिला कर यह कि कारण चाहे कोई भी हो डायरेक्टर भी एक्टर बनाने का माद्दा रखता है।



अल्पना कांडपाल