Showing posts with label Manoj Bajpai. Show all posts
Showing posts with label Manoj Bajpai. Show all posts

Friday, 3 January 2020

Diljit Dosanjh के सूरज पे Manoj Bajpayee का मंगल भारी


परमाणु द स्टोरी ऑफ़ पोखरण और द जोया फैक्टर के डायरेक्टर अभिषेक शर्मा की अगली फिल्म सूरज पे मंगल भारी एक दिलचस्प कॉमेडी फिल्म होगी। इस फिल्म में तीन किरदार दिलजीत दोसांझ, मनोज बाजपेयी और फातिमा सना शैख़ कर रहे हैं। यह फिल्म १९९० के दशक की पृष्ठभूमि पर दूल्हों की जासूसी की काल्पनिक कहानी है। 

दूल्हे की जांच 
दिलजीत दोसांझ शादी करना चाहते हैं। मनोज बाजपेयी मैरिज डिटेक्टिव हैं, जो भावी दुल्हों का इतिहास खंगाल कर, वधु के घर के लोगों को सूचित करता है। ज़ाहिर है कि फातिमा सना शैख़ भावी वधु होनी। लेकिन इस फिल्म की कहानी नब्बे के दशक की क्यों ? इसलिए कि उस समय फेसबुक, ट्विटर या इन्स्टाग्राम जैसे सोशल माध्यम नहीं थे, जिनसे किसी के बारे में जानकारी की जा सकती। ऐसे में भावी दूल्हे की जांच के लिए डिटेक्टिव ज़रूरी है। 
  
फिल्म की खासियत 
सूरज पे मंगल भारी की खास बात यह है कि इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और मनोज बाजपेयी  के चरित्रों के बीच ज़बरदस्त मुठभेड़ है। इन दोनों के बीच व्यंग्यात्मक चुटीले शब्द बाण चलेंगे। लेकिन, इन संवादों में अश्लीलता नहीं होगी। क्योंकि निर्माताओं का दावा है कि यह फिल्म खालिस पारिवारिक है।

पहली बार एक साथ 
फिल्म सूरज पे मंगल भारी में दिलजीत दोसांझ, मनोज बाजपाई, फातिमा सना शैख़ और अभिषेक शर्मा पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं। जी स्टूडियोज की फिल्म सूरज पे मंगल भारी की शूटिंग ६ जनवरी से शुरू हो जायेगी। फिल्म को २०२० के अंत तक रिलीज़ करने का इरादा है। 



Wednesday, 25 December 2019

Diljit Dosanjh and Manoj Bajpayee to face-off in Zee Studios’ Suraj Pe Mangal Bhari



There are millions of weddings that happen every year in India. We live in a country where weddings are believed to be ‘made in heaven’ but reference checks are done right here on Earth.

A Zee Studios production, directed by Abhishek Sharma, Suraj Pe Mangal Bhari will bring together power-packed performers, Diljit Dosanjh and Manoj Bajpayee, for the first time ever, who will be seen facing off, along with Fatima Sana Shaikh.

Speaking about the film, director Abhishek Sharma said, “Suraj Pe Mangal Bhari is a unique family comedy that draws humour from the quirks of its refreshing yet relatable characters. The world is set in the innocence of 1990s when there was no social media or mobile phones. With awesome actors like Diljit, Manoj, Fatima, and a fantastic ensemble cast, I am sure we will be able to create an entertaining narrative for our family audience. I am proud and excited to be associated with Zee Studios’ first in-house production. It’s a start-to-finish schedule; we start shooting on January 6 till mid-March and release it before year-end”.

Shariq Patel, CEO, Zee Studios shared, “It’s a new and unique concept, a mad family comedy with a powerful cast that will definitely entertain the audiences! We are happy to associate with Abhishek as the captain of this ship; excited to begin our journey next month!”

Set in the melodious era of 90’s Mumbai, this hilarious family entertainer with an incredible ensemble cast promises to leave you in splits. The film will go on floor on January 6, 2020.

Thursday, 21 February 2019

सोन चिड़िया के प्रमोशन पर

Thursday, 6 September 2018

दिल्ली की गली और गुलियाँ के हर घर में कैमरे की नज़र

कल (शुक्रवार ७ सितम्बर)  रिलीज़  फिल्म गली गुलियाँ की स्टार कास्ट पर नज़र डालें।

मनोज बाजपेयी के अलावा फिल्म में रणवीर शोरे, शहाणा गोस्वामी, नीरज कबि, ओम सिंह और अरबाज़ खान के नाम दर्ज नज़र आते हैं।

एक्टर के लिहाज़ से जो दर्शक फिल्म देखना चाहते हैं तो उनमे मनोज बाजपेयी ही स्टार इमेज रखते हैं। बाकी तो...!

लेखक निर्देशक दीपेश जैन की इस फिल्म की कहानी एक बिजली मिस्त्री की है।

कहानी की कल्पनाशीलता की उड़ान यह है कि उसने गली के सभी घरों में कैमरे लगा रखे हैं। वह इन कैमरों के ज़रिये हर घर में नज़र रखता है कि कहाँ क्या हो रहा है।

ऐसे में वह पाता है कि एक घर मे छोटे बच्चे को पीटा जाता है।

फिल्म साइकोलॉजिकल ड्रामा फिल्म है। ऐसे विषयों में कल्पना के घोड़े कैसे भी दौड़ाये जा सकते हैं।

वह बिजली मिस्त्री सारे घरों में कैमरे लगा देता है और लोग लगाने देते हैं। पता नहीं कितना कमाता होगा, इतने कैमरे कहाँ से लाता होगा ?

इस मिस्त्री से दिल्ली मुख्य मंत्री को संपर्क करना चाहिये। वह उनकी कैमरे की ज़रुरत पूरी कर सकता है।

बाकी फ़िल्म में होना यही चाहिए कि यह मिस्त्री पीटे जा रहे बच्चे में अपने अतीत को देखता है।  

दिल्ली की संकरी गलियों की ऎसी कहानी वाली फिल्म को वही दर्शक देखने जा सकते हैं, जो मनोज बाजपेयी के कट्टर प्रशंसक है।

लेकिनइस प्रशंसक ने इस साल मनोज बाजपेयी की ऐय्यारी, बागी २, मिसिंग, सत्यमेव जयते और लव सोनिया देख ली है।  कितनी फिल्म देखे मनोज बाजपेयी के नाम पर !

कितने दर्शक हैं मनोज बाजपेयी के। इसी का प्रमाण है कि गली गुलियाँ मल्टीप्लेक्स मे भी इक्का दुक्का स्क्रीन पर ही चलाई जा रही है।  


बड़ी और छोटी फिल्मों के आइटम सांग्स का फर्क !- क्लिक करें 

Wednesday, 22 August 2018

करैक्टर पोस्टर- लव सोनिया

रश्मि की भूमिका में फ्रीडा पिंटो 

माधुरी की भूमिका में ऋचा चड्डा 

                                सोनिया की भूमिका में मृणाल ठाकुर 

अंजलि की भूमिका में सई तम्हाणकर 

फैज़ल की भूमिका में मनोज बाजपेयी 
मनीष की भूमिका में राजकुमार राव 

शिवा की भूमिका में आदिल हुसैन 

बलदेव सिंह की भूमिका में अनुपम खेर 



Anupam Kher recites Mahamrityunjay shloka for Robert De Niro - क्लिक करें  

Zee Studios to release the internationally-acclaimed drama Love Sonia

On the heels of success of their latest film, Dhadak, Zee Studios announces to release one of the most intriguing films based on human trafficking, Love Sonia, on September 14, 2018 which got standing ovations across screenings.

Zee Studios has always believed in also backing content-driven cinema, alongside marquee films. Following successful films under their banner such as Secret Superstar, Parmanu, and most recently, Dhadak, the studio is now all set to release this powerful film.

Director Tabrez Noorani expresses, "I am extremely happy to associate with Zee Studios, they have put their might behind content-driven cinema and I am glad now they will be releasing Love Sonia in India. Both Amar, our Co- Producer, David and I are elated to have Zee Studios on board.”

On the association, Shariq Patel, CEO, Zee Studios shares, "As a studio, we believe in backing stories that need to be told, and support strong content that stays with audiences even after they leave the theatres. We are happy to come on board to release such a powerful story like Love Sonia."

Executive producer of the film, Shalini Thackeray says, "I am extremely happy to have Zee studios partner with us again . We have made a very successful team earlier will replicate the same with Love Sonia . The movie is extremely important to us and it is good to have partners that believe in the content and want to make sure that it will reach  out to the audiences in India.”

The film is a hard-hitting story of a 17 year old girl who risks her life to rescue her sister from a vicious human trafficking network across India, Hong Kong and Los Angeles.

Tamasha Talkies and Samraaj Talkies in association with India Take One Productions, Cinemantra Entertainment & Dynasty Consulting Group are presenting Love Sonia. The film is Tabrez Noorani's directorial debut, produced by the Academy Award nominated producer of Life of Pi, David Womark and Tabrez Noorani. Co-produced by Amar Butala and Executive Producers include Shalini Thackeray, Deepak Nayar and Pravesh Sahni. The Dynasty Consulting Group was instrumental in setting up the movie.

The film has a strong ensemble cast including Manoj Bajpayee, Richa Chadha, Rajkummar Rao, Anupam Kher, Sai Tamhankar, Adil Hussain, Demi Moore, Mark Duplass with Freida Pinto and introducing Mrunal Thakur and Riya Sisodiya.


Presented by Zee Studios, Love Sonia releases on 14th September 2018.

अजय देवगन अगले साल कहेंगे दे दे प्यार दे !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday, 20 August 2018

India’s most explosive film on Human Trafficking: Love Sonia

After creating a buzz in Los Angeles and winning accolades in London and Melbourne, director Tabrez Noorani's Love Sonia is now set to release in India on 14th September 2018. 

The film is a hard-hitting story of a 17 year old girl who risks her life to rescue her sister from a vicious human trafficking network across India, Hong Kong and Los Angeles. 

The film has got standing ovations globally for its explosive and shocking tale about human trafficking. The film also won the Best Indie Film Award at Indian Film Festival of Melbourne 2018. 

Director Tabrez Noorani shared, “After the incredible audience reactions in London and Melbourne, I am  thrilled that the movie is now releasing back home in India. I am blessed with a powerful ensemble cast and all of them have contributed to make this film special.” 

Producer David Womark said, “I am deeply thankful for the accolades Love Sonia has got so far in London and Melbourne. Tabrez has made a powerful film and I am glad we are now releasing in India.” 

Executive Producer Shalini Thackeray, “Love Sonia is a brave and moving film. I am proud to be a part of this movie that talks about human trafficking in such a poignant manner. Samraaj Talkies is proud to present a movie featuring a strong ensemble cast.” 

Co-Producer Amar Butala says, “Love Sonia is India’s most sincere and disturbing film on human trafficking. It’s a potent story that spans from India to Hong Kong all the way to Los Angeles.’’

Tamasha Talkies and Samraaj Talkies in association with India Take One Productions, Cinemantra & Dynasty Consulting Group Present Love Sonia. The film is Tabrez Noorani's directorial debut, produced by the Academy Award nominated producer of   Life of Pi David Womark and Tabrez Noorani. Co-produced by Amar Butala and Executive Producers include Shalini Thackeray, Deepak Nayar and Pravesh Sahni. The Dynasty Consulting Group was instrumental in setting up the movie. 


The film has a strong ensemble cast including Manoj Bajpayee, Richa Chadha, Rajkummar Rao, Sai Tamhankar, Adil Hussain, Demi Moore, Mark Duplass with Freida Pinto and introducing Mrunal Thakur.


इंडियन आइडल 10 के सेट पर नेहा हुई रोमांटिक - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday, 13 August 2018

क्या सत्यमेव जयते से जय होगी आयशा शर्मा की ?

अभिनेता जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी की फिल्म सत्यमेव जयते से एक नई अभिनेत्री आयशा शर्मा का फिल्म डेब्यू हो रहा है।

बिहार के भागलपुर से इस  मॉडल एक्ट्रेस का सम्बन्ध एक राजनीतिक परिवार से है।  उनके पिता कांग्रेस पार्टी के भागलपुर से  विधायक हैं।

अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद आयशा शर्मा ने मॉडलिंग के क्षेत्र में कदम रखा।

वह, ५ फुट ७ इंच कद  और ३४-२६-३४ की परफेक्ट शारीरिक माप रखने वाली मॉडल हैं।

फिटनेस के लिए ख्यात आयशा शर्मा को मॉडलिंग में जल्द ही सफलता मिल गई।  वह लक्मे तथा दुसरे सौंदर्य ब्रांड का परिचित चेहरा बन गई।

किंगफिशर कैलेंडर २०१६ के एक पन्ने में आयशा शर्मा भी नज़र आ रही थी।  उसी साल, उन्हें आयुष्मान खुराना के गाये गीत इक वारि के वीडियो में देखा गया।

अब वह, स्वतंत्रता दिवस वीकेंड  पर रिलीज़ होने जा रही फिल्म सत्यमेव जयते से हिंदी फिल्म डेब्यू कर रही हैं।इस फिल्म में वह जॉन अब्राहम की प्रेमिका शिखा की भूमिका में हैं।  यह एक अत्याधुनिक लड़की का किरदार है।

जॉन अब्राहम इस फिल्म में एक सजग नागरिक (विजिलान्ती) की भूमिका कर रहे हैं। शिखा भीअन्याय और शोषण के खिलाफ आवाज़ उठाने वाली होने के कारण, जॉन अब्राहम के करैक्टर की काफी मदद करती है।

कत्थक डांसर, आयशा शर्मा का फिल्म डेब्यू जुड़वा २ में वरुण धवन के साथ होना था।  लेकिन, कुछ कारणों से यह  डेब्यू नहीं हो पाया।


आयशा की बड़ी बहन  नेहा शर्मा भी फिल्म एक्ट्रेस हैं।  नेहा शर्मा की तुम बिन २ (२०१६) और मुबारकां (स्पेशल अपीयरेंस) उल्लेखनीय हैं।  




निकिता रावल का एचआईवी पॉज़िटिव बच्चों के साथ एक दिन- क्लिक करें 

Monday, 6 August 2018

मेलबोर्न फिल्म फेस्टिवल में मनोज बाजपेयी की दो फ़िल्में

द इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबोर्न २०१८  इस शुक्रवार से शुरू हो रहा है।

इस फेस्टिवल में बॉलीवुड फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी की दो फ़िल्में दिखाई जा रही है।

इस फेस्टिवल की शुरुआत, मनोज बाजपेयी की भूमिका वाली तबरेज़ नूरानी की फिल्म लव सोनिया से होगी। मनोज बाजपेयी की दूसरी फिल्म गली गुलियाँ होगी। इस फिल्म का निर्देशन दीपेश जैन ने किया है। गली गुलियाँ को मुंबई के फिल्म फेस्टिवल २०१७ में भी दिखाया जा चुका है।

लव सोनिया एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है।  यह फिल्म एक अकेले पैरानॉयड व्यक्ति की कहानी है, जो अपने दिमाग  के जाल में फंस चुका है। वह इससे जितना निकलना चाहता है, फंसता चला जाता है।

मनोज बाजपेयी को इस फिल्म में अपनी भूमिका  के लिए बेस्ट एक्टर की श्रेणी में नामित भी किया गया है।

गली गुलियाँ को मेलबोर्न में इन द शैडोज टाइटल के साथ दिखाया जा रहा है।

मनोज बाजपेयी कहते हैं, "मैं खुश हूँ कि मैं जैसी फ़िल्में कर रहा हूँ, वह सभी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में हलचल पैदा करती हैं।"

द इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबोर्न २२ अगस्त तक चलेगा।


ग्लोबल मूवी के कवर पर फन्ने खां की बेबी ऐश्वर्या राय - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday, 25 July 2018

जब जॉन अब्राहम और ऐशा शर्मा ने किया मढ आइलैंड का एरंगल समुद्री तट साफ़

पिछले दिनों, जॉन अब्राहम और ऐशा शर्मा मढ आइलैंड के एरंगल समुद्री तट पर फिल्म सत्यमेव जयते की शूटिंग कर रहे थे।

यहाँ टी सीरीज और  एम्मे एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फिल्म सत्य मेव जयते का एक रोमांटिक गीत 'पानियो सा' फिल्माया गया। इस गीत को आतिफ असलम और तुलसी कुमार ने गाया है। फिल्म के इस गाने में लीड एक्टर्स जॉन अब्राहम और ऐशा शर्मा मढ आइलैंड के एरंगल बीच को साफ़ करते हुए नज़र आएंगे। 

"इसे आम के आम गुठलियों के दाम कहना उचित होगा। सूत्रों का ने बताया कि यह गाना समुद्री तट पर फिल्माए जाने का विचार बनाया गया था। पर बीच गन्दगी से बहुत ही ज़्यादा भरा हुआ था। चूँकि टीम को शूट को जल्दी ख़तम करना था, क्यूंकि वहां पर हाई टाइड की संभावना की जा रही थी, इसलिए फिल्म के कलाकार, जो सुबह की शिफ्ट के लिए पहुंचे थे, उन्होंने बीच के साफ़ सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर समुद्री तट की  साफ़ सफाई करने में उनकी मदद की। बाद में इस एक्टिविटी को गाने का हिस्सा भी बना लिया गया।"

फिल्म के निर्देशक मिलाप ज़वेरी ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया, "गाने  में एक बहुत ही लवली मोमेंट  है जहां जॉन और ऐशा समुद्र तट सफाई अभियान के दौरान मिलते हैं। दोनों ही सितारों ने इस एक्टिविटी को काफी गंभीरता से लिया और उन्होंने  शॉट्स  में समुद्र तट को हकीकत में साफ़ कर दिया।" 

सत्यमेव जयते एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है।  इस फिल्म में मनोज बाजपेयी, अमृता खानविलकर, तोता रॉय चौधरी, आदि की भूमिकाये भी काफी महत्वपूर्ण हैं।  

यह फिल्म १५ अगस्त को रिलीज़ हो रही है।  

घर लायेंगे गोल्ड - गीत का विडियो  - देखने के लिए क्लिक करें 

Thursday, 5 July 2018

सोन चिड़िया का पोस्टर

 
सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर, मनोज बाजपेयी, रणवीर शोरे और आशुतोष राणा की भूमिकाओं वाली फिल्म सोन चिड़िया का पोस्टर जारी हुआ।

इस पोस्टर में हिंदी में बैरी बेईमान, बागी सावधान लिखा नज़र आता है। 

अपने अंग्रेजी टाइटल से सोन चिरैया मानी जा रही यह फिल्म वास्तव में सोन चिड़िया है।

इस पोस्टर में बीच में बन्दूक लिए खड़े सुशांत सिंह राजपूत के अगल बगल रणवीर शोरे और मनोज बाजपेयी बन्दूक थामे सतर्क मुद्रा में बैठे हैं।

इन तीनों के आसपास लगभग १५-१६ लोगों का झुण्ड भी खड़ा है। यह सभी बन्दूक थामे निशाना साधे खड़े हैं।

निर्माता रॉनी स्क्रूवाला की अभिषेक चौबे निर्देशित यह फिल्म चम्बल के बीहड़ों पर एक नज़र है।  यह फिल्म एक डाकू फिल्म लगती है।

अभिषेक चौबे ने इश्किया जैसी पुरस्कार विजेता फिल्म का निर्देशन किया था।

लेकिन, उनकी निर्देशित दो फ़िल्में डेढ़ इश्क़िया और उड़ता पंजाब फ्लॉप हुई थी।

आशुतोष का अपराध को देखने का अपना नजरिया है। उस लिहाज़ से सोन चिड़िया में उन्होंने चम्बल के डाकुओं को किस नज़र से देखा होगा, यह जानना दिलचस्प होगा।

सोन चिड़िया, अगले साल ८ फरवरी को रिलीज़ होगी।

फन्ने खान के पोस्टर पर तीन फन्ने  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday, 1 July 2018

सत्यमेव जयते में जॉन की आइशा और मनोज की अमृता

मराठी फिल्मों में नृत्य-गीत करने और ग्लैमरस गुड़िया नज़र आने वाली अमृता खानविलकर का दिल चाहे मोर।

मराठी फिल्मों में, टाइपकास्ट होने से बचने के लिए अमृता ने हिंदी फिल्मों का रुख किया।

हिंदी की उनकी शुरूआती फ़िल्में मुंबई सालसा, कॉन्ट्रैक्ट, हैट्रिक और फूँक असफल रही। हिम्मतवाला (अजय देवगन) में एक आइटम सांग के लिए स्पेशल अपीयरेंस किया।

लेकिन, दर्शकों के बीच पहचान मिली, इसी साल रिलीज़ आलिया भट्ट की फिल्म राज़ी से। राज़ी में वह पाकिस्तानी मुस्लिम मुनीरा की भूमिका में दर्शकों को प्रभावित कर पाने में कामयाब हुई।

अब वह, जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेई की फिल्म सत्यमेव जयते में मनोज बाजपेई के  करैक्टर की पत्नी की भूमिका कर रहीं हैं।

सत्यमेव जयते में अमृता  की भूमिका परिपक्व ज़रूर है, लेकिन ऎसी ही भूमिकाओं में वह प्रभाव छोड़ सकती हैं।  याद कीजिये, फिल्म ऐयारी में मनोज  बाजपेयी के किरदार की पत्नी की भूमिका में जूही बब्बर ने दशक बाद भी दर्शकों को आकर्षित किया था।  ऐसा ही कुछ अमृता खानविलकर के साथ भी हो सकता है। 

लेकिन, ऐसी कोई गुंजाईश आइशा शर्मा के साथ नहीं होगी।

वह फिल्म में जॉन अब्राहम की प्रेमिका के ग्लैमर से भरपूर किरदार में होंगी।

इस प्रकार की भूमिका से दर्शकों की आँखों में तो पहुंचा जा सकता है, लेकिन आँखों के रास्ते दिल में नहीं घुसा जा सकता।  दिल में घुसने के लिए ग्लैमर के बजाय अभिनय ज़रूरी होता है।

आइशा की यह पहली फिल्म है।

वह मॉडल है।  उनकी बहन नेहा शर्मा, अनुभव सिन्हा की असफल फिल्म तुम बिन २ की नायिका थी ।

यह दोनों बहने, अपनी सोशल साइट्स पर खुद को ग्लैमरस और सेक्सी दिखाने में जुटी रहती है। 

लेकिन, आइशा को अगर हिंदी फिल्मों  में पाँव जमाने है तो अपनी एक्टिंग पर भरोसा करना होगा। 

निर्देशक मिलाप झावेरी की सजग नागरिक एक्शन थ्रिलर फिल्म सत्यमेव जयते भ्रष्टाचार के खिलाफ है।

ऐसी फिल्म में जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी के पुरुष किरदार ही अहम् होंगे।

ऐसे मेंअमृता खानविलकर और आइशा शर्मा के सामने जो कुछ मिला है, उसमें ही खुद को साबित करना होगा।

क्या यह दोनों खुद को साबित कर पाएंगी?


बॉलीवुड न्यूज़ १ जुलाई   - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday, 17 January 2016

क्या सचमुच रियल बन पाते हैं रील लाइफ किरदार !

कुछ फिल्मों पर नज़र डालें।  इन फिल्मों को बायोपिक या रियल लाइफ घटना पर फ़िल्में कहा जाता है।  २२ जनवरी को अक्षय कुमार की राजा कृष्णा मेनन निर्देशित फिल्म 'एयरलिफ्ट' रिलीज़ हो रही है। फिल्म में  १९९० के कुवैत-इराक युद्ध के दौरान कुवैत में फंसे भारतीयों को हवाई मार्ग से बाहर निकाले जाने की घटना का चित्रण किया गया है।  इस फिल्म में अक्षय कुमार एक कुवैती भारतीय व्यापारी रंजीत कत्याल का रोल कर रहे हैं तथा लंचबॉक्स की नायिका निमृत कौर उनकी पत्नी अमृता बनी हैं।  निर्देशक राम माधवानी की १९ फरवरी को रिलीज़ हो रही बायोपिक ड्रामा फिल्म 'नीरजा' में अभिनेत्री सोनम कपूर ५ सितम्बर १९८६ को भारत की मुंबई- न्यू यॉर्क फ्लाइट को अपहृत कर कराची ले जाए गए यात्री बंधकों को बचाने के प्रयास में मारी गई एयर होस्टेस नीरजा भनोट का किरदार कर रही हैं। हंसल मेहता निर्देशित फिल्म 'अलीगढ' अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मराठी भाषा के प्रोफेसर डॉक्टर श्रीनवास रामचन्द्र सिरस पर केंद्रित है, जिसे समलैंगिक सम्बन्ध रखने के कारण निलंबित कर दिया गया था।  बाद में वह संदेहास्पद परिस्थिति में मृत पाया गया।  सिरस के किरदार को मनोज बाजपेई कर रहे हैं।  टोनी डिसूजा  भारतीय  क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन पर बायोपिक फिल्म 'अज़हर' का निर्देशन कर रहे हैं। अज़हर के जीवन पर १३ मई को रिलीज़ होने जा रही इस फिल्म 'अजहर' में मोहम्मद अज़हरुद्दीन का किरदार सीरियल किसर अभिनेता इमरान हाशमी कर रहे हैं। वहीँ नीरज पाण्डेय भारतीय क्रिकेट टीम के  कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर बायोपिक फिल्म 'धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' बना रहे हैं।  इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत धोनी का किरदार कर रहे हैं। ओमग कुमार की फिल्म 'सरबजीत' पाकिस्तान की जेल में मारे गए भारतीय बंदी सरबजीत और उसे छुड़ाने के लिए उसकी बहन दलबीर के संघर्ष की कहानी है।  २० मई को रिलीज़ होने जा रही इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन दलबीर का किरदार कर रही हैं। सरबजीत का किरदार रणदीप हूडा कर रहे हैं। नितेश तिवारी के निर्देशन में आमिर खान हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगट का किरदार कर रहे हैं।  कामनवेल्थ गेम्स में कुश्ती के स्वर्ण और रजत पदक पाने वाली बेटियों गीता फोगट और बबिता फोगट का किरदार फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा कर रही हैं।  साक्षी तंवर महावीर फोगट  की पत्नी दया कौर के किरदार में हैं।
रियल लाइफ पर फ़िल्में क्यों ? - हॉलीवुड
सवाल उठना ही चाहिए कि वास्तविक घटना और किरदारों पर फ़िल्में क्यों बनाई जानी चाहियें ? हॉलीवुड में बहुत सी बायोपिक या वास्तविक घटनों पर फ़िल्में बनाई गई हैं।  कुख्यात वाटरगेट कांड पर आल द प्रेसिडेंटस मेन, वियतनाम वॉर पर बॉर्न ऑन द फोर्थ ऑफ़ जुलाई, सेरिब्रल पल्सी से ग्रस्त लेखक क्रिस्टी ब्राउन पर माय लेफ्ट फुट, जर्मन कैंप में हजारों कैदियों को बचाने वाले ओस्कर शिंडलर  पर शिंडलर्स लिस्ट, १९७० में नासा के चाँद पर रेस्क्यू मिशन पर फिल्म अपोलो १३, सिगरेट बनाने वाली अपनी ही  कंपनी के खिलाफ आवाज़ उठाने वाले जेफ्री विगंड पर फिल्म द इनसाइडर, गाँव वालो को प्रदूषित पानी पिलाने वाली कंपनी से मुआवज़ा दिलवाने वाली वकील एरिन ब्रोकोविच पर फिल्म  एरिन ब्रोकोविच,  आदि कुछ फ़िल्में केवल उदहारणस्वरुप ही हैं।  ऎसी सैकड़ों फ़िल्में हॉलीवुड ने बनाई हैं।  इन फिल्मों का उद्देश्य खोजपरक तथ्य जनता के सामने रखना या इन घटनाओं से सबक दर्शाना होता है।
रियल लाइफ पर फ़िल्में क्यों ? - बॉलीवुड
बॉलीवुड ऐसा कोई इसरार नहीं करता।  प्रेरणादाई अथवा तथ्यात्मक फिल्मों के लिहाज़ से बॉलीवुड हॉलीवुड के आस पास तक नहीं। अन्यथा, वह अपने स्वतंत्रता सेनानियों पर अच्छी फ़िल्में बनाता।  भगत सिंह, चन्द्र शेखर आज़ाद, सुभाष चन्द्र बोस, आदि सेनानी चरित्रों पर जो फ़िल्में बनी है,  वह ज़्यादातर एक्शन या स्टंट को ध्यान में रख कर बनाई गई।  अंदरूनी  तथ्यों उकेरने वाली तलवार जैसी जो कोशिशें की भी गई हैं, वह बॉक्स ऑफिस को ध्यान में रख कर ही की गई। विशाल भरद्वाज की फिल्म 'हैदर' कश्मीर की स्थिति का एकतरफा चित्रण करने वाली फिल्म थी, जिसमे कश्मीरियों को मासूम दिखाने के चक्कर में आर्मी को कटघरे में खड़ा कर दिया गया था।  इधर जो बायोपिक या रियल घटनों पर फ़िल्में प्रदर्शित होने जा रही हैं, वह किस लिहाज़ से खोजपरक या प्रेरणादायक हैं, इसकी जानकारी फिल्म रिलीज़ होने के बाद ही होगी।
सबसे बड़ा सवाल ???
सबसे बड़ा सवाल प्रामाणिकता का है।  क्या  तथ्यों के लिहाज़ से यह फ़िल्में प्रामाणिक बन पाएंगी ? क्या इनके चरित्र रियल लाइफ और स्वाभाविक बन पाएंगे ? प्रमाणिकता की बात करें तो हिंदी फ़िल्में हमेशा विवादित होती रही हैं।  अब चाहे वह ऐतिहासिक जोधा अकबर हो या बाजीराव मस्तानी, तथ्यों को तोड़ने मरोड़ने का आरोप हमेशा ही लगता रहा है।  लेकिन, पीरियड फिल्मों या वास्तविक घटनाओं पर बनी फिल्मों के साथ तथ्यों का ख़ास महत्व होता है।  इसके अलावा किरदार कितने वास्तविक बन पड़े हैं, यह भी मायने रखता है। अपने किरदार के अनुरूप खुद को ढालने की जिम्मेदारी एक्टर्स पर होती है।  क्या हमारे एक्टर  इम्तिहान में खरे उतरते हैं या उतरेंगे ? आइये रिलीज़ होने जा रही फिल्मों के सन्दर्भ में इसे परखते हैं।
एयरलिफ्ट- इस फिल्म में अक्षय कुमार को रंजीत कत्याल नज़र आना है।  रंजीत कत्याल भारतीयों के लिहाज़ से बहुत जाना पहचाना नहीं।  लेकिन, अक्षय कुमार को खुद की इमेज से उबरना होगा।  उन्होंने बेबी या हॉलिडे में जो किरदार किये थे, वह एक्शन ओरिएंटेड थे।  अक्षय कुमार पर ऐसे किरदार फबते हैं।  लेकिन, रंजीत कत्याल एक साधारण इंसान है, जो असाधारण काम करने के लिए जाना जाता है। देखना होगा कि वह इस साधारण किरदार को कितना असाधारण बना पाते हैं ! इस लिहाज़ से उनकी पत्नी के किरदार में निमृत कौर का काम आसान होगा।
 नीरजा- एयर होस्टेस के किरदार को सोनम कपूर के लिहाज़ से टेलर मेड कहना ठीक होगा।   सोनम कपूर स्टाइल आइकॉन हैं।  उन्होंने एयर होस्टेस को काफी नज़दीकी से देखा होगा।  वह नीरजा के किरदार को गेटअप के लिहाज़ से आसानी से कर ले जाएंगी। उनकी सही मायनों में परीक्षा होगी प्लेन हाईजैक के बाद के  मानसिक और शारीरिक तनाव को अपने चेहरे और बॉडी लैंग्वेज से प्रदर्शित करना ।  यह काम उनके लिए बहुत आसान नहीं होगा।
अलीगढ- हंसल मेहता ने श्रीनिवास रामचन्द्र सिरस के किरदार के लिए मनोज बाजपेई का चयन सबसे बेहतर किया  है । सत्य के भीखू म्हात्रे, शूल के इंस्पेक्टर समर प्रताप सिंह,  पिंजर के राशिद, एलओसी कारगिल के ग्रेनेडियर योगेन्द्र सिंह यादव, आदि मनोज बाजपेई की करैक्टर की स्किन में घुस जाने की क्षमता के प्रमाण हैं। इसलिए, उनसे उम्मीद की ही जानी चाहिए।
अज़हर- इस फिल्म में मोहम्मद अज़हरुद्दीन के किरदार में इमरान हाशमी कमज़ोर कड़ी साबित हो सकते हैं।  इमरान एक कमज़ोर अभिनेता हैं।  उनकी ख़ास इमेज हैं।  अगर टोनी डिसूज़ा ने इस फिल्म में अज़हर के निजी जीवन और फिक्सिंग के आरोप लगने के बाद अज़हर की ज़िन्दगी को ज़रा भी नज़दीक से  दिखाया होगा तो इमरान हाश्मी के फिसलने का खतरा है।  अन्य किरदारों में प्राची देसाई अज़हर की पहली पत्नी नौरीन, नर्गिस फाखरी फिल्म एक्ट्रेस और  अज़हर की दूसरी पत्नी संगीता बिजलानी के किरदार में होंगी।  इन चरित्रों में इनके एक्टरों की परख होगी ही।
 सरबजीत- ओमंग कुमार ने मैरी कॉम में प्रियंका चोपड़ा से बढ़िया काम कराया था।  सरबजीत में वह वैसा ही काम दलबीर कौर की भूमिका में ऐश्वर्या राय बच्चन से करा पाएंगे, इसे दर्शक देखना चाहेंगे।  इस किरदार में ऐश्वर्या राय के एक्टर की कड़ी परीक्षा होगी।
धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी- नीरज पाण्डेय की इस फिल्म में धोनी का रोल सुशांत सिंह राजपूत कर रहे हैं। वह सक्षम अभिनेता हैं। लेकिन, किसी रियल लाइफ किरदार में यह उनकी पहली परीक्षा है।  उनसे उम्मीद की जा सकती है।
दंगल- आमिर खान ने अब तक की अपनी तमाम फिल्मों में चरित्रों को स्वाभाविक रखा है।  लेकिन, दंगल इस लिहाज़ से अलग है कि यह वास्तविक चरित्र है।  एक साधारण इंसान के असाधारण व्यक्तित्व को आमिर खान कितनी आसानी से कर पाएंगे, यह तभी हो पायेगा जब वह खुद को हरियाणा का एक साधारण पहलवान जैसा पेश कर सकें।  क्या आमिर खान का सुपर स्टार इतना साधारण बन पायेगा ?
बायोपिक या वास्तविक घटनाओं पर फिल्मों को सशक्त स्क्रिप्ट की दरकार होती है।  अगर स्क्रिप्ट सशक्त है तो एक्टर का काम आसान हो जाता है।  लेकिन, इसके बावजूद एक्टर के किरदार में घुसने की क्षमता की परीक्षा होती है।  तभी वह खुद को उस किरदार के योग्य बना पाता है। ऐसी सशक्त फ़िल्में हिंदी दर्शक देखना पसंद करता है।

राजेंद्र कांडपाल