Thursday, 5 July 2018

फन्ने खान के पोस्टर पर तीन फन्ने

क्या होता है जब, तीन फन्ने मिलते हैं?

अपना नया पोस्टर जारी करते हुए फन्ने खान यह पूछता है. "कलाकार, फनकार, सिंगर।  क्या होगा जब तीनों होंगे आमने सामने !"

पोस्टर में अजीबोगरीब मेकअप और गेटअप में नज़र आ रहे हैं अनिल कपूर।

उनके साथ की कुर्सी पर बैठी ऐश्वर्या राय बच्चन के दोनों हाथ कुर्सी के हत्थे से बंधे हुए हैं।

फिल्म में उनका अपहरण कर लिया जाएगा।

इन दोनों के पास स्कार्फ़ से मुंह छुपाये  खड़े है राजकुमार राव।

पोस्टर में ऐश्वर्या राय के किरदार के नीचे लिखा नज़र आ रहा है- अ ड्रीम नेवर डाईज।

बेल्जियन फिल्म एवरीबॉडी  इज फेमस के हिंदी रीमेक  का निर्देशन अतुल मांजरेकर कर रहे हैं।

यह एक स्थापित रॉकस्टार और उदीयमान गायिका पर केंद्रित संगीतमय फिल्म है।

इसलिए, फिल्म का संगीत बेहद खास होने जा रहा है।  फिल्म का संगीत अमित त्रिवेदी ने तैयार किया है।

संगीत की धुन पर बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं।

फन्ने खान को भूषण कुमारअनिल कपूर, राकेश ओमप्रकाश मेहरा, पीएस भारती, राजीव टंडन, किशन कुमार, कुसुम अरोड़ा और निशांत पिट्टी ने निर्मित किया है।

फिल्म के कैमरामैन एस तिरु हैं।

फन्ने खान ३ अगस्त को प्रदर्शित होगी।

इस फिल्म का ट्रेलर कल (६ जुलाई को) जारी होगा।


अब हॉरर जॉनर पर आनंद की तुम्बाड़ राय - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: