Thursday 26 July 2018

एक साईबोर्ग की प्रेम कहानी है अलिटा बैटल एंजेल

अवतार जैसी फिल्म के निर्माता जेम्स कैमरून और सिन सिटी के रॉबर्ट रोड्रिगज़ जब मिल बैठते हैं तो अलिटा का जन्म होता है।

अलिटाभविष्य के संसार में आँख खोलने वाली साईबोर्ग लड़की हैं, जिसे कुछ याद नहीं कि वह कौन है।  वह अपने चारों ओर के माहौल को भी नहीं पहचान पा रही है।

इस समय, उसे मिलता है एक दयालू डॉक्टर ईडो। वह भांप जाता है कि इस साईबोर्ग में एक युवा स्त्री का दिल और आत्मा है। जिसका अतीत असाधारण है।

यह कहानी, रॉबर्ट रॉड्रिगेज निर्देशित फिल्म अलिटा : बैटल एंजेल की है।

अलिटा, आयरन सिटी में खुद का सामंजस्य बैठाने की कोशिश कर रही है। डॉक्टर ईडो उसके रहस्यपूर्ण अतीत को ढांपने की कोशिश कर रहा है।

वही अलिटा का पुरुष मित्र ह्यूगो उसकी याददाश्त को खंगालने की कोशिश में है।

इस फिल्म में अलिटा, ईडो और ह्यूगो की भूमिका क्रमशः रोज़ा सालाजार, क्रिस्टोफ वाल्ट्ज और कीआन जॉनसन ने की है।

जापान के माँगा आर्टिस्ट युकितो किशिरो की कार्टून सीरीज बैटल एंजेल अलिटा पर आधारित इस फिल्म को जेम्स कैमरून और लाइट कालॉरीडीस ने लिखा है।

इस फिल्म में महेर्शेला अली ने दोहरी भूमिका की है। दूसरी भूमिकाओं में जेनिफर कनेली, एड स्क्रैन, कीअन जॉनसन के नाम उल्लेखनीय हैं।

इस फिल्म के निर्माण में २०० मिलियन डॉलर तक खर्च हुए हैं।

ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स द्वारा इस फिल्म को २१ दिसंबर को रिलीज़ किया जा रहा है।  अगर यह फिल्म २१ दिसंबर को भारत में भी रिलीज़ होती है तो यह इस तारीख़ को रिलीज़ हो रही फिल्म जीरो को कड़ी टक्कर दे सकती है।  

ऊपर देखिये फिल्म का ट्रेलर।

उज्जवल चोपड़ा की हंकार- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment