Monday, 30 July 2018

विनोद कापड़ी की 'पीहू'

पत्रकार से फिल्मकार बने विनोद कापड़ी की पहली फिल्म मिस टनकपुर हाज़िर हो पर बड़ी बुरी बीती थी। इस फिल्म को न तो किसी मिस ने देखा, न ही टनकपुर वालों ने देखा। कब आई और कब चली गई, कोई नहीं जानता।

२०१५ में रिलीज़ मिस टनकपुर हाज़िर हो के बाद, अब विनोद कापड़ी के निर्देशन में दूसरी फिल्म पीहू रिलीज़ रही है।

इस फिल्म के निर्माता रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर हैं।

फिल्म पीहू एक दो साल की बच्ची पर केंद्रित है, जो एक कमरे में अकेले छूट गई है।

दर्शकों की साँसे उस समय ऊपर की ऊपर रह जाएंगी, जब वह देखेंगे कि वह बच्ची फ्रीज़र में बंद हो गई है।

क्या वह बच्ची फ्रीजर से निकल पाएगी ?

कौन है यह बच्ची ?

इस तरह के दूसरे बहुत से सवाल, फिल्म का ट्रेलर देखते हुए दिमाग में पैदा होते हैं। 

इस फिल्म को गोवा में भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म मेले में दिखाया जा चुका है।

क्या एक दो साल की बच्ची तमाम एडल्ट दर्शकों को अपने सिनेमाघरों तक खींच ला पाएगी ?

ऊपर देखिए फिल्म का ट्रेलर 



क्या बॉलीवुड में बन पायेगा दुलकर सलमान का 'कारवां' ? -पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: