Showing posts with label Genelia D’Souza. Show all posts
Showing posts with label Genelia D’Souza. Show all posts

Wednesday, 3 September 2025

#RamGopalVarma #ManojBajpayee और #GeneliaD’Souza पहली बार #PoliceStationMeinBhoot में



सत्या (१९९८)  के २७ साल बाद, निर्देशक रामगोपाल वर्मा और अभिनेता मनोज बाजपेई एक साथ नई फिल्म करने जा रहे है।  इस हौन्टिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म का शीर्षक पुलिस स्टेशन में भूत दिलचस्प है। यद्यपि, २०२१ में, सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ और यामी गौतम की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत पुलिस प्रदर्शित हो चुकी है। ऐसे में प्रश्न पूछा जाना स्वाभाविक है कि रामगोपाल वर्मा और मनोज बाजपेई की फिल्म में नया क्या है ? 





इस फिल्म के कथानक को स्पष्ट करते हुए रामगोपाल वर्मा बताते हैं कि डर उस समय खौफनाक हो जाता है, जब वह सत्ता को चुनौती देता है।  पुलिस स्टेशन इस शक्ति का अंतिम प्रतीक है।  वह इसे अधिक स्पष्ट करते हुए बताते हैं कि जब हम डरते हैं तो पुलिस स्टेशन की ओर भागते हैं।  किन्तु, जब पुलिस डर जाए तो लोग कहाँ जाए। 





रामगोपाल वर्मा जिस प्रकार से सत्ता को निशाने में रखते है, यह फिल्म सत्ता के डर का चित्रण करने वाले लगती है।  जब सत्ता के भय से पुलिस आम आदमी की रक्षा नहीं कर पाती तो लोग कहाँ जाए। वर्मा इसे फिल्म में जेनेलिआ डिसूज़ा के चरित्र के माधयम से दर्शकों को बता रहे है। वह सत्ता के इस भय को जेनेलिआ के चरित्र से उजागर कर रहे हैं कि भय ही सत्ता है और सत्ता ही भय है। 






यहाँ स्पष्ट करते चलें कि फिल्म पुलिस स्टेशन में भूत जेनेलिआ की मनोज बाजपेई और रामगोपाल वर्मा के साथ पहली फिल्म है।  यद्यपि मनोज बाजपेई और रामगोपाल वर्मा सत्या के बाद एक थ्रिलर फिल्म कौन में अभिनय कर चुके है। फिल्म पुलिस स्टेशन में भूत में मनोज बाजपेई एक पुलिस अधिकारी की भूमिका करते प्रतीत होते है।  इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है।  फिल्म कब प्रदर्शित होगी, अभी स्पष्ट नहीं है।