Showing posts with label Horror Comedy. Show all posts
Showing posts with label Horror Comedy. Show all posts

Friday, 17 October 2025

क्या सफल हो पाएगी #Thamma के सामने #EkDeewaneKiDeewaniyat ?



प्रश्न पूछा जा रहा है और पूछा भी जाना चाहिए।  क्या एक दीवाने की दीवानियत बॉक्स ऑफिस पर हिट होगी ? क्या सैयारा के बाद रोमांस के फूल बॉक्स ऑफिस पर खिलेंगे ? क्या थम्मा के हॉररकॉम को भेद पाएगी यह रोमांस फिल्म ? 





सामान्य रूप से, बॉलीवुड से फ़िल्में  शुक्रवार को प्रदर्शित होती है।  यदि विस्तारित सप्ताहांत का लाभ उठाना हो तो फ़िल्में किसी दूसरे वार अर्थात गुरुवार या बुद्धवार को भी प्रदर्शित की जाती है। इसी महीने, यशराज फिल्म्स की, हृथिक रोशन, जूनियर एनटीआर और किआरा अडवाणी अभिनीत फिल्म वॉर २ शुक्रवार के स्थान पर, गाँधी जयंती के अवकाश का लाभ उठाने के लिए गुरुवार को प्रदर्शित हुई थी।  





किन्तु, हर्षवर्द्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांस ड्रामा फिल्म एक दीवाने की दीवानियत मंगलवार २१ अक्टूबर २०२५ को प्रदर्शित की जा रही है।  २१ अक्टूबर को महालक्ष्मी पूजा के बाद का दिन है।  किन्तु, सामान्यतय पूरे भारत में अवकाश रहता है। दिवाली के त्यौहार का चलन बताता है कि लक्ष्मी पूजा के दूसरे दिन, लोग घर से निकलते है। इस दिन सामान्य से अधिक भीड़ बाहर होती है।  




 

विगत वर्ष २०२४ में, दिवाली ३१ अक्टूबर को मनाई गई थी। बॉलीवुड से दो फ़िल्में भूल भुलैया ३ और सिंघम अगेन १ नवंबर २०२५ को प्रदर्शित हुई थी। इस दिन गोवर्द्धन पूजा या जमघट का त्यौहार मनाया जाता है।  एक दीवाने की दीवानियत भी जमघट को ही प्रदर्शित होने जा रही है। किन्तु, यह एक पेंच है।  भूल भुलैया ३ और सिंघम अगेन विस्तारित सप्ताहांत का लाभ उठाने के लिए गुरुवार १ नवंबर जमघट के दिन प्रदर्शित हुई थी। इससे पहले सलमान खान की फिल्म टाइगर ३ दिवाली के दिन प्रदर्शित हुई थी।  कदाचित इसी लिए एक दीवाने की दीवानियत को भी दिवाली के दूसरे दिन प्रदर्शित किया जा रहा है। 





किन्तु, यहाँ विस्तारित सप्ताहांत नहीं पड़ रहा है।  अलबत्ता, यदि फिल्म दर्शकों को आकर्षित कर पाई तो कम से कम ६ नवंबर तक कोई अन्य फिल्म मुकाबले में नहीं है। पर थम्मा का क्या !





निर्माता दिनेश विजन की, आदित्य सरपोतदार निर्देशित हॉररकॉम फिल्म थम्मा भी २१ अक्टूबर से प्रदर्शित हो रही है। इस फिल्म में हर्षवर्द्धन राणे और सोनम बाजवा के मुकाबले  आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना जैसे सितारे है।  यह सितारे तुलनात्मक  रूप से एक दीवाने की दिवानीयत के सितारों से काफी बड़े है। क्या अपेक्षाकृत बड़े सितारे और हॉररकॉमय. रोमांस ड्रामा पर भारी नहीं पड़ेगा ? 

Wednesday, 3 September 2025

#RamGopalVarma #ManojBajpayee और #GeneliaD’Souza पहली बार #PoliceStationMeinBhoot में



सत्या (१९९८)  के २७ साल बाद, निर्देशक रामगोपाल वर्मा और अभिनेता मनोज बाजपेई एक साथ नई फिल्म करने जा रहे है।  इस हौन्टिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म का शीर्षक पुलिस स्टेशन में भूत दिलचस्प है। यद्यपि, २०२१ में, सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ और यामी गौतम की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत पुलिस प्रदर्शित हो चुकी है। ऐसे में प्रश्न पूछा जाना स्वाभाविक है कि रामगोपाल वर्मा और मनोज बाजपेई की फिल्म में नया क्या है ? 





इस फिल्म के कथानक को स्पष्ट करते हुए रामगोपाल वर्मा बताते हैं कि डर उस समय खौफनाक हो जाता है, जब वह सत्ता को चुनौती देता है।  पुलिस स्टेशन इस शक्ति का अंतिम प्रतीक है।  वह इसे अधिक स्पष्ट करते हुए बताते हैं कि जब हम डरते हैं तो पुलिस स्टेशन की ओर भागते हैं।  किन्तु, जब पुलिस डर जाए तो लोग कहाँ जाए। 





रामगोपाल वर्मा जिस प्रकार से सत्ता को निशाने में रखते है, यह फिल्म सत्ता के डर का चित्रण करने वाले लगती है।  जब सत्ता के भय से पुलिस आम आदमी की रक्षा नहीं कर पाती तो लोग कहाँ जाए। वर्मा इसे फिल्म में जेनेलिआ डिसूज़ा के चरित्र के माधयम से दर्शकों को बता रहे है। वह सत्ता के इस भय को जेनेलिआ के चरित्र से उजागर कर रहे हैं कि भय ही सत्ता है और सत्ता ही भय है। 






यहाँ स्पष्ट करते चलें कि फिल्म पुलिस स्टेशन में भूत जेनेलिआ की मनोज बाजपेई और रामगोपाल वर्मा के साथ पहली फिल्म है।  यद्यपि मनोज बाजपेई और रामगोपाल वर्मा सत्या के बाद एक थ्रिलर फिल्म कौन में अभिनय कर चुके है। फिल्म पुलिस स्टेशन में भूत में मनोज बाजपेई एक पुलिस अधिकारी की भूमिका करते प्रतीत होते है।  इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है।  फिल्म कब प्रदर्शित होगी, अभी स्पष्ट नहीं है।

Thursday, 31 July 2025

@JioHotstar के बाद २६ अगस्त से @NetflixIndia पर #Abigail !



अबिलगेल, अमेरिका की वैम्पायर हॉरर कॉमेडी फिल्म है। यह फिल्म १९ अप्रैल २०२४ को प्रदर्शित हुई थी।  फिल्म ने अपने २८ करोड़ के बजट के विरुद्ध ४३ करोड़ का ग्रॉस किया था।  इस फिल्म की १०९ मिनट की है।  यह फिल्म १९३६ में प्रदर्शित यूनिवर्सल क्लासिक मॉन्स्टर फिल्म ड्रैकुलाज डॉटर पर आधारित है।





फिल्म का कथानक के अनुसार कुछ अपराधी एक शक्तिशाली अंडरवर्ल्ड के सरगना की बैलेरिना बेटी का अपहरण कर लेते है। वह फिरौती के लिए उसे एक सुनसान हवेली में ले जाते है।  उस लड़की के साथ  रहते हुए, उन्हें एहसास नहीं होता कि वह कोई साधारण लड़की नहीं, बल्कि वैम्पायर है। 





फिल्म का निर्देशन मैट बेट्टीनेली-ओलपिन और टायलर गिललेट द्वारा स्टीफन शील्ड्स और गाय बुसिक द्वारा लिखित पटकथा पर किया है।  इस फिल्म में  ड्रैकुला की बेटी की भूमिका अलीशा वियर ने की है। अन्य सह भूमिकाओं में मेलिसा बैरेरा, डैन स्टीवंस, कैथरीन न्यूटन, विल कैटलेट, केविन डूरंड, एंगस क्लाउड और जियानकार्लो एस्पोसिटो के नाम उल्लेखनीय हैं।





समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म अबिलगेल, ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स इंडिया पर २६ अगस्त  २०२६ से स्ट्रीम होने जा रही है। फिलहाल यह फिल्म हिंदी में जिओ हॉटस्टार पर  स्ट्रीम हो रही है। 

Sunday, 18 May 2025

#BhoothBangla में #AkshayKumar के साथ #WamiqaGabbi और #Tabu !




निर्देशक प्रियदर्शन के साथ, अक्षय कुमार की १५ साल बाद एक साथ फिल्म भूत बंगला की शूटिंग पूरी हो गई है।  अक्षय कुमार ने इस बात की सूचना एक वीडियो के द्वारा दी, जिसमे वह एक पहाड़ी पर चढ़ाते हुए दिखाए गए है, जहाँ अभिनेत्री वामिका गब्बी पहले से बैठी हुई दिखाई देती है।

 

 

अक्षय कुमार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखते है - "और भूत बंगला का समापन हो गया! हमेशा नए-नए आविष्कार करने वाले प्रियदर्शन सर के साथ मेरा सातवाँ पागलपन भरा रोमांच, कभी न रुकने वाली एकता कपूर के साथ मेरा दूसरा रोमांच और अपनी प्रतिभा से सदैव हैरान करने वाली वामिका गब्बी के साथ मेरा पहला लेकिन उम्मीद है कि यह आखिरी जादुई सफर नहीं होगा। पागलपन, जादुई पलों और यादों के लिए आभारी हूँ।

 

 

फिल्म की एक निर्माता एकता कपूर ने इस बात को कुछ ऐसे आगे बढाया - डर और हँसी के इस माहौल  में हम भूतबंगला की शूटिंग पूरी करते हुए भावुक हो रहे हैं! लेकिन अभी सिर्फ शूटिंग खत्म हुई है, आप 2 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में इस महाकाव्य हॉरर-कॉमेडी में अपनी पसंदीदा जोड़ी  (प्रियदर्शन और अक्षय कुमार) से मिलेंगे!

 

 

भूत बंगला के इस सफ़र में, दर्शकों को डराने और हंसाने के लिए अक्षय कुमार और वामिका गब्बी का साथ तब्बू, परेश रावल, राजपाल यादव, जिसुआ सेनगुप्ता और असरानी दे रहे है।