Showing posts with label Vampire. Show all posts
Showing posts with label Vampire. Show all posts

Thursday, 31 July 2025

@JioHotstar के बाद २६ अगस्त से @NetflixIndia पर #Abigail !



अबिलगेल, अमेरिका की वैम्पायर हॉरर कॉमेडी फिल्म है। यह फिल्म १९ अप्रैल २०२४ को प्रदर्शित हुई थी।  फिल्म ने अपने २८ करोड़ के बजट के विरुद्ध ४३ करोड़ का ग्रॉस किया था।  इस फिल्म की १०९ मिनट की है।  यह फिल्म १९३६ में प्रदर्शित यूनिवर्सल क्लासिक मॉन्स्टर फिल्म ड्रैकुलाज डॉटर पर आधारित है।





फिल्म का कथानक के अनुसार कुछ अपराधी एक शक्तिशाली अंडरवर्ल्ड के सरगना की बैलेरिना बेटी का अपहरण कर लेते है। वह फिरौती के लिए उसे एक सुनसान हवेली में ले जाते है।  उस लड़की के साथ  रहते हुए, उन्हें एहसास नहीं होता कि वह कोई साधारण लड़की नहीं, बल्कि वैम्पायर है। 





फिल्म का निर्देशन मैट बेट्टीनेली-ओलपिन और टायलर गिललेट द्वारा स्टीफन शील्ड्स और गाय बुसिक द्वारा लिखित पटकथा पर किया है।  इस फिल्म में  ड्रैकुला की बेटी की भूमिका अलीशा वियर ने की है। अन्य सह भूमिकाओं में मेलिसा बैरेरा, डैन स्टीवंस, कैथरीन न्यूटन, विल कैटलेट, केविन डूरंड, एंगस क्लाउड और जियानकार्लो एस्पोसिटो के नाम उल्लेखनीय हैं।





समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म अबिलगेल, ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स इंडिया पर २६ अगस्त  २०२६ से स्ट्रीम होने जा रही है। फिलहाल यह फिल्म हिंदी में जिओ हॉटस्टार पर  स्ट्रीम हो रही है।