Showing posts with label Comedy. Show all posts
Showing posts with label Comedy. Show all posts

Friday, 17 October 2025

क्या सफल हो पाएगी #Thamma के सामने #EkDeewaneKiDeewaniyat ?



प्रश्न पूछा जा रहा है और पूछा भी जाना चाहिए।  क्या एक दीवाने की दीवानियत बॉक्स ऑफिस पर हिट होगी ? क्या सैयारा के बाद रोमांस के फूल बॉक्स ऑफिस पर खिलेंगे ? क्या थम्मा के हॉररकॉम को भेद पाएगी यह रोमांस फिल्म ? 





सामान्य रूप से, बॉलीवुड से फ़िल्में  शुक्रवार को प्रदर्शित होती है।  यदि विस्तारित सप्ताहांत का लाभ उठाना हो तो फ़िल्में किसी दूसरे वार अर्थात गुरुवार या बुद्धवार को भी प्रदर्शित की जाती है। इसी महीने, यशराज फिल्म्स की, हृथिक रोशन, जूनियर एनटीआर और किआरा अडवाणी अभिनीत फिल्म वॉर २ शुक्रवार के स्थान पर, गाँधी जयंती के अवकाश का लाभ उठाने के लिए गुरुवार को प्रदर्शित हुई थी।  





किन्तु, हर्षवर्द्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांस ड्रामा फिल्म एक दीवाने की दीवानियत मंगलवार २१ अक्टूबर २०२५ को प्रदर्शित की जा रही है।  २१ अक्टूबर को महालक्ष्मी पूजा के बाद का दिन है।  किन्तु, सामान्यतय पूरे भारत में अवकाश रहता है। दिवाली के त्यौहार का चलन बताता है कि लक्ष्मी पूजा के दूसरे दिन, लोग घर से निकलते है। इस दिन सामान्य से अधिक भीड़ बाहर होती है।  




 

विगत वर्ष २०२४ में, दिवाली ३१ अक्टूबर को मनाई गई थी। बॉलीवुड से दो फ़िल्में भूल भुलैया ३ और सिंघम अगेन १ नवंबर २०२५ को प्रदर्शित हुई थी। इस दिन गोवर्द्धन पूजा या जमघट का त्यौहार मनाया जाता है।  एक दीवाने की दीवानियत भी जमघट को ही प्रदर्शित होने जा रही है। किन्तु, यह एक पेंच है।  भूल भुलैया ३ और सिंघम अगेन विस्तारित सप्ताहांत का लाभ उठाने के लिए गुरुवार १ नवंबर जमघट के दिन प्रदर्शित हुई थी। इससे पहले सलमान खान की फिल्म टाइगर ३ दिवाली के दिन प्रदर्शित हुई थी।  कदाचित इसी लिए एक दीवाने की दीवानियत को भी दिवाली के दूसरे दिन प्रदर्शित किया जा रहा है। 





किन्तु, यहाँ विस्तारित सप्ताहांत नहीं पड़ रहा है।  अलबत्ता, यदि फिल्म दर्शकों को आकर्षित कर पाई तो कम से कम ६ नवंबर तक कोई अन्य फिल्म मुकाबले में नहीं है। पर थम्मा का क्या !





निर्माता दिनेश विजन की, आदित्य सरपोतदार निर्देशित हॉररकॉम फिल्म थम्मा भी २१ अक्टूबर से प्रदर्शित हो रही है। इस फिल्म में हर्षवर्द्धन राणे और सोनम बाजवा के मुकाबले  आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना जैसे सितारे है।  यह सितारे तुलनात्मक  रूप से एक दीवाने की दिवानीयत के सितारों से काफी बड़े है। क्या अपेक्षाकृत बड़े सितारे और हॉररकॉमय. रोमांस ड्रामा पर भारी नहीं पड़ेगा ?