Showing posts with label Tabu. Show all posts
Showing posts with label Tabu. Show all posts

Sunday, 18 May 2025

#BhoothBangla में #AkshayKumar के साथ #WamiqaGabbi और #Tabu !




निर्देशक प्रियदर्शन के साथ, अक्षय कुमार की १५ साल बाद एक साथ फिल्म भूत बंगला की शूटिंग पूरी हो गई है।  अक्षय कुमार ने इस बात की सूचना एक वीडियो के द्वारा दी, जिसमे वह एक पहाड़ी पर चढ़ाते हुए दिखाए गए है, जहाँ अभिनेत्री वामिका गब्बी पहले से बैठी हुई दिखाई देती है।

 

 

अक्षय कुमार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखते है - "और भूत बंगला का समापन हो गया! हमेशा नए-नए आविष्कार करने वाले प्रियदर्शन सर के साथ मेरा सातवाँ पागलपन भरा रोमांच, कभी न रुकने वाली एकता कपूर के साथ मेरा दूसरा रोमांच और अपनी प्रतिभा से सदैव हैरान करने वाली वामिका गब्बी के साथ मेरा पहला लेकिन उम्मीद है कि यह आखिरी जादुई सफर नहीं होगा। पागलपन, जादुई पलों और यादों के लिए आभारी हूँ।

 

 

फिल्म की एक निर्माता एकता कपूर ने इस बात को कुछ ऐसे आगे बढाया - डर और हँसी के इस माहौल  में हम भूतबंगला की शूटिंग पूरी करते हुए भावुक हो रहे हैं! लेकिन अभी सिर्फ शूटिंग खत्म हुई है, आप 2 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में इस महाकाव्य हॉरर-कॉमेडी में अपनी पसंदीदा जोड़ी  (प्रियदर्शन और अक्षय कुमार) से मिलेंगे!

 

 

भूत बंगला के इस सफ़र में, दर्शकों को डराने और हंसाने के लिए अक्षय कुमार और वामिका गब्बी का साथ तब्बू, परेश रावल, राजपाल यादव, जिसुआ सेनगुप्ता और असरानी दे रहे है।