भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label Aisha Sharma. Show all posts
Showing posts with label Aisha Sharma. Show all posts
Thursday, 24 January 2019
ऐसा जम्प सूट पहन कर ट्रोल हुई आइशा शर्मा (Aisha Sharma) !
Labels:
Aisha Sharma,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 13 August 2018
क्या सत्यमेव जयते से जय होगी आयशा शर्मा की ?
अभिनेता जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी की फिल्म सत्यमेव जयते से एक नई
अभिनेत्री आयशा शर्मा का फिल्म डेब्यू हो रहा है।
निकिता रावल का एचआईवी पॉज़िटिव बच्चों के साथ एक दिन- क्लिक करें
बिहार के भागलपुर से इस मॉडल
एक्ट्रेस का सम्बन्ध एक राजनीतिक परिवार से है।
उनके पिता कांग्रेस पार्टी के भागलपुर से
विधायक हैं।
अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद आयशा शर्मा ने मॉडलिंग के क्षेत्र
में कदम रखा।
वह, ५ फुट ७ इंच कद और ३४-२६-३४ की परफेक्ट शारीरिक माप रखने वाली
मॉडल हैं।
फिटनेस के लिए ख्यात आयशा शर्मा को मॉडलिंग में जल्द ही सफलता मिल
गई। वह लक्मे तथा दुसरे सौंदर्य ब्रांड का
परिचित चेहरा बन गई।
किंगफिशर कैलेंडर २०१६ के एक पन्ने में आयशा शर्मा भी नज़र आ रही थी। उसी साल, उन्हें
आयुष्मान खुराना के गाये गीत इक वारि के वीडियो में देखा गया।
अब वह, स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर रिलीज़ होने जा रही फिल्म सत्यमेव जयते से
हिंदी फिल्म डेब्यू कर रही हैं।इस फिल्म में वह जॉन अब्राहम की प्रेमिका शिखा की
भूमिका में हैं। यह एक अत्याधुनिक लड़की का
किरदार है।
जॉन अब्राहम इस फिल्म में एक सजग नागरिक (विजिलान्ती) की भूमिका कर रहे
हैं। शिखा भी, अन्याय और
शोषण के खिलाफ आवाज़ उठाने वाली होने के कारण, जॉन अब्राहम
के करैक्टर की काफी मदद करती है।
कत्थक डांसर, आयशा शर्मा का फिल्म डेब्यू जुड़वा २ में
वरुण धवन के साथ होना था। लेकिन,
कुछ कारणों से यह डेब्यू नहीं हो
पाया।
आयशा की बड़ी बहन नेहा शर्मा भी
फिल्म एक्ट्रेस हैं। नेहा शर्मा की तुम
बिन २ (२०१६) और मुबारकां (स्पेशल अपीयरेंस) उल्लेखनीय हैं।
निकिता रावल का एचआईवी पॉज़िटिव बच्चों के साथ एक दिन- क्लिक करें
Labels:
Aisha Sharma,
John Abraham,
Manoj Bajpai,
इस शुक्रवार,
नई फिल्म,
नए चेहरे
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 25 July 2018
जब जॉन अब्राहम और ऐशा शर्मा ने किया मढ आइलैंड का एरंगल समुद्री तट साफ़
पिछले दिनों, जॉन अब्राहम और ऐशा शर्मा मढ आइलैंड के
एरंगल समुद्री तट पर फिल्म सत्यमेव जयते की शूटिंग कर रहे थे।
यहाँ टी सीरीज और एम्मे
एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फिल्म सत्य मेव जयते का एक रोमांटिक गीत 'पानियो सा'
फिल्माया गया। इस गीत को आतिफ असलम और तुलसी कुमार ने गाया है। फिल्म के
इस गाने में लीड एक्टर्स जॉन अब्राहम और ऐशा शर्मा मढ आइलैंड के एरंगल बीच को साफ़
करते हुए नज़र आएंगे।
"इसे आम के आम गुठलियों के दाम कहना उचित होगा। सूत्रों का ने बताया कि यह
गाना समुद्री तट पर फिल्माए जाने का विचार बनाया गया था। पर बीच गन्दगी से बहुत ही
ज़्यादा भरा हुआ था। चूँकि टीम को शूट को जल्दी ख़तम करना था,
क्यूंकि वहां पर हाई टाइड की संभावना की जा रही थी,
इसलिए फिल्म के कलाकार, जो सुबह की
शिफ्ट के लिए पहुंचे थे, उन्होंने बीच के साफ़ सफाई कर्मचारियों के
साथ मिलकर समुद्री तट की साफ़ सफाई करने
में उनकी मदद की। बाद में इस एक्टिविटी को गाने का हिस्सा भी बना लिया गया।"
फिल्म के निर्देशक मिलाप ज़वेरी ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया,
"गाने में एक बहुत ही लवली
मोमेंट है जहां जॉन और ऐशा समुद्र तट सफाई
अभियान के दौरान मिलते हैं। दोनों ही सितारों ने इस एक्टिविटी को काफी गंभीरता से
लिया और उन्होंने शॉट्स में समुद्र तट को हकीकत में साफ़ कर दिया।"
सत्यमेव जयते एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है।
इस फिल्म में मनोज बाजपेयी, अमृता
खानविलकर, तोता रॉय चौधरी,
आदि की भूमिकाये भी काफी महत्वपूर्ण हैं।
यह फिल्म १५ अगस्त को रिलीज़ हो रही है।
घर लायेंगे गोल्ड - गीत का विडियो - देखने के लिए क्लिक करें
Labels:
Aisha Sharma,
Amruta Khanvilkar,
John Abraham,
Manoj Bajpai,
Milap Zaveri,
गीत संगीत,
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 12 July 2018
गोल्ड और सत्यमेव जयते के चढ़ गई और पानियों सा गीत
यह दो फ़िल्में हैं गोल्ड और सत्यमेव जयते।
यह दोनों फ़िल्में १५ अगस्त को रिलीज़ हो रही
है।
ख़ास बात यह है कि गोल्ड और सत्यमेव
जयते बॉलीवुड के दो अच्छे दोस्तों की फ़िल्में हैं।
गोल्ड के नायक अक्षय कुमार हैं। फिल्म में उनकी नायिका मौनी रॉय हैं। मौनी पहली बार, बड़े परदे पर कुछ लम्बी भूमिका में नज़र
आएंगी। फिल्म में अमित साध भी हैं।
गोल्ड को लिखा और निर्देशित किया
है रीमा कागती ने।
इस फिल्म के निर्माता एक्सेल एंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर हैं। यह फिल्म भारत की राष्ट्रीय हॉकी टीम के द्वारा
स्वतंत्रता के बाद, पहली बार हॉकी का गोल्ड मैडल जितनी की कहानी
पर, इस टीम के मैनेजर तपन दास की दृष्टि से है।
यानि फिल्म में ड्रामेबाज़ी और काल्पनिकता ही
होगी।
गोल्ड के चढ़ गई गीत को विशाल डडलानी और सचिन जिगर ने गया है। यह गीत अक्षय कुमार और मौनी रॉय पर फिल्माया गया है।
देखिये फिल्म का गीत - चढ़ गई रे-
देखिये फिल्म का गीत - चढ़ गई रे-
अक्षय कुमार के, गरम मसाला और देसी बॉयज में जोड़ीदार जॉन अब्राहम की फिल्म है सत्यमेव जयते।
यह एक
एक्शन थ्रिलर फिल्म है।
फिल्म में मनोज
बाजपेयी और आइशा शर्मा की भूमिका भी उल्लेखनीय है।
इस फिल्म से एक रिक्रिएशन गीत दिलबर दिलबर कुछ दिनों पहले रिलीज़ हुआ था।
अब यह दूसरा गीत आतिफ असलम और तुलसी कुमार की आवाज़ में है। यह गीत जॉन अब्राहम और निया शर्मा पर फिल्माया गया है।
पेश है पानियों सा गीत का वीडियो -
पेश है पानियों सा गीत का वीडियो -
&&&
मिलिए 'एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के परिवार से !- पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Aisha Sharma,
Akshay Kumar,
John Abraham,
Mouni Roy,
गीत संगीत,
वीडियो
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 1 July 2018
सत्यमेव जयते में जॉन की आइशा और मनोज की अमृता
मराठी
फिल्मों में नृत्य-गीत करने और ग्लैमरस गुड़िया नज़र आने वाली अमृता खानविलकर का दिल
चाहे मोर।
मराठी फिल्मों में, टाइपकास्ट होने से बचने के लिए अमृता ने
हिंदी फिल्मों का रुख किया।
हिंदी की उनकी
शुरूआती फ़िल्में मुंबई सालसा, कॉन्ट्रैक्ट,
हैट्रिक और
फूँक असफल रही। हिम्मतवाला (अजय देवगन)
में एक आइटम सांग के लिए स्पेशल अपीयरेंस किया।
लेकिन, दर्शकों के बीच पहचान मिली, इसी साल रिलीज़ आलिया भट्ट की फिल्म राज़ी से। राज़ी में वह पाकिस्तानी मुस्लिम मुनीरा की
भूमिका में दर्शकों को प्रभावित कर पाने में कामयाब हुई।
अब वह, जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेई की फिल्म सत्यमेव जयते में मनोज बाजपेई
के करैक्टर की पत्नी की भूमिका कर रहीं
हैं।
सत्यमेव जयते में अमृता की भूमिका परिपक्व ज़रूर है, लेकिन ऎसी ही भूमिकाओं में वह प्रभाव छोड़
सकती हैं। याद कीजिये, फिल्म ऐयारी में मनोज बाजपेयी के किरदार की पत्नी की भूमिका में जूही
बब्बर ने दशक बाद भी दर्शकों को आकर्षित किया था।
ऐसा ही कुछ अमृता खानविलकर के साथ भी हो सकता है।
लेकिन, ऐसी कोई गुंजाईश आइशा शर्मा के साथ नहीं
होगी।
वह फिल्म में जॉन अब्राहम की
प्रेमिका के ग्लैमर से भरपूर किरदार में होंगी।
इस प्रकार की भूमिका से दर्शकों की आँखों में तो पहुंचा जा सकता है, लेकिन आँखों के रास्ते दिल में नहीं घुसा
जा सकता। दिल में घुसने के लिए ग्लैमर के
बजाय अभिनय ज़रूरी होता है।
आइशा की यह
पहली फिल्म है।
वह मॉडल है। उनकी बहन नेहा शर्मा, अनुभव सिन्हा की असफल फिल्म तुम बिन २ की
नायिका थी ।
यह दोनों बहने, अपनी सोशल साइट्स पर खुद को ग्लैमरस और
सेक्सी दिखाने में जुटी रहती है।
लेकिन, आइशा को अगर हिंदी फिल्मों में पाँव जमाने है तो अपनी एक्टिंग पर भरोसा करना
होगा।
निर्देशक मिलाप झावेरी की सजग नागरिक एक्शन थ्रिलर फिल्म सत्यमेव जयते भ्रष्टाचार के खिलाफ है।
ऐसी फिल्म में जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी के पुरुष किरदार ही अहम् होंगे।
ऐसे में, अमृता खानविलकर और आइशा शर्मा के सामने जो कुछ मिला है, उसमें ही खुद को साबित करना होगा।
क्या यह दोनों खुद को साबित कर पाएंगी?
बॉलीवुड न्यूज़ १ जुलाई - पढ़ने के लिए क्लिक करें
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 8 March 2018
जॉन अब्राहम की एसएमजे में नायिका आइशा शर्मा
निखिल अडवाणी ने लेखक मिलाप जावेरी को निर्देशक साबित होने का फिर एक मौका
दे दिया है। जाने कहाँ से आई है और मस्तीजादे जैसी फ्लॉप फिल्मों का निर्देशन कर
चुके मिलाप जावेरी अब निर्माता निखिल आडवाणी और भूषन कुमार की फिल्म एसएमजे का निर्देशन करेंगे। एसएमजे एक डार्क एक्शन
थ्रिलर फिल्म होगी। इस फिल्म के दो नायक जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेई है। इस फिल्म का
महूरत शॉट पिछले दिनों लिया गया। चूंकि, एसएमजे फिल्म लेखक मिलाप जावेरी की है,
इसलिए इस फिल्म में जितने धुआंधार एक्शन होंगे, उतने ही तेज़ और धारधार संवाद
होंगे। वैसे, इस एसएमजे का फुल फॉर्म क्या है, इस पर अनुमान लगाने का जिम्मा
दर्शकों पर छोड़ दिया गया है ,शायद उत्सुकता बनाये रखने और बाद में इसका खुलासा करने के लिए। चूंकि, फिल्म में
जॉन अब्राहम को मुख्य रूप से एक्शन करना है, इसलिए उनसे रोमांस लड़ाने के लिए एक
अदद नायिका ज़रूरी हो जाती है। इस काम के लिए आइशा शर्मा को शामिल कर लिया गया है। आइशा शर्मा का परिचय केवल इतना है कि वह एक मॉडल हैं और क्या सुपर कूल हैं हम, तुम
बिन २ और मुबारकां की एक नायिका नेहा शर्मा की छोटी बहन हैं। आइशा भी अपनी बड़े बहन की
तरह उदार अंग प्रदर्शन पर भरोसा करती हैं। सोशल साइट्स पर उनके तमाम उघडे चित्र
इसकी पुष्टि करते हैं। इसके बावजूद मिलाप जावेरी ने आइशा का स्क्रीन टेस्ट करने के
बाद ही उन्हें फाइनल किया। आइशा फिलहाल वर्कशॉप में व्यस्त हैं। वह १८ मार्च से
अपने हिस्से की शूटिंग शुरू करेंगी। उत्तर की होने के कारण आइशा की हिंदी अच्छी
है। लेकिन, मिलाप को आइशा की आवाज़ के उतार चढ़ाव पर ध्यान देना होगा। एसएमजे में
रोमांटिक तडका मार रही, आइशा शर्मा की इच्छा भारतीय लारा क्रॉफ्ट बनने की है।
Labels:
Aisha Sharma,
नए चेहरे
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)