निखिल अडवाणी ने लेखक मिलाप जावेरी को निर्देशक साबित होने का फिर एक मौका
दे दिया है। जाने कहाँ से आई है और मस्तीजादे जैसी फ्लॉप फिल्मों का निर्देशन कर
चुके मिलाप जावेरी अब निर्माता निखिल आडवाणी और भूषन कुमार की फिल्म एसएमजे का निर्देशन करेंगे। एसएमजे एक डार्क एक्शन
थ्रिलर फिल्म होगी। इस फिल्म के दो नायक जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेई है। इस फिल्म का
महूरत शॉट पिछले दिनों लिया गया। चूंकि, एसएमजे फिल्म लेखक मिलाप जावेरी की है,
इसलिए इस फिल्म में जितने धुआंधार एक्शन होंगे, उतने ही तेज़ और धारधार संवाद
होंगे। वैसे, इस एसएमजे का फुल फॉर्म क्या है, इस पर अनुमान लगाने का जिम्मा
दर्शकों पर छोड़ दिया गया है ,शायद उत्सुकता बनाये रखने और बाद में इसका खुलासा करने के लिए। चूंकि, फिल्म में
जॉन अब्राहम को मुख्य रूप से एक्शन करना है, इसलिए उनसे रोमांस लड़ाने के लिए एक
अदद नायिका ज़रूरी हो जाती है। इस काम के लिए आइशा शर्मा को शामिल कर लिया गया है। आइशा शर्मा का परिचय केवल इतना है कि वह एक मॉडल हैं और क्या सुपर कूल हैं हम, तुम
बिन २ और मुबारकां की एक नायिका नेहा शर्मा की छोटी बहन हैं। आइशा भी अपनी बड़े बहन की
तरह उदार अंग प्रदर्शन पर भरोसा करती हैं। सोशल साइट्स पर उनके तमाम उघडे चित्र
इसकी पुष्टि करते हैं। इसके बावजूद मिलाप जावेरी ने आइशा का स्क्रीन टेस्ट करने के
बाद ही उन्हें फाइनल किया। आइशा फिलहाल वर्कशॉप में व्यस्त हैं। वह १८ मार्च से
अपने हिस्से की शूटिंग शुरू करेंगी। उत्तर की होने के कारण आइशा की हिंदी अच्छी
है। लेकिन, मिलाप को आइशा की आवाज़ के उतार चढ़ाव पर ध्यान देना होगा। एसएमजे में
रोमांटिक तडका मार रही, आइशा शर्मा की इच्छा भारतीय लारा क्रॉफ्ट बनने की है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 8 March 2018
जॉन अब्राहम की एसएमजे में नायिका आइशा शर्मा
Labels:
Aisha Sharma,
नए चेहरे
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment