Showing posts with label Amruta Khanvilkar. Show all posts
Showing posts with label Amruta Khanvilkar. Show all posts

Wednesday, 25 July 2018

जब जॉन अब्राहम और ऐशा शर्मा ने किया मढ आइलैंड का एरंगल समुद्री तट साफ़

पिछले दिनों, जॉन अब्राहम और ऐशा शर्मा मढ आइलैंड के एरंगल समुद्री तट पर फिल्म सत्यमेव जयते की शूटिंग कर रहे थे।

यहाँ टी सीरीज और  एम्मे एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फिल्म सत्य मेव जयते का एक रोमांटिक गीत 'पानियो सा' फिल्माया गया। इस गीत को आतिफ असलम और तुलसी कुमार ने गाया है। फिल्म के इस गाने में लीड एक्टर्स जॉन अब्राहम और ऐशा शर्मा मढ आइलैंड के एरंगल बीच को साफ़ करते हुए नज़र आएंगे। 

"इसे आम के आम गुठलियों के दाम कहना उचित होगा। सूत्रों का ने बताया कि यह गाना समुद्री तट पर फिल्माए जाने का विचार बनाया गया था। पर बीच गन्दगी से बहुत ही ज़्यादा भरा हुआ था। चूँकि टीम को शूट को जल्दी ख़तम करना था, क्यूंकि वहां पर हाई टाइड की संभावना की जा रही थी, इसलिए फिल्म के कलाकार, जो सुबह की शिफ्ट के लिए पहुंचे थे, उन्होंने बीच के साफ़ सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर समुद्री तट की  साफ़ सफाई करने में उनकी मदद की। बाद में इस एक्टिविटी को गाने का हिस्सा भी बना लिया गया।"

फिल्म के निर्देशक मिलाप ज़वेरी ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया, "गाने  में एक बहुत ही लवली मोमेंट  है जहां जॉन और ऐशा समुद्र तट सफाई अभियान के दौरान मिलते हैं। दोनों ही सितारों ने इस एक्टिविटी को काफी गंभीरता से लिया और उन्होंने  शॉट्स  में समुद्र तट को हकीकत में साफ़ कर दिया।" 

सत्यमेव जयते एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है।  इस फिल्म में मनोज बाजपेयी, अमृता खानविलकर, तोता रॉय चौधरी, आदि की भूमिकाये भी काफी महत्वपूर्ण हैं।  

यह फिल्म १५ अगस्त को रिलीज़ हो रही है।  

घर लायेंगे गोल्ड - गीत का विडियो  - देखने के लिए क्लिक करें 

Sunday, 1 July 2018

सत्यमेव जयते में जॉन की आइशा और मनोज की अमृता

मराठी फिल्मों में नृत्य-गीत करने और ग्लैमरस गुड़िया नज़र आने वाली अमृता खानविलकर का दिल चाहे मोर।

मराठी फिल्मों में, टाइपकास्ट होने से बचने के लिए अमृता ने हिंदी फिल्मों का रुख किया।

हिंदी की उनकी शुरूआती फ़िल्में मुंबई सालसा, कॉन्ट्रैक्ट, हैट्रिक और फूँक असफल रही। हिम्मतवाला (अजय देवगन) में एक आइटम सांग के लिए स्पेशल अपीयरेंस किया।

लेकिन, दर्शकों के बीच पहचान मिली, इसी साल रिलीज़ आलिया भट्ट की फिल्म राज़ी से। राज़ी में वह पाकिस्तानी मुस्लिम मुनीरा की भूमिका में दर्शकों को प्रभावित कर पाने में कामयाब हुई।

अब वह, जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेई की फिल्म सत्यमेव जयते में मनोज बाजपेई के  करैक्टर की पत्नी की भूमिका कर रहीं हैं।

सत्यमेव जयते में अमृता  की भूमिका परिपक्व ज़रूर है, लेकिन ऎसी ही भूमिकाओं में वह प्रभाव छोड़ सकती हैं।  याद कीजिये, फिल्म ऐयारी में मनोज  बाजपेयी के किरदार की पत्नी की भूमिका में जूही बब्बर ने दशक बाद भी दर्शकों को आकर्षित किया था।  ऐसा ही कुछ अमृता खानविलकर के साथ भी हो सकता है। 

लेकिन, ऐसी कोई गुंजाईश आइशा शर्मा के साथ नहीं होगी।

वह फिल्म में जॉन अब्राहम की प्रेमिका के ग्लैमर से भरपूर किरदार में होंगी।

इस प्रकार की भूमिका से दर्शकों की आँखों में तो पहुंचा जा सकता है, लेकिन आँखों के रास्ते दिल में नहीं घुसा जा सकता।  दिल में घुसने के लिए ग्लैमर के बजाय अभिनय ज़रूरी होता है।

आइशा की यह पहली फिल्म है।

वह मॉडल है।  उनकी बहन नेहा शर्मा, अनुभव सिन्हा की असफल फिल्म तुम बिन २ की नायिका थी ।

यह दोनों बहने, अपनी सोशल साइट्स पर खुद को ग्लैमरस और सेक्सी दिखाने में जुटी रहती है। 

लेकिन, आइशा को अगर हिंदी फिल्मों  में पाँव जमाने है तो अपनी एक्टिंग पर भरोसा करना होगा। 

निर्देशक मिलाप झावेरी की सजग नागरिक एक्शन थ्रिलर फिल्म सत्यमेव जयते भ्रष्टाचार के खिलाफ है।

ऐसी फिल्म में जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी के पुरुष किरदार ही अहम् होंगे।

ऐसे मेंअमृता खानविलकर और आइशा शर्मा के सामने जो कुछ मिला है, उसमें ही खुद को साबित करना होगा।

क्या यह दोनों खुद को साबित कर पाएंगी?


बॉलीवुड न्यूज़ १ जुलाई   - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday, 7 June 2018

डैमेजड शूट एक दिन में ४० सिगरेट्स अमृता का गला हुआ खराब

 धर्मा प्रोडक्शन्स की १०० करोड क्लब में पहूँची फिल्म राजीमें महत्वपूर्ण भूमिका में दिखी अभिनेत्री अमृता खानविलकर हंगामा प्लेके वेब सीरिज डैमेजसे डिजीटल दूनिया में अपना डेब्यू कर रहीं हैं।

राजी में एक पाकिस्तानी घरेलू औरत मुनिरा का किरदार निभाने के बाद, अब वेब सीरीज डैमेज में वह बोल्ड, ब्यूटीफुल और सेन्शुअस लविना के किरदार में दिखायी देंगीं। 

इस बेबाक, बेपरवाह लविना का किरदार निभाते वक्त अमृता को सिगरेट पीनी थी।

सूत्रों के मुताबिक, निजी जिंदगीं में अमृता सिगरेट को बिलकुल हाथ भी नही लगाती। और तो और सिगरेट के धुंए से भी उन्हें तकलीफ होती हैं। अपने आसपास कोई दोस्त या को-स्टार सिगरेट पी रहें हो, तो वह तुरंत सिगरेट बुझाने के लिए कहती हैं।

इतना उन्हें सिगरेट से परहेज हैं। 

ऐसे में जब अमृता को मनोविकृत लवीना के किरदार के लिए सिगरेट पीनी पडी तो उनके लिए यह उनके किरदार की सबसे मुश्किल बात थी।

सिगरेट सुलगाने में उन्हें काफी मुश्किल हो रहीं थी। सिगरेट ठीक से सुलगाने के चक्कर में अमृता ने एक दिन में ४० तक सिगरेट पी ली ।

इस कारण से, दो हफ्तों तक उनका गला इतना खराब हो गया कि वह बोल ही नही पा रहीं थी।  

अमृता कहती हैं, “जी हाँ,यह बात सच हैं। दरअसल हुआ यूँ कि सिगरेट की लत लगी इस लडकी की भूमिका निभाते वक्त कैमेरे के सामने मुँह से ठिक से धुँवा निकालना जरूरी था। निर्देशक मुझसे  ठीक से सिगरेट का धुँवा इनहेल करने को कहतें । जिसे मैं ठीक से नहीं कर पा रही थी ।

फिर रिटेक पर रिटेक होने लगे। और उस दिन शुटिंग खत्म होने के वक्त तक मैं करीबन ४०  सिगरेट पी चुकी थी। इसका असर मेरी हेल्थ पर हुआ। दो हफ्तों तक गले से आवाज ही नही निकल पा रहीं थी।

ऊपर देखिये इस वेब सीरीज का ट्रेलर। 


Saturday, 2 June 2018

निगेटिव किरदार में राजी एक्टर अमृता खानविलकर

अलिया भट्ट की फिल्म राजी में पाकिस्तानी महिला मुनीरा के किरदार के लिए अमृता खानविलकर की उनके प्रशंसकों और समीक्षकों ने काफी तारीफें की ।

उन्होंने अपने हूनर से बॉलीवूड के फिल्ममेकर्स को जता दिया कि  वह किसी भी किरदार में बखूबी ढल सकती हैं।

अब राजी की शालीन मुनीरा यानि अमृता खानविलकर अपने फैन्स को अपने आगामी किरदार से चौकाने जा रहीं हैं।

अमृता का डिजीटल दूनिया में डेब्यू होने जा रहा हैं।

अपनी नयी वेबसिरीज में वह एक रहस्यमय किरदार में नजर आयेंगीं।

सूत्रों के मुताबिक, अमृता इस वक्त अपने करीयर के शिखर पर हैं। हर कलाकार भिन्न किरदारों में दिखना चाहता हैं।

उसी तर्ज़ पर अमृता भी राज़ी के एक शालीन किरदार के बाद बोल्ड और हिंसक किरदार निभाती हुई नजर आनेवाली हैं ।

जल्द ही शुरू होनेवाली इस वेबसिरीज में अमृता खानविलकर का मुख्य किरदार  है । उनके किरदार के इर्दगिर्द ही पूरी कहानी बुनी गयी हैं।

इस बारे में अमृता कहती हैं, "मुझे अपने करीयर में एक ही तरह के किरदारों में नजर आना पसंद नहीं हैं। मैं असाधारण, और अपरंपरांगत पात्रों को निभाना चाहती हूँ। किरदार निभाते वक्त कोई भी जोखिम उठाने के लिए में तैयार हूँ। लेकिन, हर किरदार में अलग-अलग रंग होने चाहियें।" 

महेश मांजरेकर की अनाम फिल्म में सोनल चौहान - पढ़ने के लिए क्लिक करें