Thursday 7 June 2018

कान्स के बाद अब सिडनी फिल्म फेस्टिवल में मंटो

अभिनेत्री-फिल्म निर्माता​​ नंदिता दास ​द्वारा निर्देशित फिल्म ​मंटो को सिडनी फिल्म फेस्टिवल में भी ​दिखाया जाएगा।​

​इस फिल्म मे अभिनेता​ नवाजुद्दीन सिद्दीकी उर्दू लेखक सादत हसन ​​मंटो​ की भूमिका कर रहे हैं।

फिल्म ​मंटो, लेखक के बारे में एक ऐतिहासिक काल ​की ड्रामा फिल्म है।

मंटो को अविभाजित भारत में अपने लेखन के लिए जाना जाता था।

विभाजन के बाद मंटो पाकिस्तान चले गए थे। लेकिन  अपनी यादें हिन्दुस्तानियों के पास छोड़ गए थे। इसी का परिणाम फिल्म मंटो है। 

फिल्म मंटो ने कान्स फिल्म फेस्टिवल बहुत काफी प्रशंसा और वाहवाही बटोरी थी। फिल्म अब कान्स वाला कारनामा सिडनी में भी दोहराएगी, यह सोच कर फिल्म की टीम बहुत उत्साहित है।

​नवाजुद्दीन ​इस फेस्टिवल में नहीं जा रहे हैं क्योंकि वह ​फिल्म ​ठाकरे ​की शूटिंग में व्यस्त हैं।​​

​फिल्म में ​नवाजुद्दीन के साथ ​रसिका​ दुगल और ताहिर राज भसीन भी​ अहम् भूमिका में​ हैं।

फिल्म एचपी स्टूडियो, फिल्मस्टोक और वायाकॉम ​१८  मोशन पिक्चर्स द्वारा सह-निर्मित है।

फिल्म ​१६-१७  जून को ​फेस्टिवल में आयोजित की जाएगी। 


इन्क्रेडिबल्स २ के लॉस एंजेल्स प्रीमियर पर हॉलीवुड के सितारे -  देखने के लिए क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment