बुलंदशहर उत्तर प्रदेश की मॉडल सोनल चौहान ने अपनी पहली ही फिल्म जन्नत
(२००८) से बॉलीवुड में हलचल मचा दी थी। जन्नत हिट हुई थी।
लेकिन, न जाने क्यों सोनल चौहान को उतनी सफलता नहीं
मिल सकी। शायद, बॉलीवुड और दक्षिण की फिल्मों की दो नावों
में सवार होना, उन पर भारी पड़ गया।
उनकी आखिरी हिंदी फिल्म ३ जी (२०११) थी।
तेलुगु फिल्म डिक्टेटर (२०१६) के बाद वह दक्षिण की फिल्मों से भी नदारद हो
गई।
लम्बे समय बाद यह खबर आई कि उन्हें जेपी दत्ता की वॉर ड्रामा फिल्म पल्टन
में ले लिया गया है। लेकिन, इस फिल्म में स्त्री और पुरुष किरदारों की
भरमार है। ऎसी भीड़ के बीच उनके किरदार को कितना मौक़ा मिला होगा !
सोनल चौहान के करियर की लिहाज़ से बढ़िया खबर यह है कि उन्हें महेश मांजेरकर
ने अपनी एक अनाम फिल्म के लिए साइन कर लिया गया है।
यह अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर के ऊपर केंद्रित अपराध के माहौल वाली फिल्म है।
इस फिल्म के लिए विद्युत् जामवाल और श्रुति हासन की जोड़ी को पहले ही लिया
जा चुका है। इस जोड़ी की यह पहली फिल्म है।
सूत्रों का कहना है कि फिल्म में सोनल चौहान की भूमिका स्क्रिप्ट के लिहाज़
से काफी महत्वपूर्ण है। ऎसी भूमिका सोनल चौहान ने पहले कभी नहीं की है।"
चूंकि, पाठक अंदाज़ा लगा सकें कि सोनल चौहान की
भूमिका कैसी होगी, यह बता देते हैं कि यह गैंगस्टर देवदास
प्रकार की फिल्म है।
फिल्म में श्रुति हासन गैंगस्टर पारो की भूमिका कर रही हैं, वहीँ सोनल
चौहान का किरदार चंद्रमुखी से प्रेरित है।
फेसबुक पर मोस्ट एंगेजिंग सेलिब्रिटी प्रियंका चोपडा - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment