मराठी
फिल्मों में नृत्य-गीत करने और ग्लैमरस गुड़िया नज़र आने वाली अमृता खानविलकर का दिल
चाहे मोर।
मराठी फिल्मों में, टाइपकास्ट होने से बचने के लिए अमृता ने
हिंदी फिल्मों का रुख किया।
हिंदी की उनकी
शुरूआती फ़िल्में मुंबई सालसा, कॉन्ट्रैक्ट,
हैट्रिक और
फूँक असफल रही। हिम्मतवाला (अजय देवगन)
में एक आइटम सांग के लिए स्पेशल अपीयरेंस किया।
लेकिन, दर्शकों के बीच पहचान मिली, इसी साल रिलीज़ आलिया भट्ट की फिल्म राज़ी से। राज़ी में वह पाकिस्तानी मुस्लिम मुनीरा की
भूमिका में दर्शकों को प्रभावित कर पाने में कामयाब हुई।
अब वह, जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेई की फिल्म सत्यमेव जयते में मनोज बाजपेई
के करैक्टर की पत्नी की भूमिका कर रहीं
हैं।
सत्यमेव जयते में अमृता की भूमिका परिपक्व ज़रूर है, लेकिन ऎसी ही भूमिकाओं में वह प्रभाव छोड़
सकती हैं। याद कीजिये, फिल्म ऐयारी में मनोज बाजपेयी के किरदार की पत्नी की भूमिका में जूही
बब्बर ने दशक बाद भी दर्शकों को आकर्षित किया था।
ऐसा ही कुछ अमृता खानविलकर के साथ भी हो सकता है।
लेकिन, ऐसी कोई गुंजाईश आइशा शर्मा के साथ नहीं
होगी।
वह फिल्म में जॉन अब्राहम की
प्रेमिका के ग्लैमर से भरपूर किरदार में होंगी।
इस प्रकार की भूमिका से दर्शकों की आँखों में तो पहुंचा जा सकता है, लेकिन आँखों के रास्ते दिल में नहीं घुसा
जा सकता। दिल में घुसने के लिए ग्लैमर के
बजाय अभिनय ज़रूरी होता है।
आइशा की यह
पहली फिल्म है।
वह मॉडल है। उनकी बहन नेहा शर्मा, अनुभव सिन्हा की असफल फिल्म तुम बिन २ की
नायिका थी ।
यह दोनों बहने, अपनी सोशल साइट्स पर खुद को ग्लैमरस और
सेक्सी दिखाने में जुटी रहती है।
लेकिन, आइशा को अगर हिंदी फिल्मों में पाँव जमाने है तो अपनी एक्टिंग पर भरोसा करना
होगा।
निर्देशक मिलाप झावेरी की सजग नागरिक एक्शन थ्रिलर फिल्म सत्यमेव जयते भ्रष्टाचार के खिलाफ है।
ऐसी फिल्म में जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी के पुरुष किरदार ही अहम् होंगे।
ऐसे में, अमृता खानविलकर और आइशा शर्मा के सामने जो कुछ मिला है, उसमें ही खुद को साबित करना होगा।
क्या यह दोनों खुद को साबित कर पाएंगी?
बॉलीवुड न्यूज़ १ जुलाई - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment