Monday 23 July 2018

दसवें इंडियन आइडल के १४ सुर !

भारत के सबसे बड़े सिंगिंग रियलटी शो इंडियन आइडल १० ने अपने सबसे शानदार टॉप १४ सिंगिंग प्रतियोगियों की घोषणा कर दी हैं। ये युवा सुपरस्टार पूरे देश से हर क्षेत्र से हैं। 

इन १४ प्रतिभागियों में हिमाचल से नितिन कुमार, पश्चिम बंगाल से सुमोयो चक्रबर्ती, ओड़िसा से बिस्वजीत, हरियाणा से सलमान अली, त्रिपुरा से कृष्णकली साहू, हिमाचल प्रदेश से अंकुश भारद्वाज, राजस्थान से रेनू नागर, पश्चिम बंगाल से इंदिरा दास, मुम्बई से अवन्ती पटेल, उत्तर प्रदेश से सौरभ वाल्मीकि, मुम्बई से कुनाल पंडित, दिल्ली से उभरते हुए ड्रमर विभोर पाराशरअलीपुर से नीलांजना और पश्चिम बंगाल से सोनिया गजमेर चुने गए हैं। 

इंडियन आइडल हमेशा से युवा प्रतिभाओं को प्रेरित करता रहा है।

ऑडिशन हॉल के बाहर लगनेवाली कतारें इसकी साक्षी है।

ऑडिशन का सफ़र एक आनंददायक अनुभव होता है। यह इस प्रतिभा खोज कार्यक्रम में भाग लेने का सुनहरा मौक़ा था। इसमें न केवल ड्रामा, रियल्टी, एडवेंचर, ह्यूमर, थ्रिल, मनोरंजन होता है बल्कि यह दर्शकों के जीवन का हिस्सा बन जाती है। 


जहां कुछ टॉप कंटेस्टेंट ने खुद को संगीत के लिए समर्पित किया था और जबकि कुछ को पीढ़ियों से मिला है और उनमें से कुछ जूनून से संगीत की साधना कर रहे हैं।

एक लाख प्रतिभागियों में से जिन १४ को चुना गया है, वे अब हर सप्ताह दर्शकों के सामने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

अब उनका भाग्य पब्लिक वोटिंग और जज के विचारों पर निर्भर होगा। 


सिंगल स्क्रीन थिएटर रोमांस फिल्म मिलन टॉकीज - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: