वीरम (३ अगस्त २०१८) हिंदी में डब मलयालम फिल्म है।
केरल की पृष्ठभूमि पर यह फिल्म विलियम शेक्सपियर के
नाटक मैकबेथ का ऐतिहासिक रूपांतरण है।
इस
फिल्म में हिंदी फिल्मों के असफल अभिनेता कुणाल कपूर ने चंदू चेकवार की खल भूमिका
की है।
फिल्म में हिमार्श वेंकटासामी
ने उन्नियारचा, अरण ने अरिंगोदार चेकवार,
केतकी नारायण ने कुन्नुनीली और बिलास चन्द्रहासन नायर ने कोमपपन के
ऐतिहासिक किरदार किये हैं। स्पष्ट है कि
दर्शकों के लिए इनमे कोई नाम जानापहचाना नहीं है।
इसलिए, हिंदी दर्शकों के लिए जयराज की लिखी और निर्देशित फिल्म वीरम का
एक ही आकर्षण हो सकता है फिल्म की ऐतिहासिकता, कॉस्ट्यूम
ड्रामा, वीएफएक्स और एक्शन।
मलयालम फिल्म निर्देशक जयराज ने सात राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते हैं। जयराज ने अपनी फिल्मों देशदानाम,
कलियाट्टम, संथम, देवनामथिल,
वेल्लपक्कथील, उत्तल और भयानकम के लिए सात
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते हैं।
यहाँ तीन ख़ास बात।
पहली यह कि जयराज नवरस पर हिंदी
सीरीज में बीभत्स रस वाला हिस्सा निर्देशित कर चुके हैं।
दूसरी बात यह कि वीरम २०१६ के ब्रिक्स फिल्म
फेस्टिवल मे दिखाई जा चुकी है। यह फिल्म
२४ फरवरी २०१७ को मलयालम भाषा में रिलीज़ हो चुकी है।
इस फिल्म की समीक्षकों ने प्रशंसा की थी। इसे मलयालम की बाहुबली बताया गया था। लेकिन, बॉक्स ऑफिस
पर वीरम का मलयालम संस्कारण असफल रहा था।
तीसरी बात यह कि वीरम का ट्रेलर हृथिक रोशन ने रिलीज़ किया था।
हॉलीवुड के म्यूजिक कंपोजर हैंस ज़िम्मर के सहयोगी जेफ़ रौना ने वीरम का
संगीत दिया था।
फिल्म का ट्रेलर देखिये -
टाइगर श्रॉफ ने लांच किया ओनिट्सुका टाइगर ब्रांड स्टोर - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment