संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के, राजपूत सेना
के सेनापति गोरा सिंह की याद है आपको !
जी हाँ, वह बड़ी बड़ी
गलमुच्छों वाले गोरा सिंह, जो रानी पद्मावती को अलाउद्दीन खिलजी के
किले से निकलने देने के लिए मुग़ल सेना से लोहा लेते हुए शहीद हो जाते हैं ।
गोरा सिंह के चरित्र को अभिनेता उज्जवल चोपड़ा
ने किया था। लेकिन, यह उज्जवल की डेब्यू फिल्म नहीं थी।
उज्जवल का फिल्म डेब्यू शशांक घोष की फिल्म वैसा भी होता है पार्ट २
से हुआ था। इस फिल्म के बाद से वह हाईजैक,
लव खिचड़ी, बिट्टू बॉस, स्पेशल २६
और टेक ऑफ (मलयालम) जैसी फ़िल्में कर चुके हैं।
ज़ाहिर है कि अब तक उन्हें कोई ऎसी फिल्म
नहीं मिल सकी, जिससे वह खुद को साबित कर पाते। अलबत्ता,
पद्मावत की सफलता के बाद, फिल्म
निर्माताओं ने उन्हें गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है।
इस समय वह, हंगामा के लिए
एक सीरीज हंकार कर रहे हैं। इस सीरीज में
वह एक खूंखार माफिया ज़ेड की भूमिका कर रहे हैं।
यह शो मुंबई के अंडरवर्ल्ड पर
है। माफिया ज़ेड के जरिये इसे दिखाया गया
है।
अपनी भूमिका को लेकर उत्साहित उज्जवल
चोपड़ा कहते हैं, "ज़ेड एक रहस्यमई,
खूंखार और खतरनाक मगर शांत किरदार है। यह गोरा सिंह से अलग किरदार है। यह
दोनों बिलकुल भिन्न किरदार है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक मुझे इस नए अवतार में भी
पसंद करेंगे।"
लोपामुद्रा राउत की ब्लड स्टोरी !- पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment