Monday, 23 July 2018

नंबर वन ड्रामेबाज आशना गोगोई ने जीते ढाई लाख

ट्राईविजन फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड प्रेजेंट रियालिटी शो नंबर वन ड्रामेेेबाज के तीसरे सीजन का फिनाले हो गया है।

आशना गोगोई ने इस सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है। आसाम गुवाहाटी की रहने वाली आशना गोगोई ने अपने डांस के जरिए लाखों करोड़ों दिलों को जीता। 

बता दे आशना ने ऑनलाइन ऑडिशन दिया था और हर पड़ाव को पार कर आज वह इस शो की विजेता घोषित की गई।

नंबर वन ड्रामेबाज के जज पैनल में वेटरन एक्टर प्रेम चोपड़ा, बॉलीवुड अभिनेत्री कनिका माहेश्वरी, विजय भारद्वाज ,कोरियोग्राफर सिद्धेश भाई एवं स्टेफी भारद्वाज रहे।

कॉमेडियन सुनील पाल एवं इंदु सरकार मूवी में काम कर चुकी जश्न अग्निहोत्री ने शो होस्ट किया।

शो के ग्रैंड फिनाले में कॉमेडियन सुनील पाल एवं श्रवण ने भी दर्शकों का काफी मनोरंजन किया। 

आशना पांचवी क्लास में पढ़ती है और दस साल की है ‌।

आशना के अलावा गिरीश मजीठिया, मेघा कौर और रिधि पटेल भी इस दौड़ में शामिल थे। फर्स्ट रनरअप ग्रीश मजीठिया औरंगाबाद महाराष्ट्र से और सेकंड रनरअप रिद्धि पटेल गुजरात से हैं ।

चौदह लाख बच्चों ने ऑनलाइन ऑडिशन दिया था जिसमें से बीस बच्चे ही मुंबई मेगा राउंड के लिए चुने गए थे।

आशना शो के दौरान कई एपिसोड में दर्शकों के साथ-साथ शो के जज को भी अपने डांस परफॉर्मेंस से अचंभित करती रही हैं। 

प्रेम चोपड़ा जी का कहना था कि उनकी नजर में सब के सब विनर हैं लेकिन शॉप के फॉर्मेट के हिसाब से हमें एक विजेता चुनना था। आशना अपनी जीत से बेहद खुश हैं।


बता दे नंबर वन ड्रामेबाज सीजन ३ में अनाथ बच्चों ने भी परफॉर्म किया था और सभी बच्चों को बड़ा टफ कंपटीशन दिया था।

शो के प्रोड्यूसर विजय भारद्वाज का कहना है कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए वह जल्द ही सीजन ४ की भी शुरुआत करेंगे।

उन्होंने आशना को उनकी जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई दी।

विजय भारद्वाज आशना और ग्रीश मजीठिया को अपने आगमी प्रोजेक्ट नमस्ते इंडिया और हिंदी फिल्म इंश्योरेंस में भी काम देंगे। 


हिमाचल वाले घर में यमी का ग्रीनहाउस प्लान  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: