आमिर खान और सोनाली
बेंद्रे की मुख्य भूमिका वाली फिल्म सरफरोश ३० अप्रैल १९९९ को रिलीज़ हुई थी। आठ
करोड़ के बजट में बानी सरफरोश ने ३३.५ करोड़ का कारोबार किया था।
उसी समय से इस फिल्म के
सीक्वल को बनाये जाने की खबर थी। लेकिन, किसी न किसी कारण से यह प्रोजेक्ट परवान नहीं चढ़
सका था।
अब फिर इस सीक्वल को बनाये जाने की
खबर है।
सरफ़रोश के निर्माता और
निर्देशक जॉन मैथ्यू मट्ठन ही इस फिल्म का निर्माण करेंगे।
लेकिन, सीक्वल
फिल्म में एसीपी अजय सिंह राठौर की भूमिका आमिर खान नहीं करेंगे। जॉन मैथ्यू मट्ठन
ने इस भूमिका के लिए जॉन अब्राहम को लिया है।
पिछले दिनों, यह खबर
थी कि मैथ्यू ने फिल्म की स्क्रिप्ट के साथ जॉन अब्राहम से संपर्क किया था। जॉन ने
इस फिल्म को मंज़ूरी भी दे दी है।
सरफरोश पहली ऎसी हिंदी
फिल्म थी, जिसमे
भारत में आतंकवाद के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया था। लेकिन, सरफरोश २ में अजय सिंह राठौर नक्सल समस्या से
निबटते दिखाए जाएंगे।
लेकिन, सरफरोश
२ की शूटिंग तभी शुरू हो पाएगी, जब जॉन अब्राहम अपने पहले के अनुबंधित प्रोजेक्ट
पूरे कर लेंगे।
जॉन अब्राहम की एक्शन
थ्रिलर फिल्म सत्यमेव जयते १५ अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म के अलावा, जॉन
अब्राहम को रॉ रोमियो अकबर वालटर और बाटला हाउस जैसी फिल्मों को भी पूरा करना है।
डॉक्टर देवदास की भूमिका करेंगे शाहिद कपूर - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment