सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित हो रहे इंडियन आइडल 10 के अगले
एपिसोड में सीजन के टॉप 14 प्रतियोगियों के साथ मंच पर दुनियाभर में प्रसिद्ध सिंगिंग
मास्टर्स भी दिखेंगे। इस सीजन में भारत की कुछ बेहतरीन प्रतिभाएं भाग ले रही हैं,
जो विशाल ददलानी, नेहा कक्कड़ और अनु मलिक जैसे प्रतिष्ठित
जजों के सामने अपने गायन के करिश्मे को प्रस्तुत कर रहे हैं। जब बात संगीत और गायन
की आती है तो इन प्रतिभागियों की श्रेष्ठ प्रस्तुति सुनिश्चित करने के लिए जज
टिप्स दे रहे हैं तो संगीत प्रतिभाएं भी ऐसी हैं कि वे जजों को इम्प्रेस करने में
कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहते। प्रतिभाशाली टॉप 14 अपने बेहतरीन संगीत से
प्रतिभागियों को पहले ही प्रेरित कर चुके हैं और अब उन्होंने सेट्स पर ही गुरु
पूर्णिमा भी मनाई।
गुरु पूर्णिमा हमारे जीवन के महानतम गुरुओं को याद रखने के एक दिन के रूप
में मनाया जाता है, जिन्हें हमने आकांक्षा और प्रेरणा मांगी थी।
इंडियन आइडल 10 की शीर्ष 14 सिंगिंग सेंसेशंस ने गुरु पूर्णिमा को सेट पर मनाया।
तीनों प्रतिभाशाली जजों- अनु मलिक, विशाल
ददलानी और नेहा कक्कड़ के सम्मान में उन्हें एक छोटा-सा टोकन दिया। कंटेस्टेंट ने
जजों को 'सरस्वती मां' की एक छोटी
मूर्ति देकर सम्मानित किया। जज भावुक हो गए और सेट पर हर किसी के लिए यह दिल को छू
लेने वाला क्षण था। प्रत्येक प्रदर्शन के बाद, जजों की
टिप्पणियां कंटेस्टेंट्स के लिए एक महान सबक के अनुभव के रूप में आती हैं।
इंडियन आइडल 10 में मनीष पॉल - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment