फिल्म अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने आज दिल्ली में,
सिटी वाक मॉल में, जापान की जूता निर्माता कंपनी ओनिट्सुका
टाइगर ब्रांड के स्टोर का उद्घाटन किया।
इस ब्रांड के नाम का, टाइगर श्रॉफ
के नाम से कोई सरोकार नहीं है।
क्योंकि,
ओनिट्सुका टाइगर ब्रांड की लौन्चिग १९४९ में,
दूसरे विश्वयुद्ध से आहत युवाओं को खेल की ओर आकर्षित करने के उद्देश्य से
की गई थी।
तब से,
साठ साल के दौरान यह कंपनी दिनोंदिन प्रगति करती चली गई है।
टाइगर श्रॉफ का पसंदीदा ब्रांड ओनिट्सुका टाइगर
ही है। वह इस ब्रांड के परफॉरमेंस और
डिज़ाइन से काफी प्रभावित हैं।
इसलिए, जब उनसे
दिल्ली में ब्रांड का स्टोर खोलने का
अनुरोध किया गया, तो टाइगर सहज मान गए। उन्होंने इन भावनाओं को शेयर करते हुए,
अपना एक्शन से भरपूर एक चित्र भी पोस्ट किया।
इसमें, कार से बांये हाथ के सहारे जम्प कर रहे टाइगर श्रॉफ नज़र आ रहे हैं। उन्होंने अपने पैरों में ओनिट्सुका टाइगर शूज पहन रखे हैं।
वाइब्रेशन मशीन से ओर्गास्म पाने वाली किआरा अडवाणी का 'कलंक' - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment