Thursday 26 July 2018

क्या बॉक्स ऑफिस पर रोग नेशन का रिकॉर्ड तोड़ पायेगी फॉलआउट ?


आईएमएफ का मिशन: इम्पॉसिबल फेल हो चुका है।  सोलोमन लेन चंगुल से भाग निकला है।  आईएमएफ के साथ साथ ईथन हंट की भी काफी बदनामी हो रही है। अब उसे अपने दूसरी साथियों के साथ सोलोमन को पकड़ना ही होगा।

यह कहानी मिशन : इम्पॉसिबल फॉल आउट  की है।

यह फिल्म कल पूरे हिंदुस्तान में रिलीज़ हो रही है।

सच कहा जाए तो मिशन इम्पॉसिबल फॉलआउट के ईथन हंट यानि टॉम क्रूज के लिए हिंदुस्तान का बॉक्स ऑफिस पूरी तरह से खुला हुआ है। कोई भी बड़ी हिंदी फिल्म कल रिलीज़ नहीं हो रही है।

अमूमन, भारत में टॉम क्रूज की फ़िल्में सफल होती रही हैं। टॉप गन, द कलर ऑफ़ मनी, रेन मैन, अ फ्यू गुड मैन, आईज वाइड शट, वैनिला स्काई, माइनॉरिटी रिपोर्ट, द लास्ट समुराई, वॉर ऑफ़ द वर्ल्डस, ट्रॉपिक थंडर, वालकीरी, नाइट एंड डे, जैक रीचर, एज ऑफ़ टुमारो और द मम्मी के अलावा मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की अब तक की पांच फ़िल्में इसका प्रमाण हैं कि टॉम क्रूज भारतीय दर्शकों का चहेता है।

उनकी हर इम्पॉसिबल फिल्म में इम्पॉसिबल स्टंट होते हैं, लेकिन हिंदी फिल्म दर्शक इन्हे पॉसिबल समझ कर देखता है।

"यही कारण है कि मिशन: इम्पॉसिबल सीरीज की अब तक की पांच फिल्मों ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को अपनी ओर खींचा है।  इस सीरीज की फिल्मों में, मिशन इम्पॉसिबल (१९९६) ने भारत में ७.४८ करोड़, मिशन इम्पॉसिबल २ (२०००) ने १४.८३ करोड़, मिशन इम्पॉसिबल ३ (२००६) ने २२.७२ करोड़, मिशन इम्पॉसिबल घोस्ट प्रोटोकॉल (२०११) ने ११ करोड़ और मिशन इम्पॉसिबल रोग नेशन (२०१५) ने ७७.४८ करोड़ का कारोबार कर डाला था।"

इसलिए उम्मीद की जाती है कि मिशन : इम्पॉसिबल की यह छठा मिशन भारत में सफल होगा।

क्या मिशन इम्पॉसिबल फॉलआउट पिछली मिशन इम्पॉसिबल फिल्म रोग नेशन का ७७.४८ करोड़ के कारोबार का रिकॉर्ड तोड़ पायेगी ?

फॉलआउट के निर्देशक क्रिस्टोफर मैकक़्वेरी हैं। मैकक़्वेरी लगातार दो मिशन फिल्मों का निर्देशन करने वाले इकलौते निर्देशक है।

तो क्या हिंदी दर्शक तैयार हैं टॉम क्रूज के साथ हेनरी केविल, सिमोन पेग, रेबेका फर्गूसन, विंग रहमस, एंजेला बेसेट, मिशेल मोनाघन, एलेक बलवीन और वेस बेंटले का स्वागत करने के लिए!


सिर्फ नाच और कूद के सहारे नवाबजादे  ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: