Showing posts with label Tom Criuise. Show all posts
Showing posts with label Tom Criuise. Show all posts

Friday, 5 June 2020

सितम्बर में शुरू होगी Mission:Impossible 7


मिशन : इम्पॉसिबल ७ की शूटिंग सितम्बर से शुरू हो जायेगी। इस फिल्म का पहला सीन यूनाइटेड किंगडम में शूट किया जाएगा। कोरोना महामारी फ़ैलने से पहले निर्माताओं का इरादा पहले फिल्म की शूटिंग इटली में करने के बाद यूनाइटेड किंगडम में करने की थी। यह शूटिंग मई २०२१ तक चलती रहेगी। इस फिल्म में अभिनेता टॉम क्रूज़ इम्पॉसिबल मिशन फ़ोर्स के मुखिया ईथन हंट की भूमिका सातवी बार करेंगे। वह इस फिल्म सीरीज के निर्माता भी हैं। फिल्म का निर्देशन क्रिस्टोफर मैक्वैरी द्वारा किया जाएगा। यह क्रिस्टोफर की तीसरी मिशन फिल्म होगी। मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की आठवी फिल्म का ऐलान भी किया जा चूका है। अभी इस फिल्म का टाइटल तय नहीं किया गया है। इस आठवी फिल्म के ईथन हंट और निर्देशक टॉम क्रूज़ और क्रिस्टोफर मैक्वैरी ही होंगे। 

Friday, 19 July 2019

Tom Cruise की फिल्म Top Gun: Maverick का ट्रेलर

Wednesday, 16 January 2019

क्रिस्टोफर मैकक्वारी (Christopher McQuarrie) ही निर्देशित करेंगे मिशन: इम्पॉसिबल (Mission: Impossible) ७ और ८


वैरायटी की खबर है कि टॉम क्रूज की मिशन: इम्पॉसिबल सीरीज की दो सीक्वल फिल्मे बनाई जाएंगी। सीरीज की निर्माता पैरामाउंट पिक्चर्स ने, मिशन:इम्पॉसिबल ७ और ८ के निर्देशन का जिम्मा निर्देशक क्रिस्टोफर मैकक्वारी को सौंप दिया है।

क्रिस्टोफर मैकक्वारी ने ही, टॉम क्रूज के एजेंट एथन हंट के पांचवे और छठे मिशन रोग नेशन और फॉलआउट का निर्देशन किया था। इन दोनों ही फिल्मों को बड़ी सफलता मिली थी।

छठी मिशन इम्पॉसिबल फिल्म फॉलआउट ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ८०० मिलियन डॉलर का कारोबार किया था। फॉलआउट को सर्वश्रेष्ठ इम्पॉसिबल फिल्म माना जाता है। मिशन: इम्पॉसिबल फॉलआउट को, २०१९ के क्रिटिक चॉइस अवार्ड्स में बेस्ट एक्शन मूवी से सम्मानित किया गया था। 


मैकक्वारी और टॉम क्रूज के पेशेवर सम्बन्ध काफी पुराने हैं। मैकक्वारी ने, टॉम क्रूज की वलकीरी, एज ऑफ़ टुमारो, द मम्मी और टॉप गन: मेवरिक जैसी फिल्मों को लिखा था। उन्होंने टॉम के कहने से ही जैक रीचर फिल्म का निर्देशन किया था।

पैरामाउंट पिक्चर्स, मिशन इम्पॉसिबल सीरीज और टॉम क्रूज से मैकक्वारी के गहरे संबंधों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मैकक्वारी को, डीसी एक्सटेंडेड यूनिवर्स ने अपने तमाम सुपर हीरो में से किसी को भी लेकर एक सुपरहीरो फिल्म बनाने का प्रस्ताव किया था।  लेकिन, मैकक्वारी ने इसे नकार दिया था।

मिशन: इम्पॉसिबल  सीरीज की अगली सीक्वल फ़िल्में २०२१ और २०२२ में रिलीज़ होंगी। 



बनेगी इंडियन २   - क्लिक करें 

Saturday, 1 September 2018

भाईजान चीन में साबित नहीं हुए सुल्तान

पहले आमिर खान और फिर इरफ़ान खान की फिल्मों दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार तथा हिंदी मीडियम की सफलता के बाद, सलमान खान ने भी खुद को चीन का सुलतान साबित करने का बीड़ा उठाया था।

उनकी चीन में रिलीज़ पिछली फिल्म बजरंगी भाईजान को सफलता मिली थी।

इसलिए, सलमान खान को उम्मीद थी कि आम आदमी के संघर्ष को पसंद करने वाला चीन, उनकी एक युवक के पहलवान बनने और ओलंपिक्स का स्वर्ण जीतने की कहानी सुल्तान को पसंद करेगा।

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुलतान साबित होगी।

परन्तु, सलमान खान चीनी बॉक्स ऑफिस के सुल्तान नहीं साबित हो सके।

दंगल की सफलता को देखते हुए, सुल्तान की सफलता भी सुनिश्चित सी लग रही थी। इस फिल्म को ३६,४७४ शो में दिखाया जा रहा था।

लेकिन, फिल्म का कारोबार निराशाजनक रहा।

सुल्तान, बॉक्स ऑफिस पर बेहद मामूली ९.४० लाख डॉलर यानि ६.६६ करोड़ रुपये की ही ओपनिंग ले सकी।

यह इस लिहाज़ से भी खराब थी कि सलमान खान की पिछली रिलीज़ फिल्म बजरंगी भाईजान ने २.२५ मिलियन डॉलर यानि १५.९५ करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। वह भी तब, जब बजरंगी भाईजान सिर्फ १९, ९८२ शो में ही दिखाई जा रही थी।


वहीँ, चीनी दर्शकों को हॉलीवुड फिल्म, टॉम क्रूज की मिशन: इम्पॉसिबल फॉल आउट ने मोह लिया। 

फिल्म ने पहले दिन २८ मिलियन डॉलर यानि १९ करोड़ का भारी कारोबार किया है।

इस प्रकार से फॉल आउट ने पूरी दुनिया में अपने झंडे गाड़ दिए हैं।  


देओलों पर छाया स्त्री का हॉरर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday, 26 July 2018

क्या बॉक्स ऑफिस पर रोग नेशन का रिकॉर्ड तोड़ पायेगी फॉलआउट ?


आईएमएफ का मिशन: इम्पॉसिबल फेल हो चुका है।  सोलोमन लेन चंगुल से भाग निकला है।  आईएमएफ के साथ साथ ईथन हंट की भी काफी बदनामी हो रही है। अब उसे अपने दूसरी साथियों के साथ सोलोमन को पकड़ना ही होगा।

यह कहानी मिशन : इम्पॉसिबल फॉल आउट  की है।

यह फिल्म कल पूरे हिंदुस्तान में रिलीज़ हो रही है।

सच कहा जाए तो मिशन इम्पॉसिबल फॉलआउट के ईथन हंट यानि टॉम क्रूज के लिए हिंदुस्तान का बॉक्स ऑफिस पूरी तरह से खुला हुआ है। कोई भी बड़ी हिंदी फिल्म कल रिलीज़ नहीं हो रही है।

अमूमन, भारत में टॉम क्रूज की फ़िल्में सफल होती रही हैं। टॉप गन, द कलर ऑफ़ मनी, रेन मैन, अ फ्यू गुड मैन, आईज वाइड शट, वैनिला स्काई, माइनॉरिटी रिपोर्ट, द लास्ट समुराई, वॉर ऑफ़ द वर्ल्डस, ट्रॉपिक थंडर, वालकीरी, नाइट एंड डे, जैक रीचर, एज ऑफ़ टुमारो और द मम्मी के अलावा मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की अब तक की पांच फ़िल्में इसका प्रमाण हैं कि टॉम क्रूज भारतीय दर्शकों का चहेता है।

उनकी हर इम्पॉसिबल फिल्म में इम्पॉसिबल स्टंट होते हैं, लेकिन हिंदी फिल्म दर्शक इन्हे पॉसिबल समझ कर देखता है।

"यही कारण है कि मिशन: इम्पॉसिबल सीरीज की अब तक की पांच फिल्मों ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को अपनी ओर खींचा है।  इस सीरीज की फिल्मों में, मिशन इम्पॉसिबल (१९९६) ने भारत में ७.४८ करोड़, मिशन इम्पॉसिबल २ (२०००) ने १४.८३ करोड़, मिशन इम्पॉसिबल ३ (२००६) ने २२.७२ करोड़, मिशन इम्पॉसिबल घोस्ट प्रोटोकॉल (२०११) ने ११ करोड़ और मिशन इम्पॉसिबल रोग नेशन (२०१५) ने ७७.४८ करोड़ का कारोबार कर डाला था।"

इसलिए उम्मीद की जाती है कि मिशन : इम्पॉसिबल की यह छठा मिशन भारत में सफल होगा।

क्या मिशन इम्पॉसिबल फॉलआउट पिछली मिशन इम्पॉसिबल फिल्म रोग नेशन का ७७.४८ करोड़ के कारोबार का रिकॉर्ड तोड़ पायेगी ?

फॉलआउट के निर्देशक क्रिस्टोफर मैकक़्वेरी हैं। मैकक़्वेरी लगातार दो मिशन फिल्मों का निर्देशन करने वाले इकलौते निर्देशक है।

तो क्या हिंदी दर्शक तैयार हैं टॉम क्रूज के साथ हेनरी केविल, सिमोन पेग, रेबेका फर्गूसन, विंग रहमस, एंजेला बेसेट, मिशेल मोनाघन, एलेक बलवीन और वेस बेंटले का स्वागत करने के लिए!


सिर्फ नाच और कूद के सहारे नवाबजादे  ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday, 16 May 2018

फॉलआउट के ईथन हंट का मिशन ज्यादा खतरनाक है

पैरामाउंट पिक्चर्स और स्काईडांस की बहुप्रतीक्षित फिल्म मिशन: इम्पॉसिबल फॉलआउट का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। इस फिल्म के लेखक- निर्देशक क्रिस्टोफर मैकक्वरी दूसरी बार किसी मिशन: इम्पॉसिबल फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। वह ऐसे इकलौते निर्देशक हैं, जो दूसरी मिशन: इम्पॉसिबल फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। क्रिस्टोफर ने पिछली फिल्म मिशन: इम्पॉसिबल रोग नेशन (२०१५) का निर्देशन भी किया था। इम्पॉसिबल मिशन फ़ोर्स (एमआईऍफ़) का मिशन बुरी तरह से असफल हो जाता है। अब दुनिया को इसका खामियाजा भुगतना ही होगा। ऐसे ईथन हंट को दुनिया को होने वाले नुकसान से बचाना है। बेशक वह इसे पूरा कर पायेगा। लेकिन, उसे इसमे काफी कठिनाइयाँ आनी ही हैं। इस छठे मिशन में मिशेल मोनाघन (जूलिया मीड-हंट) और सिमोन पेग (बेंजामिन बेंजी डन) अपने किरदार में होंगे ही, हेनरी काविल (अगस्त वॉकर) और एंजेला बेसेट के नए किरदार भी जोड़े गए हैं। फिल्म में सीन हैरिस के खल किरदार के साथ केविल का किरदार भी ईथन हंट का विरोधी है। टॉम क्रूज़ के ईथन हंट की के अलावा विंग र्हमेस, वनेसा किर्बी, एलेक बाल्डविन, वेस बेंटले और फ्रेडेरिक श्मिट की अहम् भूमिकाओं वाली फिल्म मिशन: इम्पॉसिबल फॉलआउट २७ जुलाई को प्रदर्शित हो रही है। ऊपर देखिये फिल्म का ट्रेलर -  


रेस ३ का ट्रेलर  - देखने के लिए क्लिक करें 

Wednesday, 2 November 2016

सीक्वल जो एज ऑफ़ टुमारो का प्रीकुएल भी होगी!

टॉम क्रूज़ और एमिली ब्लंट की २०१४ में रिलीज़ फिल्म 'एज ऑफ़ टुमारो' को इसकी टैग लाइन लिव. डाई. रिपीट से ज्यादा पहचान मिली थी, ने बॉक्स ऑफिस पर ३७० मिलियन डॉलर से अधिक का कारोबार किया था। हालाँकि, एज ऑफ़ टुमारो ने अपनी लागत १७८ मिलियन डॉलर के मुक़ाबले ख़ास बिज़नस नहीं किया था।  खुद अभिनेता टॉम क्रूज़ भी फिल्म के सीक्वल के पक्ष में नहीं थे।  लेकिन, इस फिल्म ने विज्ञानं फंतासी फिल्म के दर्शकों का दिल जीत लिया था। अब इस फिल्म का सीक्वल बनाये जाने की खबर है।  एज ऑफ़ टुमारो का सीक्वल फिल्म के नायक टॉम क्रूज़ के आईडिया पर ही है।  एज ऑफ़ टुमारो का डायरेक्शन डॉग लीमन ही करेंगे।  वार्नर ब्रदर्स के इस सीक्वल को विज्ञान फंतासी फिल्म का गेम चेंजर बताया जा रहा है।  इस सीक्वल फिल्म को एज ऑफ़ टुमारो का प्रीकुएल भी बताया जा रहा है।  डॉग का दावा है कि इस फिल्म की कहानी पहली फिल्म की कहानी से अधिक प्रभावशाली है।  इस फिल्म में एक्शन और साइंस फिक्शन की कुछ ऎसी मिक्सिंग की जाएगी कि आगे बनाने वाली फिल्मों के लिए यह उदाहरण फिल्म बन जाएगी।  फिलहाल, अभी इस फिल्म की रिलीज़ डेट तय नहीं हुई है।  इसलिए, फिल्म की अन्य सूचनाओं का ही मज़ा उठाना होगा।  


Saturday, 24 September 2016

छटी बार मिशन इम्पॉसिबल को पॉसिबल बनायेंगे टॉम क्रूज़

मिशन :इम्पॉसिबल के प्रशंसकों के लिए बढ़िया खबर है।  इस फिल्म का छठा भाग बनाया जायेगा।  ईथन हंट एक बार फिर रूपहले परदे पर अपने साहसिक कारनामे दिखायेगा।  दो साल बाद, अभिनेता टॉम क्रूज़ फिर से ईथन हंट का चोला ओढ़े नज़र आएंगे।  छठे  मिशन : इम्पॉसिबल का ऐलान तो काफी पहले हो जाता।  लेकिन, स्काईडांस और  पैरामाउंट पिक्चर्स के बीच प्रॉफिट के बंटवारे को लेकर पेंच फंसा था।  लेकिन, अब सब सुलझा लिया गया है।  एमआई ६ की शूटिंग जनवरी २०१७ से शुरू हो जानी चाहिए थी।  पर अब यह बसंत से फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।  क्रिस्टोफर मैकुअरी इस फिल्म की स्क्रिप्ट भी लिख रहे हैं और निर्देशन भी करेंगे।  मिशन :इम्पॉसिबल फ्रैंचाइज़ी की फिल्मों की खासियत रही है कि इसकी हर फिल्म पहली से बेहतर बनती जाती है।  ऐसे में मिशन : इम्पॉसिबल रोग नेशन के लेखक- निर्देशक क्रिस्टोफर मैकुअरी की ज़िम्मेदारी बढ़ जाती है कि वह छठे मिशन :इम्पॉसिबल को टॉम क्रूज़ के साथ ज़्यादा बेहतर पॉसिबल करें।

Saturday, 19 March 2016

द ममी में टॉम क्रूज़ के साथ एनाबेली वॉलिस

द मंमी फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म द मंमी: तुंब ऑफ़ द ड्रैगन एम्परर २००८ में रिलीज़ हुई थी।  उसी समय द मंमी सीरीज की चौथी फिल्म का ऐलान किया गया था।  लेकिन, बाद में इस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया गया।  २०१२ में यूनिवर्सल स्टूडियोज ने द मंमी सीरीज को रिबूट करने का फैसला किया।  फिलहाल, रिबूट फिल्म को टाइटल नहीं दिया गया है।  लेकिन, यूनिवर्सल स्टूडियोज ने फिल्म को ९ जून २०१७ को रिलीज़ करने का ऐलान ज़रूर कर दिया है।  यह फिल्म आज के दिनों की कहानी होगी। जबकि, पहले की ब्रेंडन फ़्रेज़र अभिनीत फ़िल्में पीरियड ड्रामा हुआ करती थी। यह फिल्म बहुत कुछ २०१४ की ड्रैकुला अनटोल्ड की तरह की कहानी वाली होंगी।  इस फिल्म में टॉम क्रूज़ स्पेशल फ़ोर्स के सिपाही की मुख्य भूमिका में होंगे।  सोफ़िया बौटला टाइटल करैक्टर में नज़र आएंगी।  यह पहला मौका होगा, जब यूनिवर्सल की किसी फिल्म का टाइटल किरदार कोई महिला कर रही होगी।  अब खबर यह है कि रिबूट फिल्म में टॉम क्रूज की नायिका एनाबेली वालिस होंगी। एनाबेली वालिस का किरदार पुरातत्ववेत्ता का है।  अफवाह यह भी है कि फिल्म की कहानी इराक में नेवी सील्स के ऑपरेशन की पृष्ठभूमि पर है।  इस फिल्म के निर्देशक अलेक्स कुर्त्ज़मैन होंगे।