मिशन :इम्पॉसिबल के प्रशंसकों के लिए बढ़िया खबर है। इस फिल्म का छठा भाग बनाया जायेगा। ईथन हंट एक बार फिर रूपहले परदे पर अपने साहसिक कारनामे दिखायेगा। दो साल बाद, अभिनेता टॉम क्रूज़ फिर से ईथन हंट का चोला ओढ़े नज़र आएंगे। छठे मिशन : इम्पॉसिबल का ऐलान तो काफी पहले हो जाता। लेकिन, स्काईडांस और पैरामाउंट पिक्चर्स के बीच प्रॉफिट के बंटवारे को लेकर पेंच फंसा था। लेकिन, अब सब सुलझा लिया गया है। एमआई ६ की शूटिंग जनवरी २०१७ से शुरू हो जानी चाहिए थी। पर अब यह बसंत से फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। क्रिस्टोफर मैकुअरी इस फिल्म की स्क्रिप्ट भी लिख रहे हैं और निर्देशन भी करेंगे। मिशन :इम्पॉसिबल फ्रैंचाइज़ी की फिल्मों की खासियत रही है कि इसकी हर फिल्म पहली से बेहतर बनती जाती है। ऐसे में मिशन : इम्पॉसिबल रोग नेशन के लेखक- निर्देशक क्रिस्टोफर मैकुअरी की ज़िम्मेदारी बढ़ जाती है कि वह छठे मिशन :इम्पॉसिबल को टॉम क्रूज़ के साथ ज़्यादा बेहतर पॉसिबल करें।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 24 September 2016
छटी बार मिशन इम्पॉसिबल को पॉसिबल बनायेंगे टॉम क्रूज़
Labels:
Hollywood,
Tom Criuise
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment