डिज्नी की एनिमेटेड एडवेंचर फिल्म मोआना बड़ी तेज़ी से रिलीज़ की तैयारी पर है। इस फिल्म से ड्वेन जॉनसन को डेमी गॉड मोई के किरदार से जोड़ कर दर्शकों में थ्रिल पैदा कर दिया है। एक आकर्षक महिला मोआना समुद्र पार एक काल्पनिक द्वीप की खोज करने निकल पड़ती है। मोआना नाविकों के मुखिया की खूबसूरत बेटी है वह नौका चालन में माहिर है। उसका पिता नहीं चाहता कि मोआना इस प्रकार की यात्रा पर निकले। मगर वह जिद्द कर के निकल पड़ती है। इस यात्रा में उसके साथ मोई है। इस फिल्म में, जहाँ मोई को आवाज़ ड्वेन जॉनसन ने दी है, वही मोआना को हवाई की नवोदित औली'ल क्रेवल्हो ने दी है। इस फिल्म से एलन तुदिक, जेमैने क्लेमेंट, निकोल शेरजिंगर, तैमुरा मोर्रिसों और रेचल हाउस जैसे नाम अपनी आवाज़ों से आ जुड़े हैं। लिटिल मरमेड और अलादीन जैसी फिल्मों की निर्देशक जोड़ी रॉन क्लेमेंट्स और जॉन मस्कर ने मोआना का निर्देशन किया है। मोआना की खासियत इसका संगीत है। फिल्म से मार्क मन्सिना, ओपेटिया फ़ॉ'ई और लिन-मनुएल मिरांडा जैसे संगीतकारों के नाम जुड़े हो तो उम्मीद कुछ ज्यादा बढ़ जाती हैं। यह फिल्म २३ नवम्बर को रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 17 September 2016
डेमी गॉड को ड्वेन जॉनसन की आवाज़
Labels:
Dwayne Johnson,
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment